backup og meta

Glycomet : ग्लाइकोमेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 31/08/2020

Glycomet : ग्लाइकोमेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

उपयोग

ग्लाइकोमेट (Glycomet) का उपयोग किसके लिए किया जाता है?

ग्लाइकोमेट (Glycomet) दवा का इस्तेमाल टाइप 2 डायबिटीज, हृदय से जुड़ी गंभीर बीमारी और पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम का उपचार करने के लिए प्रयोग किया जाता है। यह दवा शरीर में मौजूद खून में शुगर की संतुलित मात्रा के स्तर को बनाए रखने का काम करती है। साथ ही यह शरीर में इंसुलिन की संवेदनशीलता को बढ़ाता है, जिससे शरीर बड़ी मात्रा में ग्लूकोज को अवशोषित करने में सक्षम होती है।

ग्लाइकोमेट में मेटफोर्मिन (Metformin) का मिश्रण होता है। मेटफोर्मिन शरीर में शुगर की मात्रा कम करता है और इंसुलिन को बेहतर ढ़ग से काम करने में मदद करता है। 

ग्लाइकोमेट का उपयोगः

  •   टाइप 2 डायबिटीज
  •   पॉलीसिस्टिक ओविरियन सिंड्रोम
  •   शुगर
  •   डायबिटीज के कारण स्वास्थ्य को होने वाली स्थितियां (किडनी की क्षति, दिल का दौरा, अंधापन और स्ट्रोक)
  •   शरीर में कुल कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने के लिए
  •   पीसीओएस जैसी स्थितियों के उपचार

बताए गए निम्न लक्षणों के अलावा अन्य उपयोगों के लिए भी ग्लाइकोमेट निर्धारित की जा सकती है, अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

ग्लाइकोमेट (Glycomet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  •   ग्लाइकोमेट का सेवन रोगी के स्वास्थ्य की स्थिति की गंभीरता पर निर्भर करता है।
  •   दवा का उपयोग हमेशा डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक और अवधि के अनुसार ही करना चाहिए। इस्तेमाल करने के पहले दवा पर निर्देशित लेवल की जांच करनी चाहिए।
  •   अगर रोगी की स्थिति में कोई सुधार नहीं होता है या उसकी हालत ज्यादा खराब हो जाती है तो अपने चिकित्सक से जल्द से जल्द संपर्क करना चाहिए।
  •   अगर इसकी खुराक लेना भूल जाते हैं, खुराक लेने में देरी करते हैं या खुराक लेने के बाद उल्टी हो जाती है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।

मैं ग्लाइकोमेट (Glycomet) को कैसे स्टोर करूं?

ग्लाइकोमेट (Glycomet) के रख-रखाव के लिए निम्नलिखित सावधानियां बरतनी चाहिएः 

  •   मार्केट में ग्लाइकोमेट के अलग-अलग ब्रांड है जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं।
  •   इसे कमरे के तापमान पर स्टोर करना चाहिए।
  •   दवा को सीधे गर्मी या सूर्य के प्रकाश में आने से दूर रखें।
  •   फ्रिज में न रखें
  •   बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें
  •   बिना निर्देश के ग्लाइकोमेट को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें।
  •   एक्सपायर हो चुकी दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  •   बिना डॉक्टर के परामर्श के किसी अन्य दवा के साथ इसका इस्तेमाल न करें।
  •   जब भी ग्लाइकोमेट खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें।
  •   इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

और पढ़ेंः Hifenac P : हिफेनेक पी क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानियां

ग्लाइकोमेट (Glycomet) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

ग्लाइकोमेट (Glycomet) दवा का उपयोग करने से पहले इन स्थितियों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें अगरः

  •       अगर आपको पहले से ही कोई एलर्जी या किसी तरह की बीमारी है तो उसके बारे में अपने डॉक्टर को जानकारी दें। क्योंकि कुछ स्वास्थ्य परिस्थितियां आपको दवा के प्रति ज्यादा सवेंदनशील बना सकती हैं
  •       आपको ग्लाइकोमेट या इसमें शामिल किसी भी रसायन से एलर्जी होने पर
  •       अपनी सभी पुरानी दवाइयों के बारे में अपने चिकित्सक को बताएं
  •       यह केवल लक्षणों से अस्थायी राहत प्रदान करता है। किसी भी रोग का इलाज करने में यह मददगार नहीं होता।
  •       ग्लाइकोमेट का उपयोग करने के दौरान शराब का सेवन न करें
  •       दवा की खुराक लेने के बाद वाहन न चलाएं
  •       ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाएं इसका सेवन नहीं कर सकती हैं
  •       गुर्दे से जुड़ी गंभीर बीमारी होने पर
  •       कोई पुरानी बीमारी होने पर डॉक्टर को बताएं
  •       बिना डॉक्टर की सलाह के किसी दूसरे रोगी को इसकी खुराक न दें
  •       पैकेजिंग पर एक्सपायरी की जांच करें
  •       दवा के पैकेज पर लिखे लीफलेट को पढ़ें
  •       गर्भ नियंत्रण का इस्तेमाल करते हैं तो
  •       जब भी दवा का सेवन करें हमेशा अपने डॉक्टर के निर्देशों के अनुसार ही दवाइयों का सेवन करें।
  •       अगर आपकी स्थिती मैं कोई सुधार नहीं होता हैं या आपकी हालत और खराब हो रही हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें।
  •       कोई विटामिन, हर्बल सप्लीमेंट आदि लें रहे हैं तो इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को दें।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ग्लाइकोमेट (Glycomet) लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ग्लाइकोमेट का इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। अगर इस दौरान दवा की खुराक लेनी आवश्यक हो, तो अपने विशेषज्ञ या चिकित्सक की सलाह परामर्श लें। 

और पढ़ेंः Ibugesic Plus : इबूगेसिक प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

साइड इफेक्ट्स

ग्लाइकोमेट (Glycomet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

नीचे ग्लाइकोमेट के सेवन से होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभावों की लिस्ट है। जिसमें से कुछ अपने आप ही कुछ समय बाद ठीक हो जाते हैं, तो वहीं कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं। 

ग्लाइकोमेट के सामान्य साइड इफेक्ट्सः 

  •       दस्त
  •       चक्कर आना
  •       सिर दर्द
  •       उल्टी
  •       पेट में ऐंठन

ग्लाइकोमेट के दुर्लभ साइड इफेक्ट्सः 

  •       मांसपेशियों में कमजोरी
  •       पेट में दर्द
  •       मितली
  •       अनियमित धड़कन
  •       हाथ या पैर सुन्न होना
  •       हाइपोग्लाइसीमिया
  •       लैक्टिक एसिडोसिस
  •       बेचैनी
  •       थकान महसूस करना
  •       आंख, कान या नाक या मुंह में एलर्जी
  •       जोड़ों में सूजन
  • ग्लाइकोमेट के सेवन से होने वाली एलर्जीः

    •       त्वचा में खुजली
    •       चेहरे, होंठ, जीभ, या गले में सूजन
    •       सांसों की कमी
    •       बेहोशी

     इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आपको बताए गए दुष्प्रभावों में से कोई भी लक्षण नजर आए तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और इसका सेवन तुरंत रोक दे। 

    और पढ़ेंः Lactic Acid : लैक्टिक एसिड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    इंटरैक्शन

    कौन सी दवाएं ग्लाइकोमेट (Glycomet) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

    अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं, तो उसके साथ ग्लाइकोमेट इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जान लें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह की परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपकी दवा के असर को भी प्रभावित कर सकती है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।

    •    एल्कोहॉल (Alcohol)
    •   गैटीफ्लौक्सासिन (Gatifloxacin)
    •   एम्लोडीपिन (Amlodipine)
    •   एलो वेरा (Aloe Vera)
    •   एस्ट्राडिओल (Estradiol)
    •   आयोडीन कंट्रास्ट मीडिया (Iodinated Contrast Media)
    •   एस्पिरिन (Aspirin)
    •   गर्भनिरोधक गोलियां (contraceptive pills)
    •   आयरन की खुराक (Iron supplements)
    •   मनोविकार नाशक (Antipsychotics)
    •   सर्दी खांसी की दवा (Decongestants)
    •   सोडियम नाइट्राइट (Sodium Nitrite)
    •   इंसुलिन (Insulin)
    •   डायोक्सिन (Digoxin)
    •   रेनिटिडाइन (Ranitidine)
    •   कोलेजन पेप्टाइड (Collagen Peptide)
    •   एस्किटालोप्राम ऑक्सालेट (Escitalopram Oxalate)
    •   पैनक्रिएटिन (Pancreatin)
    •   प्रोप्रैनोलोल (Propranolol)
    •   पैरोक्सेटीन (Paroxetine)
    •   मेथील्प्रेड्निसोलोन (Methylprednisolone)
    •   बीटामेथासोन (Betamethasone)
    •   डेफ्लैज़कोर्ट (Deflazacort)

    क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ ग्लाइकोमेट (Glycomet) का इस्तेमाल किया जा सकता है?

    अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ ग्लाइकोमेट का सेवन किया जाए, तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।

    ग्लाइकोमेट (Glycomet) से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

    ग्लाइकोमेट का इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका उपयोग करने से पहले, अपने डॉक्टर को बताएं जैसेः 

    •   लिवर की बीमारी
    •   किडनी की बीमारी
    •   हृदय संबंधी रोग
    •   एलर्जी
    •   स्तनपान कराने से पहले डॉक्टर की सलाह लें
    •   प्रेग्नेंसी के दौरान इसका इस्तेमाल करने के लिए डॉक्टर की सलाह लें
    •   अपच से जुड़ी समस्या
    और पढ़ेंः Lamotrigine : लमोट्रिगिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    खुराक

    दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह पर नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें। 

    इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में क्या करना चाहिए?

    इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं। अगर ओवरडोज कुछ ही समय में लिया हो तो रोगी को तुरंत उल्टी करने का प्रयास करना चाहिए।

    क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?

    अगर ग्लाइकोमेट की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। 

    [mc4wp_form id=’183492″]

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

    डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


    Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 31/08/2020

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement