backup og meta

मस्क्युलर और आकर्षक दिखने के लिए अपनाएं ये स्टेप्स

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr Sharayu Maknikar


Bhawana Awasthi द्वारा लिखित · अपडेटेड 11/03/2020

    मस्क्युलर और आकर्षक दिखने के लिए अपनाएं ये स्टेप्स

    स्किनी से मस्क्युलर तक का सफर आसान नहीं होता है। पतला पापड़, माचिस की तीली, कांटा जैसे कई खिताब पतले लोगों को दिए जाते हैं। खैर ये सब तो तानेबाजी है। आप पतले हैं और मन में सोच लिया है कि कुछ भी हो जाए, इस साल तो वेट गेन करके ही रहेंगे, तो ये खबर आपकी मदद कर सकती है। वेट गेन के लिए थोड़ी सी मेहनत तो आपको करनी पड़ेगी। कुछ भी खाकर वेट गेन करना ठीक नहीं है। खाना तो हम सभी खाते हैं लेकिन जब बात वेट गेन करने की होती है तो डायट और एक्सरसाइज दोनों ही अपनी जगह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हो सकता है आपने अब तक इन बातों पर ध्यान न दिया हो या फिर पतले होने कि वजह से कभी भी एक्सरसाइज न की हो, तो परेशान न हो। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको वेट गेन के तरीकों के बारे में जानकारी मिलेगी। इन्हें अपनाकर आप भी मस्क्युलर बन सकते हैं।

    • पांच से छह बार में खाएं खाना

    हम में से ज्यादातर लोग दिन में तीन बार तो खाते ही है। ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर। कई बार तो लोग ब्रेकफास्ट स्किप कर देते हैं। अगर आपको वेट गेन करना है तो डायट में चेंज करना पड़ेगा। एक साथ खाने से पोषण सही से नहीं मिलता है। दिन में पांच से छह बार हेल्दी फूड लें। ये आपको संतुलित वजन बनाए रखने में मदद करेगा। यानि न तो आप ज्यादा मोटे होंगे और न ही ज्यादा पतले।

    • 300 से 500 कैलोरी करें कंज्यूम

    नॉर्मल कैलोरी में कुछ कैलोरी बढ़ा दें। रोजाना खाने में 300 से 500 कैलोरी लें। इसके लिए आप डायटीशियन से हेल्प ले सकते हैं। कैलोरी बढ़ाने के चक्कर में एक साथ ज्यादा खाना बिल्कुल न खाएं। पूरे दिन में समय बांट लें, फिर हेल्दी फूड खाएं।

    यह भी पढ़ें – अपनी डायट में शामिल करें ये 7 चीजें, वायरल इंफेक्शन से रहेंगे कोसों दूर

    जब कैलोरी बढ़ाने कि बात आती है तो चीज, मीट, एग, पंपकिन सीड, आलमंड, ओटमील, पीनट बटर, चॉकलेट मिल्क को खाने में शामिल किया जा सकता है। ये खाने की कैलोरी को बढ़ाने के साथ ही आपको भी शरीर में प्रोटीन की कमी को भी दूर करेंगे। खाने में ड्राई फ्रूट्स शामिल करें, क्योंकि इनमें भरपूर प्रोटीन पाया जाता है। इसके लिए आप बादाम, काजू, किशमिश, पिस्ता जैसे ड्राई फ्रूट्स का सेवन कर सकते हैं।

    • तरल पदार्थ न करें इग्नोर

    सिर्फ खाना ही पर्याप्त नहीं है। खाने के साथ ही कुछ तरल पदार्थ जैसे दूध, मिल्कशेक, प्रोटीन शेक विद शुगर या विदआउट शुगर लिया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें – प्रोटीन सप्लिमेंट्स लेना सही या गलत? आप भी हैं कंफ्यूज्ड तो पढ़ें ये आर्टिकल

    • जल्दबाजी करने की न सोचें

    वेट बढ़ाने के लिए एफर्ट करना अच्छी बात है, लेकिन ये बिल्कुल न सोचें कि आपका वजन अचानक से बढ़ जाएगा। अगर आप नियम फॉलो करते हैं तो एक महीने में दो किलो वजन बढ़ सकता है। सब का शरीर एक जैसा नहीं होता है। किसी को वेट गेन में ज्यादा समय भी लग सकता है। कोशिश करें कि हेल्दी डायट लें और स्ट्रेंथ बढ़ाएं।

    यह भी पढ़ें – जानिए कितनी मात्रा में लेना चाहिए प्रोटीन

    इन बातों का भी रखें ध्यान 

    1. अधिक मात्रा में प्रोटीन और कार्ब लें।

    2. जो भी बदलाव करें, उसे दोहराएं।

    3. संतुलित नींद लें।

    4. लार्ज मसल्स ग्रुप को टारगेट करें।

    5. तरल पदार्थ जरूर लें।

    6. एक्सरसाइज में स्क्वाट (Squats) शामिल करें।

    7.बेंच प्रेस (Bench Press)

    8.पुल-अप्स (Pull-Ups)

    10.तनाव न लें।

    11. स्मोकिंग और एल्कोहल को कहें न।

    हर हफ्ते ऐसे करें एक्सरसाइज 

    जो लोग पहली बार एक्सरसाइज करने का सोच रहे हैं उनके लिए कुछ स्टेप्स है, जिन्हें फॉलो करने से वेट गेन में हेल्प मिलेगी। आप इसे वीकली फॉलो कर सकते हैं। अगर एक्सरसाइज के दौरान आपको दिक्कत नहीं हो रही है तो ट्रेनर से सलाह प्रत्येक सेशन में वेट को बढ़ा सकते हैं।

    पहली बार में

    स्क्वाट 5×5

    पुल-अप्स 5×5

    ओवर हेड प्रेस 5×5

    …………….

    दूसरी बार में

    स्क्वाट 5×5

    डेडलिफ्ट 1/2/3×5 (अपने ट्रेनर सलाह लेकर आप डेडलिफ्ट में वजन बढ़ा या घटा सकते हैं )

    बेंच प्रेस 5×5

    …………..

    तीसरी बार में

    स्क्वाट 5×5

    पुल-अप्स 5×5

    ओवर हेड प्रेस 5×5

    और पढ़ें –

    जब मुझे लगा मैं मोटा होने लगा हूं…एक फैसले ने फिर बदल दी जिंदगी

    अब फैट को कहें ‘बाय’और फिटनेस को कहें ‘हाय’

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    Dr Sharayu Maknikar


    Bhawana Awasthi द्वारा लिखित · अपडेटेड 11/03/2020

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement