backup og meta

स्टैंडिंग सेक्स एंजॉय करना चाहते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Kanchan Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 13/08/2020

    स्टैंडिंग सेक्स एंजॉय करना चाहते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

    मैरिड लाइफ में सेक्स एक मेडिसिन की तरह है जो रिश्तों की सेहत दुरुस्त रखने के लिए जरूरी है, लेकिन इसमें एकरसता भी कपल्स को बोर कर देती है। ठीक वैसे ही जैसे रोज एक ही तरह का खाना खाकर आप बोर हो जाते हैं, सेक्स लाइफ में एक ही पोजिशन से कपल्स अक्सर बोर हो जाते हैं। ऐसे में रिश्तों में रोमांस को बनाए रखने के लिए सेक्स लाइफ को थोड़ा रोमांचक बनाना जरूरी है।

    अपनी सेक्स लाइफ को रोमांचक बनाए रखन के लिए न सिर्फ बेड पर बल्कि यूं ही कभी किचन में काम करते हुए, तो कभी लैपटॉप पर कुछ करते समय पार्टनर को प्यार जताएं। यह प्यार एक जादू की झप्पी या किस के रूप में हो सकता है, लेकिन साथ ही सेक्सुअल लाइफ को एडवेंचर्स बनाना जरूरी है तो इसके लिए शॉवर सेक्स और स्टैंडिंग सेक्स ट्राई कर सकते हैं। स्टैंडिंग सेक्स पोजिशन सबके लिए आसान नहीं होती है, खासतौर पर यदि दोनों में से किसी एक पार्टनर का वजन बहुत अधिक है या उनकी बॉडी फ्लेक्सिबल नहीं है तो यह थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन आपके साथ यदि ऐसी कोई परेशानी नहीं है और अपनी सेक्स लाइफ को स्पाइस अप करना चाहते हैं तो यह पोजशन ट्राई कर सकते हैं, मगर एहतियात के साथ।

    कब न ट्राई करें स्टैंडिग सेक्स पोजिशन

    वज़न ज़्यादा है- यदि दोनों कपल ओवरवेट हैं या दोनों में से कोई एक ओवरवेट है तो ऐसे में उन्हें स्टैंडिंग पोजिशन से परहेज ही करना चाहिए, क्योंकि यह उनके लिए खतरनाक हो सकता है।

    बॉडी फ्लेक्सिबल नहीं है- स्टैंडिंग सेक्स को एंजॉय करने के लिए कपल्स की बॉडी फ्लेसिबल होनी चाहिए, क्योंकि यदि बॉडी फ्लेक्सिबल नहीं होगी तो आपके गिरने या चोट लगने की संभावना रहती है। साथ ही फ्लेक्सिबल बॉडी न होने पर आपका पूरा ध्यान बस खुद को एडजस्ट करने में ही लगा रहेगा और आप प्यार के उन खास पलों का आनंद नहीं ले पाएंगे।

    कंफर्टेबल महसूस नहीं करते हैं- यदि दोनों ही पार्टनर को स्टैंडिग सेक्स पोजिशन कंफर्टेबल नहीं लगता है, तो उन्हें यह बिल्कुल ट्राई नहीं करना चाहिए, क्योंकि जिस चीज़ को आप आसानी से एक कर नहीं पा रहे हैं उसका आनंद कभी नहीं ले पाएंगे।

    एक पार्टनर असहज है- यदि पुरुष पार्टनर स्टैंडिंग सेक्स एंजॉय करना चाहता है, लेकिन महिला पार्टनर सहज नहीं है, तो ऐसे में कपल्स को इस पोजिशन से परहेज करना चाहिए, क्योंकि सेक्सुअल सैटिस्फैक्शन के लिए सेक्स में दोनों की मर्जी और खुशी शामिल होना आवश्यक है।

    और पढ़ें: कैसे करें सेक्स की पहल : फर्स्ट टाइम इंटिमेसी टिप्स

    स्टैंडिंग सेक्स टिप्स

    स्टैंडिंग सेक्स करते समय छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप अपनी सेक्स लाइफ में रोमांच का तड़का लगा सकते हैं।

    कमरा साफ कर दें

    जिस कमरे में आप स्टैंडिग सेक्स का प्लान बना रहे हैं, सबसे पहले तो वहां जमीन पर पड़ी सभी चीजों को हटा दें ताकि गलती से गिरने पर आप दोनों में से किसी को चोट न लगें या कभी पैशन में आकर जमीन पर लेटने का मन हो तो किसी सामान के बीच में आने से मूड खराब न हो जाए इसलिए कमरे को क्लियर कर दें और वहां से सभी खतरनाक सामान हटा दें।

    टेबल या किचन काउंटर की मदद

    यदि आप पहली बार स्टैंडिंग सेक्स ट्राई करने जा रहे हैं, तो बेहतर होगा कि आप किसी टेबल या किचन काउंटर की मदद लें। एक पार्टनर टेबल या किचन काउंटर पर बैठकर अपने प्यार का इजहार कर सकता है, ऐसा करने पर गिरने या बैलेंस बिगड़ने का भी खतरा नहीं रहता है।

    सिर्फ एक पैर ऊपर करें

    पार्टनर को ऊपर उठाकर प्यार भरे पलों का आनंद लेने की सोच रहे हैं तो ज़रा रुक जाइए क्योंकि यदि आप बैलेंस नहीं कर पाएंगे तो गिरने का खतरा रहता है, इसलिए बेहतर होगा कि पार्टनर को बस एक पैर थोड़ा ऊपर उठाने के लिए कहें।

    और पढ़ें: ये 7 आरामदायक सेक्स पोजीशन (पुजिशन) जिसे महिलाएं करती हैं पसंद

    दीवार का सहारा

    आपने फिल्मों में शायद देखा होगा कि कैसे लव बर्डस दीवार का सहारा लेकर प्यार में डूब जाते हैं। आप भी अपने पार्टनर को दीवार की तरफ टिकाकर अपना एक पैर उनके पैरों में फंसाकर प्यार के उन खास लम्हों में डूब जाएं।

    ओरल सेक्स

    स्टैंडिग पोजिशन में पेनिट्रेशन जरूरी नहीं है, यदि दोनों पार्टनर सहज हैं तो ओरल सेक्स का आनंद ले सकते हैं यह रिस्की भी नहीं होता है और बैलेंस बिगड़ने का डर भी नहीं रहता।

    सही एंगल तलाशें

    कोई भी पोजिशन ट्राई करते समय कप्लस को एक-दूसरे की कंफर्ट का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि यदि किसी पोजिशन में वह कंफर्टेबल नहीं है तो उसे एंजॉय नहीं कर पाएंगे। स्टैंडिंग सेक्स में जरूरी नहीं है कि आप पूरी तरह वर्टिकल हो जाएं एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 45 डिग्री के एंगल तक झुककर भी आप स्टैंडिंग सेक्स का आनंद ले सकते हैं।

    राइट गियर

    स्टैंडिग सेक्स को हॉट बनाने के लिए आप प्रॉप्स का सहारा ले सकते हैं जैसे शॉवर के लिए सक्शन कप्स या ग्रैब बार्स आदि। आप सेक्स पिलो भी खरीद सकते हैं। यदि फीमेल पार्टनर की हाइट कम है तो हाई हील पहनकर स्टैंडिंग सेक्स को रोमांचक बनाया जा सकता है। इसे एडवेंचर्स बनान के लिए आप सेक्स स्विंग का भी इस्तेमाल कर सकत हैं।

    और पढ़ें: वर्जिन सेक्स या वर्जिनिटी खोना क्या है? समझें इससे जुड़ी बातें

    डॉगी स्टाइल ट्राई कर सकते हैं

    यदि आप खड़े होकर संभोग करने में ज्यादा मुश्किल पुजिशन/पोजिशन नहीं ट्राई करना चाहते हैं तो डॉगी स्टाइल ट्राई कर सकते हैं, यह आपके लिए सहज होगा।

    जिन लोगों की बॉडी फ्लेक्सिबल है, बैलेंस ठीक से कर सकते हैं और ज्यादा रोमांच पसंद करते हैं, तो वह स्टैंडिंग सेक्स में ये पुजिशन ट्राई कर सकते हैः

  • बैले डांसर पुजिशन(Ballet Dancer)
  • व्हील बैरो पुजिशन (Wheelbarrow)
  • स्टैंड एंड डिलीवर पुजिशन ( Stand and Deliver)
  • अपस्टैंडिंग सिटीजन पुजिशन  Upstanding Citizen
  • कॉर्क स्क्रू पुजिशन (Corkscrew)
  • टेबल टॉप पुजिशन (Table Top)
  • स्टैंडिंग ओरल (Standing Oral)
  • [mc4wp_form id=’183492″]

    आसान नहीं है खड़े होकर सेक्स करना

    स्टैंडिंग सेक्स पोजिशन हर कपल के लिए संभव नहीं है, क्योंकि यह थोड़ा मुश्किल और असहज होता है। एक सर्वे में भी यह बात सामने आई है कि महिलाओं को स्टैंडिग पोजिशन/पुजिशन आमतौर पर पसंद नहीं आती है। ऑनलाइन डॉक्टर्स की साइट (Superdrug Online Doctor) के सर्वे के मुताबिक, 56.8 प्रतिशत महिलाओं और 42.7 प्रतिशत पुरुषों ने माना कि स्टैंडिंग पोजिशन बहुत अनकंफर्टेबल और स्ट्रेसफुल है। तो आप अगर फिजिकली और मेंटली इसके लिए तैयार हैं तभी यह पोजिशन/पुजिशन ट्राई करें।

    और पढ़ें: सेक्स के फायदे हैं लाजवाब, तो एक बार ध्यान दें जनाब

    छोटी मगर काम की बातें

    • स्टैंडिंग सेक्स पोजिशन के लिए दोनों पार्टनर की हाइट लगभग बराबर होनी चाहिए।
    • फीमेल पार्टनर को दीवार की तरफ टिकाकर पूरे दिल से उन पलों को एंजॉय करें।
    • फीमेल पार्टनर अपने पैरों को मेल पार्टनर के ऊपर ये चारों ओर लपेट लें।
    • फर्स्ट टाइम स्टैंडिग सेक्स ट्राई करने जा रहे हैं तो बाथरूम या किचन काउंटर की मदद लें।

    हैलो स्वास्थ्य आपको किसी भी तरह की मेडिकल सलाह नहीं प्रदान करता है।  सेक्स से जुड़े किसी भी मुद्दे पर अगर आपका कोई सवाल है, तो कृपया इस बारे में अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Kanchan Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 13/08/2020

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement