backup og meta

Zinc sulfate : जिंक सल्फेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 21/08/2020

Zinc sulfate : जिंक सल्फेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

जिंक सल्फेट (Zinc sulfate) क्या है?

दवा का नाम और केटेगरी

जिंक सल्फेट (Zinc sulfate) टैबलेट है। शरीर में हुए पौष्टिक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए इसका सेवन किया जाता है।

ओटीसी (OTC) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग

जिंक सल्फेट (Zinc sulfate) टैबलेट एक OTC दवा है। लेकिन, हेल्थ एक्सपर्ट के सलाह अनुसार किसी भी दवा का सेवन करना सेहत के लिए लाभकारी होता है।

एक्टिव इंग्रिडेंट

इस दवा में एक्वीअस (Aqueous) कम्पाउंड होता है।

विशिष्ट उपयोग

जिंक सल्फेट (Zinc sulfate) टैबलेट बॉडी में जिंक की कमी को पूर्ति करने का कार्य करता है।

दवा का उपयोग

जिंक सल्फेट का उपयोग करना सेहत के लिए जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए इससे होने वाले फायदे के साथ-साथ इससे होने वाली हानियों को भी पूरी तरह से समझना चाहिए। इस्तेमाल से पहले एक बार जरूर डॉक्टर की सलाह लें। 

और पढ़ें: Nitrocontin 2.6 mg : नाईट्रोकॉन्टिन 2.6 एमजी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

शरीर के टिशू के विकास में जिंक की अहम भूमिका होती है। जिंक सल्फेट बॉडी में जिंक की कमी पूरा करने का कार्य करती है।

इस्तेमाल के लिए निर्देश

  • जिंक सल्फेट (Zinc sulfate) टैबलेट को डॉक्टर के निर्देशानुसार लें।
  • इस दवा को लेते समय लेबल पर लिखे सभी निर्देशों का पालन करें। यह सुनिश्चित करें कि दवा की सही मात्रा निर्धारित अवधि के लिए ही ली जाए।
  • इसका सेवन कब करना है, इसकी जानकारी डॉक्टर से अवश्य लें।
  • इस दवा का उपयोग बिना डॉक्टरी सलाह के अचानक बंद नहीं किया जाना चाहिए।

और पढ़ें: Eliwel Tablet : एलिवेल टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सावधानी और चेतावनी

किन-किन बातों का रखें ध्यान?

  • अगर किसी तरह के घरेलू नुस्खों या बिना डॉक्टर की देख-रेख में काउंटर पर मिलने वाली दवाईयों का सेवन कर रहें तो अपने डॉक्टर से इसकी जानकारी साझा करें।
  • आपको जिंक सल्फेट या अन्य एक्टिव या इनएक्टिव दवाओं से किसी तरह की एलर्जी है।
  • अगर आपको किसी तरह की कोई बीमारी, मेडिकल प्रॉब्लम है।
  •  अगर आपके शरीर में कॉपर की कमी है तो दवाई को देने से पहले अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें।

इस दवा को हाई कैल्शियम या फास्फोरस फूड के साथ लेने से बचना चाहिए, क्योंकि यह आपके शरीर में जिंक सल्फेट को अवशोषित करने में परेशानी का कारण बन सकता है। हाई कैल्शियम या फास्फोरस में दूध, पनीर, दही, आइसक्रीम, सूखे बीन्स या मटर, दाल, नट्स, पीनट बटर, बीयर, कोला शीतल पेय और गर्म कोको जैसी चीजें शामिल हैं।

प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान जिंक सल्फेट (zinc sulfate) लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसके इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें। यूएस फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, प्रेग्नेंसी में जिंक सल्फेट का इस्तेमाल करना जोखिम की C कैटेगरी में आता है।

एफडीए गर्भावस्था जोखिम श्रेणी:

A = कोई जोखिम नहीं

B = कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं

C = कुछ जोखिम हो सकते हैं

D = जोखिम के सकारात्मक प्रमाण हैं

X = निषेध 

N = कोई जानकारी नहीं

साइड इफेक्ट्स

जिंक सल्फेट (zinc sulfate) के क्या साइड इफेक्ट हो सकते हैं?

अगर आपको जिंक सल्फेट का इस्तेमाल करने के बाद किसी भी तरह की एलर्जी जैसेः हीव्स, सांस लेने में तकलीफ, चेहरे, होंठ, जीभ या गले की सूजन होती है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे।

इस तरह के आम दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं:

  • जी मिचलाना
  • पेट की खराबी
  • गले में दर्द या घाव
  • ठंड के साथ बुखार आना
  • इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें।

    और पढ़ें: क्या स्तनपान के दौरान दवाएं लेना सुरक्षित है?

    रिएक्शन

    कुछ दवाओं के साथ इसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। अगर आप पहले से ही किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें। साथ ही अगर किसी तरह के घरेलू नुस्खें या बिना डॉक्टर की देख-रेख में काउंटर पर मिलने वाली दवाइयों का सेवन कर रहें तो अपने डॉक्टर से इसकी जानकारी साझा करें। बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी तरह की दवा का सेवन का डोज कम या ज्यादा ना करें और ना ही किसी दवा का सेवन पूरी तरह से बंद करें। यह दवा दूसरी दवाओं के एब्जॉर्प्शन को कम कर सकती है। जिनमें शामिल हैं डॉक्सीसाइक्लिन, मिनोसाइक्लिन, एलेंड्रोनेट, सिप्रोफ्लोक्सासिन, लेवोफ्लॉक्सासिन।

    और पढ़ें : मेफ्टल फोर्टे क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ जिंक सल्फेट (zinc sulfate) का इस्तेमाल किया जा सकता है?

    अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ जिंक सल्फेट का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।

    जिंक सल्फेट (zinc sulfate) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

    जिंक सल्फेट (zinc sulfate) आपकी स्वास्थ्य की स्थिति के अनुसार काम करता है। कई मामलों में यह दवा घातक भी साबित हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि इसके इस्तेमाल से पहले अपने स्वास्थ्य की मौजूदा स्थिति के बारे में डॉक्टर को बताएं।

    डोसेज

    नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

    जिंक सल्फेट (zinc sulfate) कैसे उपलब्ध है?

    जिंक सल्फेट निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:

    टैबलेट

    इंजेक्शन

    इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करना चाहिए?

    इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाएं।

    क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?

    अगर जिंक सल्फेट की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।

    स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके

    • इस टैबलेट को अतिरिक्त गर्मी और प्रकाश से बचाएं। सुरक्षा के लिए इस टैबलेट को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। दवा को कमरे के तापमान पर स्टोर करें।
    • दवा की एक्सपायरी हो जाने पर इस टैबलेट का उपयोग न करें। टैबलेट को डिस्पोज करने के बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए। इसे टॉयलेट में फ्लश न करें।

    उपलब्ध खुराक

    जिंक सल्फेट (Zinc sulfate) या किसी भी दवा का सेवन अपनी इच्छा अनुसार न करें। बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए डॉक्टर से सलाह लें और फिर दवा का सेवन करें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 21/08/2020

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement