backup og meta

Hemophilia: जब बच्चे के शरीर से खून निकलना बंद नहीं होता!

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 04/04/2022

    Hemophilia: जब बच्चे के शरीर से खून निकलना बंद नहीं होता!

    भारत में हर 5000 में से 1 जन्म लेने वाले बच्चों में हीमोफीलिया ए (Haemophilia A) और 20,000 में से 1 बच्चों में हीमोफीलिया बी (Haemophilia B) की समस्या होती है और ये कहना है मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, गवर्न्मेंट ऑफ इंडिया का (Ministry of Health and Family Welfare, Government of India)। बच्चों में हीमोफीलिया (Hemophilia in Children) के ये आंकड़ें परेशान करने वाले हैं, क्योंकि यूनाइटेड नेशन चिल्ड्रेन्स फंड (United Nations Children’s Fund) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार भारत में 67,385 बच्चे रोजाना जन्म लेते हैं। बच्चों में हीमोफीलिया की समस्या क्यों होती है और इससे जुड़े कई अन्य सवालों का जवाब आज इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर करेंगे। कहते हैं ना अगर जानकारी होती, तो इस ओर ध्यान देती या ध्यान देता मैं। चलिए दिल छोटा ना कीजिये, क्योंकि हम आपके लिए लेकर आएं हैं वो तमाम जानकारी, जिससे आप अपने बेबी को इस गंभीर बीमारी से दूर रख पाएंगी।

    और पढ़ें : Climate Change: क्लाइमेट चेंज का बच्चों पर असर को कैसे करें बेअसर?

    • बच्चों में हीमोफीलिया क्या है?
    • हीमोफीलिया के प्रकार कितने हैं?
    • बच्चों में हीमोफीलिया के लक्षण क्या हैं?
    • बच्चों में हीमोफीलिया के कारण क्या हैं?
    • शिशुओं में हीमोफीलिया का डायग्नोसिस कैसे किया जाता है?
    • शिशुओं में हीमोफीलिया का इलाज कैसे किया जाता है?
    • हीमोफीलिक बच्चों के पेरेंट्स के लिए आवश्यक जानकारी।
    • फस्ट एड के दौरान क्या-क्या करें?

    चलिए अब इन सभी प्रश्नों के जवाब जान लेते हैं।

    बच्चों में हीमोफीलिया क्या है? (What is Hemophilia in Children?)

    बच्चों में हीमोफीलिया (Hemophilia in Children)

    हीमोफिलिया (Hemophilia) एक तरह के ब्लड डिसऑर्डर (Blood Disorder) है। हीमोफिलिया से पीड़ित बच्चों में चोट लगने पर लंबे वक्त तक ब्लीडिंग की समस्या बनी रहती है। दरअसल पेशेंट्स में ब्लड क्लॉटिंग फैक्टर्स (Blood clotting factors) की कमी की वजह से ऐसा होता है। यहां क्लॉटिंग फैक्टर्स को अगर आसान शब्दों में समझें, तो क्लॉटिंग फैक्टर एक तरह का प्रोटीन (Protein) होता है, जो ब्लीडिंग कंट्रोल करने में खास भूमिका निभाता है। हीमोफीलिया बच्चों (Hemophilia in Children) और बड़ों दोनों में होने वाली बीमारी है, जो अलग-अलग तरह का होता है।

    और पढ़ें : स्कूल जाने वाले बच्चों के विकास के कौन से हैं महत्वपूर्ण चरण, जानें

    बच्चों में हीमोफीलिया: हीमोफीलिया के प्रकार (Types of Hemophilia)

    हीमोफीलिया दो अलग-अलग तरह के होते हैं, हीमोफीलिया ए (Haemophilia A) और हीमोफीलिया बी (Haemophilia B)। हीमोफीलिया ए की समस्या हीमोफीलिया बी की तुलना में ज्यादा देखी जाती है। दरअसल हीमोफीलिया ए में फैक्टर 8 की कमी होती है और हीमोफीलिया बी में फैक्टर 9 की कमी होती है। ये दोनों ही खून को ​थक्का बनाने के लिए अत्यधिक जरूरी होते हैं। ब्लड क्लॉटिंग फैक्टर (Blood clotting factor) का स्तर जितना कम होगा, बच्चों में रक्तस्राव होने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी। अब ऐसी स्थिति में क्या सिर्फ अत्यधिक ब्लीडिंग होने से क्या यह समझा जाए कि शिशु में हीमोफीलिया की समस्या है? तो चलिए जानते हैं बच्चों में हीमोफीलिया (Hemophilia in Children) के लक्षणों के बारे में।

    और पढ़ें : आयरन की कमी बच्चों को भी हो सकती है, इन टिप्स से करें इसे पूरा

    बच्चों में हीमोफीलिया के लक्षण (Symptoms of Hemophilia in Children)

    बच्चों में हीमोफीलिया (Hemophilia in Children)

    जरूरत से ज्यादा खून बहना या किसी सर्जरी या चोट लगने की वजह से देर तक ब्लीडिंग की समस्या बच्चों में हीमोफीलिया के सबसे प्रमुख लक्षण होने के साथ-साथ इसके अन्य लक्षण इस प्रकार हैं। जैसे:

    हीमोफीलिया ए (Haemophilia A) और हीमोफीलिया बी (Haemophilia B) के सामान्य लक्षण-

    • मांसपेशियों एवं जोड़ों से ब्लीडिंग होना।
    • इंटरनल ब्लीडिंग (शरीर के आंतरिक अंगों में रक्तस्त्राव) होना।
    • किसी सर्जरी के बाद ज्यादा वक्त तक ब्लीडिंग होना।
    • नाक से लगातार खून बहना।
    • मसूड़ों से लगातार ब्लीडिंग होना।

    मांसपेशियों या जोड़ों में ब्लीडिंग होने पर निम्नलिखित लक्षण महसूस किये जा सकते हैं। जैसे:

    बच्चों में हीमोफीलिया के लक्षण इन ऊपर बताये लक्षणों के अलावा अन्य भी हो सकते हैं। इसलिए बच्चों के हरएक बॉडी एक्टिविटी पर ध्यान दें। वैसे शिशुओं में हीमोफीलिया की समस्या क्यों होती है, इसे भी समझना जरूरी है, तभी तो हीमोफीलिया की समस्या से आप अपने बच्चों को बचा पाएंगे।

    और पढ़ें:क्या बच्चों को हर बार चोट लगने पर टिटेनस इंजेक्शन लगवाना है जरूरी?

    बच्चों में हीमोफीलिया के कारण (Cause of Hemophilia in Children)

    हीमोफीलिया जेनेटिकल (Genetical) कारणों से होने वाली बीमारी है। अगर इसे सामान्य शब्दों में समझें, तो यदि पिता (Father) को हीमोफीलिया की समस्या है और मां (Mother) को नहीं है, तो ऐसी स्थिति में पुत्र (Son) को हीमोफीलिया नहीं होगा, लेकिन बेटी (Daughter) को हीमोफीलिक होने की संभावना ज्यादा रहती है या यही मुख्य कारण है लड़कियों में हीमोफीलिया की समस्या होने का। वहीं अगर मां को हीमोफीलिया की समस्या है, तो लड़के और लड़कियां दोनों में हीमोफीलिया की संभावना बढ़ जाती है। हालांकि यहां एक बात ये समझना बेहद जरूरी है कि महिलाओं में हीमोफीलिया तभी संभव है, जब पिता को हीमोफीलिया (Hemophilia) हो और मां हीमोफीलिया जीन की वाहक हों, जो काफी असामान्य होता है। हालांकि अगर आप ये सोच रहें कि ये तो अनुवांशिक बीमारी है, तो इसका इलाज कैसे संभव है, तो बच्चों में हीमोफीलिया (Hemophilia in Children) के लिए सबसे पहले डायग्नोसिस की जाती है।

    और पढ़ें : बच्चों के मानसिक विकास के लिए 5 आहार

    बच्चों में हीमोफीलिया:  शिशुओं में हीमोफीलिया का डायग्नोसिस कैसे किया जाता है? (Diagnosis of Hemophilia in Children)

    हीमोफीलिया की समस्या होने पर डॉक्टर निम्नलिखित टेस्ट करवाने की सलाह देते हैं। जैसे:

    • कंप्लीट ब्लड काउंट (CBC) टेस्ट
    • प्रोथ्रॉम्बिन टाइम (Prothrombin Time [PT]) टेस्ट
    • एक्टिवेटेड पार्शियल थ्रोम्बोप्लास्टिन टाइम (PTT)
    • फैक्टर 8 (Factor VIII) एक्टिविटी टेस्ट
    • फैक्टर 9 (Factor IX) एक्टिविटी टेस्ट

    नोट: अगर परिवार में हीमोफीलिया की समस्या है, तो ऐसे में प्रीनेटल (Prenatal) टेस्ट की जाती है। वहीं शिशु के जन्म के बाद (Umbilical Cord) से ब्लड सैंपल (Blood test) टेस्ट के लिए लिया जाता है। कुछ बच्चों के जन्म के बाद और 6 महीने के होने के बाद हीमोफीलिया की जानकारी मिलती है। इसकी जानकारी तब मिलती है, जब किसी कारण या चोट लगने की वजह से बच्चों में ब्लीडिंग की समस्या सामान्य से ज्यादा वक्त तक चलती है।

    और पढ़ें : बच्चों की अन्य हेल्थ प्रॉब्लम्स के बारे में कितना जानते हैं आप?

    बच्चों में हीमोफीलिया:  शिशुओं में हीमोफीलिया का इलाज (Treatment for Hemophilia in Children)

    बच्चों में हीमोफीलिया (Hemophilia in Children)

    बच्चों में हीमोफीलिया का इलाज हीमोफीलिया के प्रकार और गंभीरता पर निर्भर करता है। इसके इलाज के दौरान डॉक्टर सबसे पहले यह सुनिश्चित करते हैं कि अगर शिशु को ब्रेन या जॉइन्ट में ब्लीडिंग की समस्या हो रही है, तो वो जल्द से जल्द ठीक हो। इसलिए बच्चों में हीमोफीलिया का इलाज निम्नलिखित तरह से किया जाता है। जैसे:

    • जॉइन्ट्स में ब्लीडिंग की समस्या होने पर सर्जरी (Surgery) या इमोबिलाइजेशन (Immobilization) की आवश्यकता पड़ सकती है। वहीं जॉइन्ट्स में ब्लीडिंग के तकलीफ को दूर करने के लिए फिजिकल थेरिपी (Physical Therapy) या एक्सरसाइज (Exercise) की भी मदद ली जा सकती है।
    • ब्लड ट्रांस्फ्यूजन (Blood transfusions) की समस्या को दूर करने के लिए बच्चे को एक्स्ट्रा ब्लड की जरूरत पड़ सकती है।
    • फैक्टर VIII और IX का सेल्फ इंफ्यूसन करके हीमोफीलिया की तकलीफ को कम किया जाता है, जिससे नॉर्मल लाइफ स्टाइल आसानी से मेंटेन की जा सके। बच्चे खुद से सेल्फ इंफ्यूसन यानी दवाओं का ध्यान नहीं रख सकते हैं, इसलिए पेरेंट्स को ध्यान रखना चाहिए और पेरेंट्स ही फैक्टर VIII और IX इंफ्यूसन दें।

    शिशुओं में हीमोफीलिया (Hemophilia in Children) का इलाज इन ऊपर बताये तरीकों से डॉक्टर द्वारा की जाती है। इसलिए पेरेंट्स परेशान ना हों, लेकिन कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें, जिससे बच्चे को हेल्दी रहने में सहायता मिलेगी।

    और पढ़ें : पीडियाट्रिक डेंटिस्ट्री की मदद से बच्चों की टीथ प्रॉब्लमस को कहें अलविदा!

    हीमोफीलिक बच्चों के पेरेंट्स के लिए आवश्यक जानकारी क्या है? (Tips for Parents)

    बच्चों में हीमोफीलिया की समस्या होने पर पेरेंट्स को निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे:

    • वक्त-वक्त पर डॉक्टर से कंसल्ट करना।
    • डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्राइब की गई दवाओं को समय से देना।
    • बच्चे के बीमार पड़ने पर डॉक्टर को ये जरूर बतायें कि आपका बच्चा हीमोफीलिक है।
    • वैसे स्पोर्ट्स एक्टिविटी में कोशिश करें आपका बच्चा हिस्सा ना ले, जिसमें चोट लगने की संभावना ज्यादा हो।
    • बच्चे का डेंटल केयर ध्यान पूर्वक करें, क्योंकि दांतों से जुड़ी परेशानी होने पर ब्लीडिंग की समस्या का खतरा बना रहता है।

    नोट: बच्चे के स्कूल में टीचर एवं केयर टेकर को हीमोफीलिया (Hemophilia) की जानकारी देकर रखें, जिससे अगर बच्चे को स्कूल में किसी भी कारण या चोट लगने की वजह से ब्लीडिंग की समस्या होती है, तो ऐसे में वो पेरेंट्स एवं डॉक्टर से जल्द से जल्द कंसल्ट करें। वहीं अगर बच्चा इस बीमारी के बारे समझने लगा है, तो उसे भी संभलकर रहने की सलाह दें।

    और पढ़ें : थोड़ी हिम्मत और सूझबूझ के साथ यूं करें बच्चों की चोट का इलाज

    अगर बच्चे को चोट लग जाए और ब्लीडिंग होने लगे, तो ऐसे में फस्ट एड (First Aid) क्या करें?

    बच्चों में हीमोफीलिया (Hemophilia in Children)

    फस्ट एड के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें और इसे फॉलो करें। जैसे:

    1. बच्चे के नाक (Nose) से ब्लीडिंग होने पर बच्चे को सीधा लिटा दें।
    2. दांत या मसूड़ों से ब्लीडिंग होने पर बर्फ का टुकड़ा रखें।
    3. अगर बच्चे को चोट लगी है, तो चोट वाले हिस्से को सबसे पहले क्लीन करें और फिर बैंडेज करें।

    इन ऊपर बताये 3 बातों को ध्यान में रखने के साथ-साथ डॉक्टर से जल्द से जल्द कंसल्ट करें।

    बच्चों में हीमोफीलिया से जुड़ी ऊपर दी गई जानकारी अगर आपको अच्छी लगी, तो आप आर्टिकल को लाइक और शेयर करना ना भूलें, क्योंकि जानकारी के अभाव में या अनजाने में हमसभी बीमारी को समझ नहीं पाते हैं। ऐसी स्थिति में जल्द ठीक होने वाली बीमारी भी वक्त ज्यादा ले लेती है और आपकी परेशानी बढ़ा देती है। अगर आप बच्चों में हीमोफीलिया (Hemophilia in Children) की समस्या से परेशान हैं और इससे जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं।

    बच्चों को स्वस्थ्य रहने के लिए दूध का सेवन जरूर करवाएं। जानिए कैसे बच्चों को मिलता है दूध से संपूर्ण पोषण नीचे दिए इस क्विज में

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 04/04/2022

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement