backup og meta

हॉथॉन ( Hawthorn) क्या है ? जानिए इसके फायदे और नुकसान

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr. Shruthi Shridhar


Mona narang द्वारा लिखित · अपडेटेड 28/08/2020

हॉथॉन ( Hawthorn) क्या है ? जानिए इसके फायदे और नुकसान

परिचय

हॉथॉन क्या है?

हॉथॉन (Hawthorn) एक पौधा है जिसकी पत्तियां, फूल, छाल और बेरी का प्रयोग दवाइयों में किया जाता है। इसका इस्तेमाल बीमारियों, स्थितियों और लक्षणों के उपचार, रोकथाम और नियंत्रण के लिए किया जाता है। यह शारीरिक और भावनात्मक दोनों तरह से ह्दय को मजबूत बनाते हैं। सालों से इसका इस्तेमाल डाइजेस्टिव, किडनी और एंटी-एंग्जायटी संबंधित परेशानियों के लिए हर्बल औषधि के रूप में किया जाता आरहा है।

और पढ़ें: Cardamom : इलायची क्या है?

हॉथॉन का उपयोग किस लिए किया जाता है?

निम्नलिखित स्थितियों में हॉथॉन का उपयोग किया जाता है। जैसे-

एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर:

हॉथॉन पॉलीफेनोल्स (polyphenols) का अच्छा स्त्रोत है जो, पौधों में पाए जाने वाले एक दमदार कंपाउंड्स में से एक है। ये एंटी-ऑक्सीडेंट्स हमारे शरीर में अनस्टेबल मॉलिक्यूल्स (unstable molecules) जिसे फ्री रेडिकल्स भी कहते हैं को बेअसर करते हैं। इन फ्री रेडिकल्स की मात्रा जब हमारे शरीर में काफी बढ़ जाती है तो ये सेहत पर बुरा असर डालते हैं। ये मॉलिक्यूल हमारे शरीर में गलत खानपान, पर्यावरण में विषाक्त पदार्थों जैसे प्रदूषण और सिगरेट के धुएं से प्रवेश करते हैं।

एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज:

हॉथॉन में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज हमारी सेहत को सुधारने में मदद करती है। लंबे समय से हो रखी सूजन को कई बीमारियों सो जोड़ा जाता है। इसमें मधुमेह टाइप 2, अस्थमा और कैंसर शामिल हैं। चूहों पर किए गए एक शोध में पता चला कि हॉथॉन बेरी एक्सट्रेक्ट से अस्थमा के लक्षणों को कम करने के साथ सूजन में भी असर देखने को मिला। जानवरों पर किए गए अध्ययनों से आए परिणामों को देखते हुए वैज्ञानिकों का मानना है कि ये मनुष्यों में भी लाभ प्रदान कर सकता है। हालांकि, इस पर अभी अधिक शोध की आवश्यकता है।

ब्लड प्रेशर को करे कम:

चीनी दवाइयों में हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए सबसे अधिक फायदेमंद इसे माना जाता है। कई जानवरों पर किए अध्ययन से पता चलता है कि हॉथॉन एक वैसोडिलेटर (vasodilator) के रूप में कार्य कर सकता है। इससे तात्पर्य है कि यह रक्त वाहिकाओं को रिलेक्स करता है जिससे, ब्लड प्रेशर अपने आप कम हो जाता है। हाई ब्लड प्रेशर के पेशेंट के लिए ये काफी लाभकारी हो सकता है। 

पाचन में करे सुधार:

पौराणिक समय से इसका इस्तेमाल पाचन संबंधित परेशानियों के लिए किया जा रहा है। हॉथॉन बेरी में फाइबर होता है जो कब्ज से निजात दिलाता है। इसलिए अगर आपको कब्ज की परेशानी रहती है तो हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लेकर इसका सेवन किया जा सकता है। 

बालों का झड़ना करे कम:

बालों की ग्रोथ के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स में हॉथॉन बेरी का प्रयोग किया जाता है। ज्यादतर महिलाओं और पुरुष बाल झड़ने की समस्या से परेशान रहते हैं। इस परेशानी को दूर करने के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है। 

एंग्जायटी को करे कम:

हॉथॉन में सिडेटिव एफेक्ट्स होते हैं जो, एंग्जायटी के लक्षणों को कम करने में मददगार है। अगर आपको बेचैनी या घबराहट की समस्या है तो इसके संतुलित मात्रा में सेवन से लाभ हो सकता है। 

इन बीमारियों के इलाज में भी है कारगर:

गुर्दे से संबंधित परेशानियां:

  • अथिसोस्कलिरोसिस (Artherosclerosis) के पेशेंट के लिए है लाभकारी 
  • हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने में है सहायक
  • कंजेस्टिव हर्ट फेलियर (Congestive heart failure) से बचाता है
  • यूरीन अधिक होना की परेशानी कम हो सकती है
  • मेन्स्ट्रुअल प्रॉब्लम्स ठीक हो सकती है
  • टेपवॉर्म और दूसरे इंटेस्टाइन इन्फेक्शन के लिए
  • फोड़े, घाव और छाले पर इसे स्किन पर लगाया जा सकता है
  • हॉथॉन बेरी का उपयोग कर सकते हैं ऐसे

    हॉथॉन बेरी का उपयोग आप विभिन्न प्रकार के माध्यम से भी कर सकते हैं। वैसो तो हॉथॉन बेरी आपको लोकल ग्रोसरी में आसानी से उपलब्ध नहीं होगी। आपको हॉथॉन बेरी को प्राप्त करने के लिए फार्मर मार्केट या फिर स्पेशल फूड स्टोर में जाना पड़ सकता है। अगर आपको हॉथॉन बेरी आसानी से उपलब्ध हो जाती है तो आप इन्हें खरीद लें और घर में विभिन्न प्रकार की सामग्री में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। जानिए हॉथॉन बेरी को कैसे उपयोग में लाया जा सकता है।

    कच्ची हॉथॉन बेरी का उपयोग

    कच्ची हॉथॉन बेरी का उपयोग किया जा सकता है। कच्ची हॉथॉन बेरी टार्ट, स्लाइटली स्वीट होती हैं। आप इसे स्नैक के रूप में ले सकते हैं।

    चाय में कच्ची हॉथॉन बेरी

    आप मार्केट से हॉथॉन बेरी टी खरीद सकते हैं। या फिर आप बेरी को ड्राई करके भी हॉथॉन बेरी टी तैयार कर सकते हैं। आप फ्लावर, लीव्स का भी उपयोग कर सकते हैं। अपको एक दिन में कितनी हॉथॉन बेरी का यूज करना है, इस बारे में आप विशेषज्ञ से राय जरूर लें।

    हॉथॉन बेरी की डेजर्ट और जैम

    हॉथॉन बेरी का उपयोग डेजर्ट और जेम्स बनाने में भी किया जा सकता है। अगर आप भा इसका उपयोग जैम या डेजर्ट बनाने में करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन भी इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साउथ यूनाइटेड स्टेट में हॉथॉन बेरी का यूज पाई फिलिंग, सिरप, जैम आदि बनाने में किया जाता है।

    वाइन और विनेगर

    हॉथॉन बेरी का यूज विनेगर और वाइन बनाने में भी किया जाता है। इसे फर्मटेंड करके टेस्टी बेवरेज के रूप में तैयार किया जाता है। आप चाहे तो मार्केट से हॉथॉन बेरी का विनेगर खरीद सकती हैं और इसे सलाद ड्रेसिंग के साथ ही अन्य जरूरी फूड में उपयोग कर सकती हैं।

    सप्लीमेंट के रूप में हॉथॉन बेरी

    अगर आपको हॉथॉन बेरी मार्केट से न मिले तो आप हॉथॉन बेरी स्प्लीमेंट का यूज भी कर सकती हैं। आपको हॉथॉन बेरी की पिल, पाउडक और लिक्विड फॉम मिल जाएगी, जिसका उपयोग किया जा सकता है। एक बात का ध्यान रखें कि बिना हर्बल एक्सपर्ट से जानकारी लिए हॉथॉन बेरी का सेवन न करें। अगर आप पहली बार इसका सेवन कर रहे हैं और आपको एलर्जी हो गई है तो बेहतर होगा कि आप इसका सेवन न करें।

    कैसे काम करता है हॉथॉन?

    हॉथॉन ह्दय द्वारा ब्लड को पंप आउट करने की क्रिया में सुधार करता है। इसके अलावा रक्‍त वाहिकाओं को चौड़ा करने और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार में मदद करता है। रिसर्च में सामने आया कि ये कोलेस्ट्रॉल, लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन (low density lipoprotein), ट्राइग्लिसराइड्स (triglycerides) को कम करता है। इससे लिवर में जमी चर्बी कम होती है। इसमें शामिल एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी हमें बहुत सारी बीमारियों से दूर रखते हैं।

    और पढ़ेंः पाठा (साइक्लिया पेल्टाटा) के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Patha plant (Cyclea Peltata)

    [mc4wp_form id=’183492″]

    उपयोग

    कितना सुरक्षित है हॉथॉन का उपयोग ?

    • ह्दय पर इसके शक्तिशाली प्रभाव पड़ने के कारण इसका सेवन कई दवाइयों को प्रभावित कर सकता है। अगर आप दिल संबंधित कोई परेशानी, ब्लड प्रेशर या कोलेस्ट्रॉल की दवा ले रहे हैं जैसे डिगोक्सिन (digoxin), बीटा ब्लॉकर्स (beta blockers) यै कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स (calcium channel blockers) तो इसका सेवन न करें।
    • प्रेग्नेंट और ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाली महिलाओं के लिए ये सुरक्षित है या नहीं इस बारे में कोई जानकारी नहीं। अपनी और बच्चे की सुरक्षा को देखते हुए इसका सेवन न करें।
    • इसके सेवन से सर्जरी के दौरान ब्लींडिग होने की संभावना ज्यादा रहती है। इसलिए सर्जरी होने से दो हफ्ते पहले इसका सेवन करना बंद कर दें।
    • अगर आप मेल सेक्सुअल डिसफंक्शन के लिए दवाइयां ले रहे हैं तो इसके साथ भी हौथोर्न नहीं लेना चाहिए
    • हौथोर्न ज्यादातर व्यस्कों के लिए सुरक्षित है। 4 महीने तक लगातार इसका उपयोग सेफ है। लंबे समय तक इसे लेना सेफ है या नहीं इसकी कोई वैज्ञानिक जानकारी नहीं है। इसका सेवन करने से पहले एक बार किसी चिकित्सक या हर्बलिस्ट से सलाह लेना न भूलें।

    और पढ़ेंः शतावरी के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Asparagus (Shatavari Powder)

    साइड इफेक्ट्स

    हॉथॉन से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

    हर किसी में ये ही साइड इफेक्ट्स ऐसा जरूरी नहीं हैं। इनसे अलग भी साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसके लिए आप अपने डॉक्टर या हर्बलिस्ट से एक बार परामर्श लें।

    और पढ़ेंः क्षीर चम्पा के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Plumeria (Champa)

    डोजेज

    हॉथॉन को लेने की सही खुराक

    एक रिपोर्ट के अनुसार, हार्ट फेल होने पर इसकी पूरे दिन की खुराक 160-1800 मिलिग्राम है जो दिन में 2-3 में बांटा जाता है।

    हौथोर्न की खुराक कई कारकों पर निर्भर होती है। ये मरीज की उम्र, स्वास्थ्य और कई अन्य स्थितियों पर निर्भर करती है। फिलहाल इसकी निर्धारित खुराक को लेकर कोई वैज्ञानिक जानकारी नहीं है। एक बात का खास ख्याल रखें कि हर्बल सप्लीमेंट हमेशा सुरक्षित नहीं होते हैं। इसलिए बर्गमोट तेल का इस्तेमाल करने से पहले अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर से एक बार जरूर संपर्क करें।

    और पढ़ेंः केवांच के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Kaunch Beej

    उपलब्ध

    किन रूपों में उपलब्ध है हॉथॉन?

    • बेरी
    • टी
    • विनेगर
    • सप्लीमेंट्स
    • कैप्सूल्स
    • टिंचर

    अगर आप हॉथॉर्न से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा। हॉथॉन का उपयोग हर्बल एक्सपर्ट की जानकारी लिए बिना बिल्कुल भी न करें। हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको हॉथॉन से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। आप जड़ी बूटी से संबंधित अन्य लेख पढ़ने के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट में विजिट कर सकते हैं। आप हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज को लाइक कर कमेंट बॉक्स में अपने प्रश्न भी पूछ सकते हैं। 

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    Dr. Shruthi Shridhar


    Mona narang द्वारा लिखित · अपडेटेड 28/08/2020

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement