backup og meta

Blocked Tear Duct : आंसू नली में अवरोध क्या है? जानिए इसके कारण, लक्षण और उपचार

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Kanchan Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 31/08/2020

Blocked Tear Duct : आंसू नली में अवरोध क्या है? जानिए इसके कारण, लक्षण और उपचार

परिभाषा

आपकी आंखों में कई छोटी ट्यूब के माध्यम से नली निकलती हैं, जिन्हें आंसू नली कहते हैं। ये नली नाक में जाकर खुलती है। किसी कारण से जब आंसू नली में अवरोध हो जाता है तो आंखें ठीक से आंसू नहीं निकाल पातीं, नतीजतन आंखों में तरल अधिक जमा हो जाता है, जिससे इंफेक्शन का खतरा रहता है। इस आर्टकिल में हम आपको बता रहे हैं आंसू नली में अवरोध क्या है और इसे कैसे दूर किया जा सकता है।

आंसू नली में अवरोध (Blocked tear duct ) क्या है?

आंसुओं की जरूरत सिर्फ रोने के लिए ही नहीं होती, यह आपकी आंखों को स्वस्थ रखने के लिए भी जरूरी है। आंसू आंखों की सतह को साफ रखता है और इसकी नमी बनाए रखता है। इसके बाद ये आपकी आंखों से एक ट्यूब (नली) के माध्यम से निकल जाते हैं, जो नाक में खुलती है। कई बार आंसू नली में अवरोध आ जाता है या ये सिकुड़ जाती हैं, जिसकी वजह से आंसू आंखों से बाहर नहीं आ पाते यानी आपकी आंखों में अतिरिक्त तरल जमा होने लगता है। यदि आपकी आंखों में पानी भरा रहता है और इरिटेशन (खुजली) होती है, तो तुरंत जांच करवाएं हो सकता है आपकी आंसू नली में अवरोध हो। यदि ऐसा होता है तो डॉक्टर आपकी आंसू नली में अवरोध को दूर करेगा जिससे आंसू सामान्य रूप से निकल सके। आंसू नली का वह हिस्सा जो नाक की हड्डी में है, में अवरोध होने पर टियर सैक (tear sac) का गंभीर संक्रमण हो सकता है जिसे डायक्राइसिस्टाइटिस (dacryocystitis) कहते हैं।

आंसू नली (Tear Ducts) क्या है?

टियर डक्ट या आंसू नली छोटी-छोटी नलिकाएं हैं जिसके जरिए आंसू निकलते हैं। यह ड्रेनेज सिस्टम का हिस्सा है जो आंखों से गले में जाता है। आपकी पलकों के अंदर की ग्रंथि (ग्लैंड) और आंखों का सफेद हिस्सा लगातार आंखों में आंसू का स्राव करता है। जब आप पलक झपकाते हैं यह बाहर निकलता है।

और पढ़ें- जानें क्या है एलोपेसिया एरीटा और इसके हाेने के कारण

कारण

आंसू नली में अवरोध के कारण

कई बार जन्म से ही बच्चे की आंसू नली में अवरोध होता है। ऐसा इसलिए होता है कि नली को ढंकने वाली टिशू जन्म के समय तक पूरी तरह खुल नहीं पाती है, जैसा उसे खुलना चाहिए। आमतौर पर कुछ महीनों के अंदर यह अपने आप खुल जाती हैं।

बहुत कम लेकिन कुछ मामलों में आंसू नली में अवरोध इसलिए होता है क्योंकि गर्भ में बच्चे की आंखों का ड्रेनेज सिस्टम ठीक तरह से बन नहीं पाता।

वयस्कों में आंसू नली में अवरोध कई कारणों से हो सकता है, जिसमें शामिल हैः

  • आंखों के किनारे के छिद्र (पंक्टा) उम्र होने के कारण सिकुड़ गया है।
  • किसी चोट के कारण ड्रेनेज नली कट गई है।
  • नाक के टूटने या अन्य चोट टिशू पर निशान छोड़ देते हैं जो आंसू नली पर दबाव डालते हैं।
  • नाक में पॉलिप्स नामक छोटी, गोल वृद्धि होती है जो नलिका को अवरुद्ध करती है।
  • आंख या नाक में हुए संक्रमण से आंसू नली के आसपास सूजन आ जाती है। कन्जक्टिवाइटिस (पिंक आई), जो कन्जक्टिवा का संक्रमण है, यह एक आम इंफेक्शन है जिसकी वजह से आंसू नली में अवरोध आता है। कन्जक्टिवा पारदर्शी झिल्ली होती है जो आंख को कवर करती है।
  • ड्रेनेज सिस्टम पर ड्रेनेज का दबाव।
  • साइनस सर्जरी की वजह से आंसू नली और छिद्रों को नुकसान पहुंचाती है जिससे आंसू निकलते हैं।
  • ग्लूकोमा के उपचार के लिए इस्तेमाल होने वाला आई ड्रॉप कन्जक्टिवा और आंसू नली में सूजन के कारण बन सकता है।
  • और पढ़ें- जानें क्या है हाशिमोटोस थाईरॉइडाईटिस? इसके कारण और उपाय

    [mc4wp_form id=’183492″]

    उपचार

    आंसू नली में अवरोध का उपचार

    आंसू नली में अवरोध का इलाज कई तरीकों से किया जा सकता है, इसमें शामिल हैः

    मसाज करना- अपने या बच्चे के आंख के किनारों दिन में दो बार का मसाज करने से अतिरिक्त तरल पदार्थ का स्राव होता है और आंसू की नली में अवरोध पैदा करने वाले टिशू खुल जाते हैं।

    आंसू की नली की जांच- यदि बच्चे के पहले बर्थडे से पहले आंसू की नली का अवरोध नहीं हटता है, तो डॉक्टर कोई पतली सी चीज डालकर नली में रुकावट बनने वाले टिशू को खोलता है।

    बलून कैथेटर डायलेशन- डॉक्टर आंसू की नली में एक पतली ट्यूब जिसे कैथेटर कहते हैं डालता है। एक पंप ट्यूब के अंत में बलून को फुलाता है, जिससे नलिका चौड़ी हो जाती है।

    इंटुबैशन- एक छोटी ट्यूब आंसू की नली के माध्यम से नाक के अंदर डाली जाती है। जहां वह नलिका को खोलने के लिए 3 से 6 महीने तक रहती है और आंसू को बहने देती है।

    सर्जरी- Dacryocystorhinostomy एक प्रकार की सर्जरी है जो व्यस्कों में आंसू की नली के अवरोध को हटाने के लिए की जाती है, यदि अन्य उपचार से मदद नहीं मिलती है। इसमें आंसू को निकलने के लिए आंख में नई नली बनाई जाती है।

    और पढ़ें- जानें ऑटोइम्यून बीमारी क्या है और इससे होने वाली 7 खतरनाक लाइलाज बीमारियां

    बच्चों में आंसू की नली में अवरोध हटाने के घरेलू उपचार

    बच्चों की आंसू की नली में अवरोध समय के साथ अपने आप हट सकता है, इसके लिए आप कुछ घरेलू उपाय भी कर सकते हैः

    सिकाई

    हर कुछ घंटे के बाद जब ड्रेनेज का निर्माण होता है तो एक मुलायम, साफ कपड़े या कॉटन बॉल को गर्म पानी में भिगोकर धीरे से आंख को साफ करें। आप आंसू की नली पर हल्का दबाव दे सकते हैं, फिर आंख को अंदर और बाहर से पोंछ ले। नली निचली पलकों और नाक के बीच स्थित होती है।

    मसाज

    आप टियर डक्ट का मसाज भी कर सकते हैं। आप हल्का प्रेशर देकर नली को खोलने के लिए ऊपरी नाक के साथ निचली पलकों के साथ मसाज करें। मसाज कैसे करना है इसके लिए आप डॉक्टर से डेमो के लिए कह सकते हैं।

    आई ड्रॉप

    यदि आंसू की नली में संक्रमण हो गया है तो डॉक्टर एंटीबायोटिक ड्रॉप या मलहम लगाने के लिए जे सकता है। इससे इंफेक्शन ठीक हो जाएगा।

    अधिकांश मामलों में बच्चों की आंसू नली में अवरोध उसके एक साल के होने पर अपने आप ठीक हो जाता है। लेकिन यदि एक साल के बाद भी समस्या बनी रहे तो डॉक्टर के पास जाएं।

    और पढ़ेंः बेहद आसानी से की जाने वाली 8 आई एक्सरसाइज, दूर करेंगी आंखों की परेशानी

    जोखिम

    लंबे समय तक आंसू की नली में अवरोध खतरनाक हो सकता है। इससे आंखों में बेवजह पानी बना रहता है और व्यक्ति बार-बार आंखों के इंफेक्शन का शिकार होता रहता है। ऐसे लोगों की आंखों की दृष्टि पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है क्योंकि लोग खुजली, जलन आदि होने पर आंखों को मलते रहते हैं।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Kanchan Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 31/08/2020

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement