backup og meta

Zanocin: जेनॉसिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Mayank Khandelwal


Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 28/09/2020

Zanocin: जेनॉसिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

उपयोग

जेनॉसिन का उपयोग किसके लिए किया जाता है?

जेनॉसिन एंटीबायोटिक दवाओं की एक वर्ग है जिसे फ्लयूरोक्विनोलोन कहा जाता है। इसका इस्तेमाल संक्रमण पैदा करने वाले जीवाणुओं को खत्म करने के लिए किया है। इस दवा का इस्तेमाल निमोनिया सहित कुछ इंफेक्शन, ब्लैडर, प्रजनन अंगों और प्रोस्टेट (एक पुरुष प्रजनन ग्रंथि) के संक्रमणों के इलाज के लिए किया जाता है।

जेनॉसिन का उपयोग ब्रोंकाइटिस और यूरिन ट्रैक्ट में हुए संक्रमण के इलाज में भी होता है। हालांकि इसका उपयोग ब्रोंकाइटिस और कुछ प्रकार के यूरिन ट्रैक्ट के संक्रमण के इलाज के लिए नहीं किया जाना चाहिए। इस तरह के संक्रमण के लिए कई अन्य तरह के उपचार हैं।

जेनॉसिन का उपयोग कभी-कभी अन्य प्रकार के संक्रमण के इलाज के लिए भी किया जाता है, जिसमें लेगियोनिएरेस रोग (फेफड़ों का संक्रमण), सेक्स ट्रांसमिटेड डिजीज, हड्डियों और जोड़ों के संक्रमण और पेट और आंतों के संक्रमण शामिल हैं। जेनॉसिन का उपयोग एंथ्रेक्स या प्लेग (गंभीर संक्रमणों को रोकने के लिए भी किया जा सकता है), जो हवा में मौजूद कीटाणुओं के संक्रमण के कारण हो सकते हैं। जेनॉसिन का उपयोग कुछ रोगियों में दस्त के इलाज या रोकथाम के लिए भी किया जा सकता है। अपनी स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार जेनॉसिन का इस्तेमाल करने के लिए डॉक्टर से बातचीत करें।

मैं जेनॉसिन (Zanocin®) को कैसे इस्तेमाल करूं?

जेनॉसिन का इस्तेमाल खाने के साथ या खाने के बाद सप्ताह के 3 या 6 दिन में दो बार डॉक्टर के अनुसार लें। इस दवा का इस्तेमाल आपके इंफेक्शन के ट्रीटमेंट पर आधारित है। आपका डॉक्टर आपको बताएगा कि जेनॉसिन को कब तक लेना है? जेनॉसिन को रोजाना एक ही समय पर लें, अगर आप दिन में दो बार इस दवा का इस्तेमाल कर हर रहे हैं तो 12 घंटे के बाद ही दूसरी खुराक का सेवन करें।

 पर्चे पर दवा का इस्तेमाल कैसे करना है? इसके निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए डॉक्टर और फार्मासिस्ट से बातचीत करें और पूरी प्रक्रिया को समझने की कोशिश करें। कभी भी डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार दवा का इस्तेमाल कम या ज्यादा न करें।

जेनॉसिन का इस्तेमाल करने के दौरान रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी या अन्य लिक्विड का सेवन जरूर करें।

मैं जेनॉसिन (Zanocin® ) को कैसे स्टोर करूं?

जेनॉसिन के रखरखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। जेनॉसिन को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में जेनॉसिन के अलग-अलग ब्रांड हैं जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा- निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी जेनॉसिन खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

बिना निर्देश के जेनॉसिन को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

और पढ़ें : गले का इंफेक्शन कर रहा है परेशान तो करें लहसुन का उपयोग

सावधानियां

जेनॉसिन का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

जेनॉसिन का उपयोग करना सेहत के लिए जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए इससे होने वाले फायदे के साथ-साथ इससे होने वाली हानियों को भी पूरी तरह से समझना चाहिए।

जेनॉसिन आपके शरीर पर इस तरह का इफेक्ट कर रहा है जब तक इस बात की पूरी जानकारी ना मिल जाए तब तक कार या मशीन ना चलाएं। अगर आप इस तरह की किसी भी एक्टिविटी में हिस्सा लेते हैं तो पूरी तरह से सावधानी बरतें। जेनॉसिन का इस्तेमाल करने से आपको किसी तरह की एलर्जी या अन्य समस्याएं होती हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

इस दवा का इस्तेमाल करने के दौरान सूरज की रोशनी और अल्ट्रावायलेट रोशनी से बचने के लिए कपड़ा, धूप का चश्मा और सनस्क्रीम का इस्तेमाल करने की आवश्यकता है। जेनॉसिन का इस्तेमाल आपकी स्किन को सूरज की रोशनी और अल्ट्रावायलेट रोशनी के प्रति सेंसिटिव बना सकता है। यदि आपकी स्किन लाल हो जाती हो, सूजती हो या उस पर छाले हो जाते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

जेनॉसिन का इस्तेमाल करने से टेंडिनिटिस (टिशू की सूजन जो एक हड्डी को एक मांसपेशी से जोड़ते हैं) का खतरा बढ़ जाता है या टेंडन का टूटना (एक रेशेदार ऊतक का टूटना जो एक हड्डी को एक मांसपेशी से जोड़ता है) उसके उपचार के दौरान या उसके बाद होता है कई महीनों के बाद हो सकता है।

जेनॉसिन को लेने से तंत्रिका क्षति में परिवर्तन हो सकते हैं। बता दें कि यह लक्षण दवा का इस्तेमाल बंद करने के बाद भी रह सकते हैं।

जेनॉसिन लेने से आपका दिमाग या तंत्रिका तंत्र प्रभावित हो सकता है और इसके खतरनाक साइड इफेक्ट हो सकते हैं। ऐसा आपको जेनॉसिन की एक खुराक लेने के बाद ही हो सकता है।

जेनॉसिन का इस्तेमाल करने के बाद आपको मांसपेशियों में कमजोरी, मायस्थेनिया ग्रेविस (तंत्रिका तंत्र का एक विकार जो मांसपेशियों में कमजोरी का कारण बनता है) महसूस हो सकती है। इससे सांस लेने में परेशानी या मौत भी हो सकती है।

अगर आप वर्तमान में किसी तरह के एल्यूमीनियम, कैल्शियम, या मैग्नीशियम (Maalox, Mylanta, Tums, others) युक्त एंटासिड पदार्थ का सेवन कर रहे हैं या सुक्रालफेट (कार्बोनेट); या पूरक या मल्टीविटामिन युक्त आयरन का सेवन कर रहे हैं तो इस दवा को लेने के दो घंटे पहले या दो घंटे बाद ही जेनॉसिन का सेवन करें।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान जेनॉसिन लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसके इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

और पढ़ें : क्या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान गर्भनिरोधक दवा ले सकते हैं

[mc4wp_form id=’183492″]

जेनॉसिन (Zanocin®) के क्या साइड इफेक्ट हो सकते हैं?

ऐसे किसी भी लक्षण को आपको आप महसूस करते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें

यदि आपको निम्नलिखित में से कोई भी लक्षण महसूस होते हैं तो तुरंत जेनॉसिन का सेवन बंद कर दें और अपने डॉक्टर या नजदीकी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में संपर्क करें।

  • लूज मोशन (ब्लड के साथ)
  • लाल चकत्ते
  • हीव्स
  • खुजली
  • त्वचा का छिलना या फड़कना
  • बुखार
  • आंखों, चेहरे, मुंह, होंठ, जीभ, गले, हाथ, पैर, टखनों या निचले पैरों में सूजन
  • आवाज का बैठ जाना
  • सांस लेने या निगलने में कठिनाई
  • खांसी का आना
  • फास्ट हार्टबीट
  • बेहोशी
  • त्वचा या आंखों का पीला पड़ना
  • हल्के रंग का स्टूल
  • यूरिन का कम होना
  • असामान्य चोट या ब्लीडिंग
  • जोड़ों या मांसपेशियों में दर्द

ऐसा जरूरी नहीं है कि इस दवा का सेवन करने के बाद हर किसी को यही साइड इफेक्ट महसूस हों। दवा से होने वाले सभी साइड इफेक्ट्स यहां नहीं बताए गए हैं, साइड इफेक्ट की ज्यादा जानकारी के लिए कृपया अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें : मांसपेशियां बनाने के दौरान महिलाएं करती हैं यह गलतियां

कौन सी दवाएं जेनॉसिन के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

कुछ दवाओं के साथ इसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। अगर आप पहले से ही किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें। साथ ही अगर किसी तरह के घरेलू नुस्खे या बिना डॉक्टर की देख-रेख में काउंटर पर मिलने वाली दवाइयों का सेवन कर रहें तो अपने डॉक्टर से इसकी जानकारी साझा करें। अगर आप वर्तमान में किसी दवा या बिना पर्चे वाली दवा, हर्बल प्रोडक्ट्स का सेवन कर रहे हैं तो इसके बारे में अपने डॉक्टर को जानकारी अवश्य दें। वर्तमान में किसी दवा का सेवन कर रहे हैं तो बिना डॉक्टर की अनुमति के इसकी खुराक को घटाएं या बढ़ाएं नहीं। आप दवा की खुराक को घटाना या बढ़ाना चाहते हैं तो पहले डॉक्टर की सलाह लें।

  • अन्य क्विनोलोन या फ्लोरोक्विनोलोन एंटीबायोटिक्स
  • गैटिफ्लोक्सासिन (टेक्विन)
  • मीफ्लोक्सासिन (तथ्यपूर्ण)
  • लेजनोसिन (लेवाक्विन)
  • लोमफ्लॉक्सासिन (मैक्सक्विन)
  • मोक्सीफ्लोक्सासिन (एवोक्स)
  • नेल्लिक्लिक एसिड (नेगग्राम)
  • नॉरफ्लॉक्सासिन (नोरोक्सिन)
  • स्पार्फ्लोक्सासिन (जगाम)
  • अन्य एंटीबायोटिक्स
  • एंटीकोआगुलंट्स (‘ब्लड थिनर्स’) जैसे कि वारफारिन (कौमडिन, जेंटोवन)
  • कुछ एंटीडिप्रेसेंट
  • (मानसिक बीमारी के इलाज के लिए दवाएं)
  • सिमेटिडाइन (टैगामेट)
  • साइक्लोस्पोरिन (गेंग्राफ, नोरल, सैंडिम्यून्यून)
  • मूत्रवर्धक (‘पानी की गोलियाँ’)
  • इंसुलिन और ओरल मेडिसिन जैसे कि ग्लाइकबराइड (डायबेटा, ग्लिनेस में ग्लिनेस)
  • अनियमित हार्ट बीट्स की दवाएं जैसे कि एमियोडेरोन (कॉर्डेरोन, नेक्सटेरोन, पैकरोन), क्विनिडाइन, प्रोकेनमाइड और सोतालोल (बेटापेस, बेटापेस एएफ, सोराइन, सोएट्रीज़)
  • नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स (एनएसएआईडी) जैसे इबुप्रोफेन (एडविल, मोट्रिन, अन्य) और नेप्रोक्सन (एलेव, नेप्रोसिन, अन्य)
  • प्रोबेनेसिड (कोलेन में प्रोबलन)
  • थियोफिलाइन (एलिक्सोफिलिन, थियो -24, यूनीफाइल, अन्य)
  • ब्लड थीनर्स (एसेनोकौमरोल, वारफारिन)
  • स्ट्रोंटियम

क्या भोजन और एल्कोहॉल के साथ जेनॉसिन का इस्तेमाल किया जा सकता है?

अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ जेनॉसिन का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।

और पढ़ें : रेनिटिडाइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

जेनॉसिन खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

जेनॉसिन आपकी स्वास्थ्य की स्थिति के अनुसार काम करता है। कई मामलों में यह दवा घातक भी साबित हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि इसके इस्तेमाल से पहले अपने स्वास्थ्य की मौजूदा स्थिती के बारे में डॉक्टर को बताएं। अगर इनमें से किसी भी तरह की कोई बीमारी आपको है तो:

  • लंबे समय तक क्यूटी इंटरवल (एक तरह की हार्ट प्रॉब्लम जिसमें हार्ट बीट अनियमित हो जाती है। इससे बेहोशी या अचानक मौत हो सकती है।)
  • हार्ट बीट्स का अनियमित होना या हार्ट अटैक
  • दिल का धीमा और अनियमित धड़कना 
  • दिल का दौरा
  • डायबिटीज
  • लिवर की समस्याएं
  • किडनी, हार्ट और लंग्स ट्रांसप्लांट
  • खून में पोटैशियम या मैग्नीशियम का कम होना
  • दौरे 
  • मिर्गी की समस्या
  •    मायस्थेनिया ग्रेविस

डॉक्टर की सलाह

नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

जेनॉसिन (Omeprazole) कैसे उपलब्ध है?

जेनॉसिन निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:

टैबलेट 200 ग्राम

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करना चाहिए?

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाएं।

ओवरडोज के निम्नलिखित लक्षण देखें जा सकते हैं

क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?

अगर जेनॉसिन की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Mayank Khandelwal


Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 28/09/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement