backup og meta

Gynecomastia : गाइनेकोमास्टिया क्या है?

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr Sharayu Maknikar


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 14/12/2021

Gynecomastia : गाइनेकोमास्टिया क्या है?

मूल बातें जानिए

गाइनेकोमास्टिया (Gynecomastia) या स्तन का असामान्य विकास क्या है ?

गाइनेकोमास्टिया स्तन (ब्रेस्ट) का असामान्य विकास है। यह हार्मोन एस्ट्रोजन और टेस्टोस्टेरोन का एक विकार है जिसकी वजह से स्तन के टिश्यू में अत्यधिक और असामान्य बढ़त होती है। आमतौर पर, यह कोई बीमारी नहीं है एक तरह से सौंदर्य संबंधी परेशानी है। पुरुषों में ब्रेस्ट साइज (Breast size) बड़ा होना एक सामान्य परेशानी हो सकती है, लेकिन ज्यादा समय तक ऐसी स्थिति बनी रहे तो यह परेशानी का कारण बन सकती है। गाइनेकोमेस्टिया (Gynecomastia) प्रायः 18 से 30 वर्ष के पुरुषों में ज्यादा देखने को मिलती है। ऐसा हॉर्मोनल इम्बैलेंस (Hormonal imbalance) के कारण भी हो सकता है।

कितना सामान्य है गाइनेकोमास्टिया या स्तन का असामान्य विकास (Gynecomastia)?

यह हेल्थ कंडीशन 3 अलग-अलग ग्रुप के लोगों में होता है:

  • नए जन्में बच्चे;
  • 12 – 16 वर्ष की आयु के लड़के;
  • बुजुर्ग पुरुषों में

बच्चों (लड़कों) में, प्यूबर्टी (यौवन) के बाद 6 सप्ताह से 3 साल के भीतर स्तन सामान्य हो सकते हैं। हालांकि, डॉक्टर से संपर्क आप इस समस्या का निदान कर सकते हैं।

और पढ़ें : Vasectomy : पुरुष नसबंदी क्या है‌ ?

जानिए इसके लक्षण

गाइनेकोमास्टिया के लक्षण क्या हैं? (Symptoms of Gynecomastia)

गाइनेकोमास्टिया (Gynecomastia) के लक्षणों में शामिल हैं:

  • पुरुषों में स्तन सामान्य से बड़ा (Breast size) होना
  • निप्पल के नीचे कठोर सूजन वाले टिश्यू होते हैं, इन्हें हाथ से भी महसूस कर सकते हैं

    स्तन में थोड़ा दर्द (Breast pain) लेकिन यह गंभीर नहीं माना जा सकता है।

जरूरी नहीं की सिर्फ ऊपर बताए गए लक्षण ही हों। यदि आपको किसी लक्षण के बारे में कोई चिंता है, तो चिकित्सक से संपर्क करना बेहतर हो सकता है।

स्तन का असामान्य विकास: मुझे डॉक्टर से कब मिलना चाहिए ?

आपको डॉक्टर से नीचे बताई जा रही परेशानी होने पर जरूर संपर्क करना चाहिए:

  • स्तन में सूजन (Breast swelling) होना
  • स्तन के एक या दोनों साइड में दर्द (Pain) महसूस होना
  • निपल से डिस्चार्ज होना

हर इंसान का शरीर अलग होता है इसलिए बेहतर होगा की आप अपनी परेशानी डॉक्टर को बता कर समझने की कोशिश करें। जिससे सही और ठीक इलाज किया जा सकता है।

और पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से डरें नहीं, खुद को ऐसे मेंटली और इमोशनली संभाले

जानिए इसके कारण

गाइनेकोमास्टिया किन कारणों से होता है? (Cause of Gynecomastia)

पुरुषों में इसका सामान्य कारण प्यूबर्टी हार्मोन में हो रहे बदलाव की वजह से होता है। यह स्थिति नवजात शिशु (लड़का) और बूढ़े दोनों में हो सकते हैं। फिटनेस में कुछ दवाएं, बढ़ती मांसपेशियों की दवाएं गाइनेकोमास्टिया का कारण बन सकती हैं। सोया मिल्क, टोफू और सोया का अन्य भोजन भी गाइनेकोमास्टिया की परेशानी शुरू कर सकती है क्योंकि सोया में अत्यधिक प्लांट बेस्ड एस्ट्रोजन होता है जो महिलाओं के हार्मोन की एस्ट्रोजन की तरह ही काम करता है। इसके अलावा, कुछ और भी कारण हो सकते हैं जैसे स्तन कैंसर (Breast cancer), स्तन ट्यूमर, जन्म दोष, लिवर (Liver) या किडनी (Kidney) से जुड़ी बीमारी।

और पढ़ें : चीज खाते हैं तो हो जाएं सावधान, बढ़ सकता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा

जानिए जोखिम के कारण

गाइनेकोमास्टिया के लिए मेरा जोखिम क्या बढ़ जाता है? (Risk factor of Gynecomastia)

गाइनेकोमास्टिया के लिए कई जोखिम कारक हैं जैसे:

  • आयु: युवावस्था या बढ़ती उम्र के लड़कों को यह बीमारी होने की संभावना है।
  • स्टेरॉयड या हार्मोन एण्ड्रोजन का उपयोग करना।
  • दूसरी कोई अन्य बीमारी जैसे लिवर (Liver), किडनी (Kidney), थायरॉइड (Thyroid), हॉर्मोन का असंतुलन (Hormone imbalance) या क्लाइनफेल्टर सिंड्रोम होना।

दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने चिकित्सक से संपर्क करें।

और पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कम करता है स्तनपान, जानें कैसे

निदान और उपचार को समझें

गाइनेकोमास्टिया का निदान कैसे किया जाता है? (Diagnosis of Gynecomastia)

डॉक्टर छाती और स्तन की जांच कर गाइनेकोमास्टिया की परेशानी को समझ सकते हैं। हॉर्मोन लेवल (Hormone level) की जांच करने के लिए और अन्य कारणों का पता लगाने के लिए ब्लड टेस्ट (Blood test) भी किया जाता है। कभी-कभी ट्यूमर होने पर जांच करने के लिए डॉक्टर मैमोग्राफी और स्तन अल्ट्रासाउंड जैसे अन्य टेस्ट करवाने की सलाह भी देते हैं।

गाइनेकोमास्टिया का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment for Gynecomastia)

  • प्रायः 12 से 16 वर्ष की आयु के बच्चों को इलाज की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि बड़े होने पर इस बीमारी से राहत मिल सकती है।
  • राहत देने वाली दवा लगाएं

उत्तेजक पदार्थों का प्रयोग न करें

  • अपनी इच्छा अनुसार फिटनेस (Fitnes) से जुड़े पदार्थों का उपयोग न करें। डॉक्टर को जरूर बताएं कि आप कौन-सा सप्लीमेंट खाते हैं।
  • हार्मोन संबंधी समस्याओं के लिए, खास दवाएं स्तन के ऊतकों को संतुलित और सामान्य करने में मदद कर सकती हैं। हालांकि, यदि आपको राहत नहीं मिलती है, तो डॉक्टर से मिलें।

सर्जरी

बेहद रेयर मामलों में अगर पुरुष के स्तन का आकार काफी ज्यादा बढ़ जाता है, तो इसके लिए सर्जरी भी की जा सकती है। जिसे मेल ब्रेस्ट (Male breast) रिडक्शन सर्जरी कहते हैं। मेल ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी करने में लगभग 60 से 90 मिनट का समय लगता है। लेकिन सर्जरी करने की प्रक्रिया पर ही इसका समय निर्भर करता है। 

  • लाइपोसक्शन से की जाने वाली सर्जरी में सिर्फ एक घंटे लगते हैं।
  • लाइपोसक्शन के साथ ग्लैंड को काट कर निकालने में लगभग 60 से 90 मिनट का समय लगता है। 
  • गाइनेकोमास्टिया को दोबारा करने में लगभग 90 मिनट से 2 घंटे का समय लगता है। 

मेल ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी करने से पहले एनेस्थेटिस्ट आपको बेहोश करते हैं। इसके बाद आपके निप्पल के नीचे के हिस्से में चीरा लगाते हैं। इसके बाद लाइपोसक्शन की मदद से सीने पर बढ़ी चर्बी को निकालते हैं। लाइपोसक्शन एक प्रकार की सर्जरी है, जिसमें वैक्यूम की तरह फैट को शरीर से बाहर निकाला जाता है। इसके बाद सर्जन चीरे पर अच्छे से टांका लगा देते हैं।

जीवनशैली में बदलाव और घरेलू उपचार

जीवनशैली में बदलाव या घरेलू उपचार की मदद से गाइनेकोमास्टिया (Gynecomastia) को कैसे ठीक रखा जा सकता है ?

निम्नलिखित जीवनशैली और घरेलू उपचार आपको गाइनेकोमास्टिया (Gynecomastia) से निपटने में मदद कर सकते हैं:

  • अत्यधिक शराब का सेवन न करना
  • अपने दैनिक आहार में सोया से भोजन का उपयोग न करें
  • ऐसी दवाओं का उपयोग न करें जिनमें एस्ट्रोजन होते हैं

डॉक्टर के निर्देशों का पालन करें, डॉक्टर द्वारा बताई गई दवा ही खाएं या डॉक्टर की अनुमति के बिना दवा का सेवन बंद न करें; लक्षणों के विकास के साथ-साथ आपकी स्वास्थ्य स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फिर से जांच अवश्य करवाएं।

इस आर्टिकल में हमने आपको गाइनेकोमास्टिया (Gynecomastia) से संबंधित जरूरी बातों को बताने की कोशिश की है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस बीमारी से जुड़े किसी अन्य सवाल का जवाब जानना है, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्सर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे। अपना ध्यान रखिए और स्वस्थ रहिए।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Dr Sharayu Maknikar


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 14/12/2021

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement