backup og meta

Artemether + Lumefantrine : आर्टमेथर+ल्यूमफैंट्रिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Mayank Khandelwal


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 19/12/2019

Artemether + Lumefantrine : आर्टमेथर+ल्यूमफैंट्रिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

उपयोग

आर्टमेथर+ल्यूमफैंट्रिन (Artemether + Lumefantrine) का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?

आर्टमेथर+ल्यूमफैंट्रिन का उपयोग आमतौर पर मलेरिया के इलाज के लिए किया जाता है।

मुझे आर्टमेथर+ल्यूमफैंट्रिन (Artemether + Lumefantrine) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

अपने डॉक्टर के निर्देश के अनुसार ही दवा का उपयोग करें और सभी बातों का पालन करें। दवा के पैकेज पर दी गई जानकारियों को ध्यान से पढ़ें।

अधिक से अधिक लाभ पाने के लिए दवा की एक भी खुराक लेना न भूलें।

भले ही आप ठीक महसूस करें लेकिन, जब तक डॉक्टर आपको मना न करें अपनी दवाएं समय पर लेते रहें।

दवा को खाने के साथ लें।

टेबलेट को पीसकर, एक या दो चम्मच (पांच या 10 एमएल) पानी के साथ मिलाकर भी ले सकते हैं।

यदि दवा लेने के एक घंटे के अंदर आप उसे उगल देते हैं, तो दवा की एक और खुराक लें और यदि उसे भी उगल देते हैं, तो इस स्थिति में अपने डॉक्टर को बताएं।

इस दवा को लेने के दौरान अगर आप खाना नहीं खा पा रहे हैं, तो अपने डॉक्टर से बात करें।

मैं आर्टमेथर+ल्यूमफैंट्रिन (Artemether + Lumefantrine) को कैसे स्टोर करूं?

आर्टमेथर+ल्यूमफैंट्रिन के अलग-अलग ब्रांड हैं, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। इस दवा को हमेशा रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर करें। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में न रखें। आर्टमेथर+ल्यूमफैंट्रिन का इस्तेमाल करने से पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ना चाहिए। अगर फिर भी कोई समस्या आती है तो अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। अगर यह एक्सपायर हो चुकी है, तो इसका इस्तेमाल न करें। आर्टमेथर+ल्यूमफैंट्रिन को बाथरूम या ठंडी जगह में नहीं रखना चाहिए। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना है।

दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे न ही टॉयलेट में फ्लश करें और न ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से परामर्श करें।

सावधानियां और चेतावनी

यह भी पढ़ें : 10 रविवार के 10 मिनट कर सकते हैं डेंगू का सफाया

आर्टमेथर+ल्यूमफैंट्रिन का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

अपने डॉक्टर को बताएं, अगर:

  • आपको आर्टमेथर+ल्यूमफैंट्रिन से या उसके किसी भी तत्व से एलर्जी है।
  • यदि आपको इस तरह की किसी भी दवा, अन्य दवाओं, खाद्य पदार्थों या अन्य चीजों से एलर्जी है। अपने डॉक्टर को एलर्जी और उसके लक्षण भी बताएं, जैसे-दाने, पित्ती, खुजली, सांस लेने में कठिनाई, खरखराहट, खांसी, चेहरे, होंठ, जीभ या गले की सूजन या कोई अन्य संकेत।
  • शरीर में पोटैशियम या मैग्नीशियम का कम स्तर।
  • यदि आपको कभी लॉन्ग QT सिंड्रोम की समस्या रही है या हार्ट बीट के असामान्य लक्षण दिखें।
  • अगर परिवार के किसी भी सदस्य को ईसीजी के दौरान लॉन्ग QT सिंड्रोम की समस्या रही हो जिसकी वजह से उसकी अचानक मृत्यु हुई हो।
  • अगर आपको हृदय संबंधित कोई समस्या है।
  • आपको हाल ही में दिल का दौरा पड़ा हो।
  • यदि आप इनमें से कोई भी दवा ले रहे हैं जैसे-ऐमिट्रिप्टिलाइन (Amitriptyline), कार्बामाजेपीन (carbamazepine), क्लोमीप्रैमाइन (clomipramine), फ्लेकेनीड (flecainide), इमीप्रामाइन (imipramine), फिनाइटोइन (phenytoin), रिफैम्पिन (rifampin) या सेंट जॉन वर्ट (एक प्रकार का औषधीय पौधा)।
  • यदि आप कोई ऐसी दवाएं ले रहे हैं जिससे दिल की धड़कन असामान्य हो सकती है (जैसे लॉन्ग QT सिंड्रोम)। कई दवाएं हैं जिनके सेवन से ऐसा होता है। अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से इस बारे में पूछें।

अगर आप हलोफैंट्रिन (halofantrine) ले रहे हैं या आर्टमेथर+ल्यूमफैंट्रिन को लेने के एक महीने के अंदर हलोफैंट्रिन का सेवन किया हो।

क्या गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान आर्टमेथर+ल्यूमफैंट्रिन का इस्तेमाल सुरक्षित है?

अभी तक पर्याप्त अध्ययन प्राप्त नहीं हैं कि गर्भावस्था के दौरान या स्तनपान के दौरान आर्टमेथर+ल्यूमफैंट्रिन का उपयोग करना कितना सुरक्षित है। इस दवा को लेने से पहले उससे होने वाले लाभों और साइड इफेक्ट्स के बारे में हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श करें। आर्टमेथर+ल्यूमफैंट्रिन अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) के अनुसार जोखिम श्रेणी ‘सी’ के अंतर्गत आती है। एफडीए के द्वारा निर्धारित गर्भावस्था जोखिम श्रेणी :

A= कोई जोखिम नहीं

B= कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं

C= कुछ जोखिम हो सकते हैं

D= जोखिम के सकारात्मक सबूत

X= विरोधाभाषी

N= अज्ञात

जानिए इसके साइड इफेक्ट्स

यह भी पढ़ें: इन आसान तरीकों से करें डेंगू से बचाव

आर्टमेथर+ल्यूमफैंट्रिन के दुष्प्रभाव क्या हैं?

आर्टमेथर+ल्यूमफैंट्रिन लेते समय निम्नलिखित में से कोई भी दुष्प्रभाव होने पर तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें:

सामान्य दुष्प्रभाव

  • पेट में या पेट के निचले हिस्से में दर्द
  • ठंड लगना
  • खांसी
  • दिल की धड़कन या नाड़ी का तेज या अनियमित होना
  • बुखार
  • सिरदर्द
  • मांसपेशियाें में दर्द
  • स्किन का पीला पड़ना
  • पेट के ऊपरी हिस्से में या पेट में दर्द
  • गले में खराश होना
  • नाक का भरा हुआ लगना या नाक से पानी बहना
  • सांस लेने में तकलीफ होना
  • असामान्य रक्तस्राव या चोट
  • असामान्य थकान या कमजोरी

कभी-कभी दिखने वाले दुष्प्रभाव

  • पस बनना
  • पेट गड़बड़ होना या पेट में एसिड बनना
  • डकार
  • काले रंग का स्टूल पास होना
  • मूत्राशय (bladder) में दर्द
  • यूरिन में ब्लड आना
  • सुनने में परेशानी
  • सीने में दर्द
  • यूरिन का कलर असामान्य होना
  • बलगम वाली खांसी आना
  • यूरिन कम होना
  • दस्त
  • यूरिन पास होने के दौरान दर्द या जलन महसूस होना
  • सांस लेने में कठिनाई
  • निगलने में कठिनाई
  • सिर चकराना
  • मुंह का ड्राई होना
  • कान का भरा हुआ लगना
  • कान का बहना
  • कान में दर्द
  • बार-बार टॉयलेट जाने की इच्छा होना
  • बेचैनी या बीमारी महसूस करना
  • सीने में जलन
  • प्यास ज्यादा लगना
  • खट्टी डकार
  • जोड़ों का दर्द
  • भूख में कमी
  • पीठ के निचले हिस्से या साइड में दर्द
  • मनोदशा में बदलाव आना
  • मांसपेशियों में दर्द या ऐंठन
  • नाक बंद होना
  • उलटी या मितली
  • सांस लेने के दौरान आवाज आना
  • हाथ, पैर या होंठों में सुन्नपन या झुनझुनी लगना
  • पानी भरे हुए लाल चकत्ते, पीले रंग के या मवाद भरे छाले
  • कंपकपाहट
  • सांस लेने में तकलीफ
  • छींक आना
  • होंठ या मुंह में छाले, घाव या सफेद धब्बे
  • पेट-दर्द, पेट का गड़बड़ होना
  • पसीना आना
  • ग्रंथियों का सूजना
  • संक्रमित जगह में सूजन या लालिमा
  • पीली या शहद के रंग की पपड़ी पड़ना
  • छाती में जकड़न
  • सोने में परेशानी

कुछ अज्ञात दुष्प्रभाव

चेहरे, पलकों, होंठ, जीभ, गले, हाथ, पैर, पैर के तलवे या यौन अंगों पर बड़ी पित्ती के सामान सूजन

आर्टमेथर+ल्यूमफैंट्रिन के कुछ दुष्प्रभाव ऐसे हैं जिनमें आमतौर पर चिकित्सीय देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है।हालांकि, आपके डॉक्टर इन दुष्प्रभावों को रोकने या कम करने के बारे में बता सकते हैं। अगर ये साइड इफेक्ट्स कई दिनों तक बने रहे या इनसे आपको ज्यादा परेशानी हो तो अपने डॉक्टर से इस बारे में तुरंत सलाह लें:

कुछ सामान्य लक्षण

  • हिलने डुलने में कठिनाई
  • कमजोरी महसूस होना
  • मांसपेशियों में दर्द या ऐंठन
  • मांसपेशियों में दर्द या अकड़न
  • नींद न आना
  • सोने में परेशानी आना
  • वजन घटना

कम दिखने वाले दुष्प्रभाव

  • पीठ दर्द
  • स्किन में जलन, खुजली, सुन्नपन्न, चुभन या झुनझुनी महसूस होना
  • आंखों में जलन/खुजली होना या आंखों में ड्राइनेस
  • कानों में लगातार एक अस्पष्ट शोर या गूंज सुनाई देना
  • स्टूल पास करने में कठिनाई
  • आंखों से अत्यधिक आंसू आना
  • चक्कर आना या सिर चकराना
  • ऐसा महसूस होना कि खुद आप या आपके आसपास की चीजें घूम रही हैं
  • बहरापन
  • पित्ती
  • त्वचा पर लालिमा आना
  • आंख, पलक या पलक की अंदरूनी परत में सूजन, दर्द या लालिमा लगना
  • चलने में अस्थिरता
  • हाथ, टांग या पैर में कंपन
  • हाथ या पैर का हिलना
  • अनियंत्रित आई मूवमेंट
  • मांसपेशियों के नियंत्रण या समन्वय में समस्या

हालांकि, दवा का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों में ये लक्षण नजर आए ऐसा जरूरी नहीं है। कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं, जिनके बारे में यहां पर नहीं बताया गया है। अगर आपको इससे होने वाले किसी भी तरह के साइड इफेक्ट को लेकर कोई सवाल है, तो आपने डॉक्टर से संपर्क करें।

इन जरूरी बातों को जानें

कौन-सी दवाएं आर्टमेथर+ल्यूमफैंट्रिन के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

आर्टमेथर+ल्यूमफैंट्रिन के साथ अन्य दवाओं का इस्तेमाल रिएक्ट कर सकता है। परिणामस्वरूप, मौजूदा स्थितियों के लिए प्रयोग की जा रही दवा के काम करने का तरीका बदल सकता है। किसी भी तरह के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको उन सभी दवाओं की एक लिस्ट रखनी चाहिए जिनका आप उपयोग कर रहे हैं (जिसमें डॉक्टर के पर्चे वाली दवाएं, गैर-पर्चे वाली दवाएं और हर्बल प्रोडक्ट्स शामिल हैं) और इसे अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को दिखाएं। सुरक्षा के लिए अपने डॉक्टर की स्वीकृति के बिना किसी-भी दवा को शुरू न करें, न ही दवा लेना बंद करें और न ही खुराक बदलें।

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ आर्टमेथर+ल्यूमफैंट्रिन का इस्तेमाल किया जा सकता है?

अगर भोजन या एल्कोहॉल के साथ आर्टमेथर+ल्यूमफैंट्रिन का सेवन कर रहें हैं तो अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताएं। कुछ मामलों में इसके परिणाम खतरनाक साबित हो सकते हैं।

आर्टमेथर+ल्यूमफैंट्रिन खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

आर्टमेथर+ल्यूमफैंट्रिन का इस्तेमाल सेहत के कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।

हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सीय सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।

और पढ़ें : Disodium hydrogen citrate : डाईसोडियम हाइड्रोजन साइट्रेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Mayank Khandelwal


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 19/12/2019

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement