backup og meta

एड्स के कारण दूसरी STDs होने के जोखिम को कम करने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 22/04/2021

    एड्स के कारण दूसरी STDs होने के जोखिम को कम करने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

    ऐसा आमतौर पर माना जाता है कि किसी व्यक्ति को यौन रोग (एसटीडी) होने से उसमें एचआईवी होने का खतरा बढ़ जाता है। वहीं, शोध के अनुसार, एड्स के कारण दूसरी STD (सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज) जैसे सिफिलिस और गोनोरिया शरीर की कमजोर कोशिकाओं और ऊतकों के लिए जिम्मेदार होते हैं। एसटीडी सह-संक्रमण (STD co-infection) वास्तव में एचआईवी वाले व्यक्ति की संक्रामकता को बढ़ाता है। इससे वे दूसरों में वायरस को प्रसारित करने की संभावना ज्यादा रखते हैं। एड्स के कारण दूसरी STD से कैसे बचें? एड्स के कारण दूसरी STD के लक्षण क्या हैं? जानते हैं इस लेख में।

    एसटीडी क्या है? (What is STD)

    एसटीडी के कारण दूसरी STD

    एसटीडी का मतलब यौन संचारित रोग है। एसटीडी को कभी-कभी यौन संचारित संक्रमण (एसटीआई) भी कहा जाता है। वजाइनल, ओरल या एनल सेक्स (anal sex) सेक्शुअल एक्टिविटीज के दौरान एसटीआई एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। ये इन्फेक्शंस बैक्टीरिया, पैरासाइट और वायरस की वजह से होते हैं। एचआईवी (HIV) भी एक STD है। क्लैमाइडिया (Chlamydia), गोनोरिया, ह्यूमन पैपिलोमावायरस (एचपीवी) इंफेक्शन और सिफलिस अन्य एसटीडी के उदाहरण हैं।

    और पढ़ें : ओरल सेक्स क्या है? युवाओं को क्यों है पसंद?

    एसटीडी के लक्षण क्या हैं? (Symptoms of STD)

    एसटीडी के आधार पर इसके लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं। साथ ही हर व्यक्ति में एसटीडी के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं। संभावित एसटीडी के लक्षणों में दर्दनाक यूरिनेशन, वजाइना या पेनिस से असामान्य डिस्चार्ज और बुखार शामिल हैं। हालांकि, यह भी हो सकता है ​​कि अगर किसी व्यक्ति में एसटीडी के कोई लक्षण नहीं दिख रहे है, तो भी उसे सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज हो। इसलिए, एसटीडी स्क्रीनिंग (STD screening) आपके और आपके पार्टनर के लिए जरूरी है।

    और पढ़ें : वजाइना में खुजली हो रही है? तो अपनाएं ये 7 घरेलू नुस्खे

    एचआईवी और एसटीडी (HIV And STD)

    जिन लोगों को HIV होता है, उन्हें एसटीडी होने का खतरा बढ़ जाता है। किसी दूसरे व्यक्ति को संक्रमण के जोखिम में डालने की एक वजह कॉन्डम का इस्तेमाल न करना और एक से ज्यादा लोगों से शारीरिक संबंध बनाना है। इसके अलावा, क्योंकि एसटीडी और एचआईवी कनेक्टेड हैं। जब किसी को एसटीडी हो जाता है तो पता चलता है कि उन्हें यह किसी ऐसे व्यक्ति से मिला है जिसे एचआईवी या दूसरे एसटीडी हैं।

    और पढ़ें : कॉन्डम के प्रकार हैं इतने सारे, कॉन्डम कैसे चुनें क्या जानते हैं आप?

    एचआईवी से एसटीडी (HIV) या एड्स (AIDS) के कारण दूसरी STD फैलने का खतरा

    एचआईवी से पीड़ित लोगों से एचआईवी फैलने की संभावना अधिक होती है खासकर जब उन्हें यूरेथ्राइटिस (urethritis) या जेनिटल अल्सर (genital ulcer) होता है। जब एक व्यक्ति को एड्स के कारण दूसरी STD जैसे कि गोनोरिया या सिफलिस होता है, तो यह पता चलता है कि वे कॉन्डोम का उपयोग किए बिना सेक्शुअल इंटरकोर्स में इन्वॉल्व थे। इससे यह भी सम्भव हो सकता है कि उन्होंने अपने पार्टनर को एचआईवी ट्रांसफर किया हो।

    और पढ़ें : जानें एचआईवी इतनी तेजी से शरीर में कैसे फैलता है?

    एड्स के कारण दूसरी (STD) के बारे में क्या कहते हैं आंकड़ें

    • अमेरिका में, जो लोग गे सेक्स (gay sex) में इन्वॉल्व हैं उनमें सिफिलिस और एचआईवी दोनों, पुरुषों में होने वाले सबसे आम यौन संचारित रोग हैं। 2018 में एमएसएम यानी मेन सेक्स में पुरुषों में प्राइमरी और सेकेंडरी सिफिलिस के 77.6% मामले सामने आए थे।
    • 2010 में फ्लोरिडा में, संक्रामक सिफिलिस के साथ निदान किए गए सभी व्यक्तियों में 42% लोग एचआईवी संक्रमित थे। 10 पुरुषों को जिन्हें सिफिलिस था, उनमें भविष्य में एचआईवी होने का खतरा अधिक था।
    • पाया गया कि क्लैमाइडिया की तुलना में गोनोरिया एचआईवी से ज्यादा कनेक्टेड था।
    • हर्पीज भी आमतौर पर एचआईवी से जुड़ा होता है। एक मेटा-एनालिसिस से पता चलता है कि एचएसवी -2 (HSV-2) से संक्रमित व्यक्ति में एचआईवी संक्रमण (HIV infection) का खतरा तीन गुना बढ़ जाता है।

    और पढ़ें : महिलाओं में यौन समस्याओं के प्रकार, कारण, इलाज और समाधान

    क्या एचआईवी का इलाज करने से अन्य एसटीडी (Sexual Transmitted Disease) को होने से रोका जा सकता है?

    नहीं, यह पर्याप्त नहीं है। एसटीडी के लिए स्क्रीनिंग से किसी व्यक्ति के एचआईवी होने के जोखिम का आकलन करने में मदद मिल सकती है। सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज (sexually transmitted diseases) का उपचार उन संक्रमणों की जटिलताओं को रोकने के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन एचआईवी के प्रसार को रोकने के लिए इसकी उम्मीद नहीं की जानी चाहिए। यदि कोई एचआईवी पॉजिटिव (HIV positive) है और उसे एसटीडी का पता चला है, तो उन्हें जोखिम में कमी के बारे में डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। साथ ही अपने सेक्स पार्टनर से एसटीडी और एचआईवी के बारे में खुल के बात करें।

    [mc4wp_form id=’183492″]

    एड्स के कारण दूसरी STD होने के जोखिम को कम करने के लिए क्या कर सकते हैं?

    एड्स के कारण दूसरी STD के जोखिम को कम करने के लिए कुछ स्टेप को ध्यान में रखना चाहिए। वहीं यदि लोग यौन रूप (वजायनल, एनल या ओरल सेक्स) से सक्रिय हैं, तो वे एसटीडी और एचआईवी होने की संभावना कम करने के लिए निम्न उपाय कर सकते हैं:

    • कम जोखिम भरा सेक्शुअल बिहेवियर (Sexual Behavior) चुनें,
    • सेक्शुअल एक्टिविटी (Sexual Activity) के दौरान (शुरू से अंत तक) वजाइनल, एनल और ओरल सेक्स के हर एक्ट के लिए एक नए कॉन्डम का उपयोग करें,
    • उन लोगों की संख्या कम करें जिनके साथ आप यौन संबंध रखते हैं;
    • सेक्स से पहले और दौरान ड्रग और एल्कोहॉल के उपयोग को सीमित या खत्म करें,
    • अपने हेल्थकेयर एक्सपर्ट के साथ क्रिस्टल क्लियर बात करें और पूछें कि क्या आपको एसटीडी और एचआईवी के लिए टेस्ट किया जाना चाहिए।
    • एचआईवी इंफेक्शन को रोकने के लिए प्री-एक्सपोजर प्रोफिलैक्सिस (pre-exposure prophylaxis), या पीआरईपी, या पोस्ट-एक्सपोजर प्रोफिलैक्सिस या पीईपी ऑप्शन के बारे में बात करें।
    • एचआईवी होने का जोखिम भी कम हो सकता है यदि आपका पार्टनर अपने हेल्थ केयर प्रोफेशनल के साथ इस विकल्प पर चर्चा करने के बाद प्रेप (PrEP) लेता है। जब इसे रोजाना लिया जाता है, तो एचआईवी को रोकने के लिए यह बेहद प्रभावी होता है।
    • हर बार जब आप सेक्स करते हैं तो कॉन्डम का सही तरीके से उपयोग करें।

    एचआईवी या एड्स के कारण दूसरी STD से खुद को बचाने के लिए कदम उठाना जरूरी है। जैसे कि अगर आप सुरक्षित यौन संबंध बनाने के लिए कॉन्डम का इस्तेमाल करें। यह कई अन्य एसटीडी के खिलाफ भी सुरक्षा प्रदान करेगा। हालांकि, भले ही आप एचआईवी से खुद की सेफ्टी के लिए कदम उठा रहे हों। लेकिन, कुछ एसटीडी (जैसे हर्पीज और जेनिटल या एनल वार्ट्स), सेक्स के दौरान स्किन टू स्किन कॉन्टैक्ट (skin to skin contact) से भी हो सकते हैं। एचआईवी सहित एसटीडी होने के जोखिम को कम करने के लिए कॉन्डम अभी भी एकमात्र सबसे अच्छा तरीका साबित होता है। इसलिए, यौन संबंध बनाते समय कॉन्डम का इस्तेमाल करना न भूलें। AIDS या एड्स के कारण दूसरी STD से जुड़े किसी भी परेशानी को दूर करने के लिए डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें।

    उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और एड्स के कारण दूसरी STD से कैसे बचें इससे संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 22/04/2021

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement