के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist
डॉक्सीसाइक्लिन (Doxycycline) का उपयोग अलग-अलग तरह बैक्टीरिया के संक्रमण को खत्म करने के लिए किया जाता है जो मुंहासे की समस्या के लिए जिम्मेदार होते हैं। इसके अलाव मलेरिया को रोकने के लिए भी डॉक्सीसाइक्लिन का उपयोग किया जा सकता है। डॉक्सीसाइक्लिन को टेट्रासाइक्लिन एंटीबायोटिक के रूप में जाना जाता है। यह बैक्टीरिया की वृद्धि को रोकने और उसे खत्म करने का काम करता है।
डॉक्सीसाइक्लिन केवल जीवाणु संक्रमण का ही इलाज करता है। यह वायरल संक्रमण (जैसे, सर्दी या फ्लू) का इलाज नहीं करता है। किसी भी एंटीबायोटिक के अत्यधिक उपयोग से इसके प्रभाव में कमी आ सकती है।
अन्य उपयोग: यहां इस दवा के बारे में बताए गए उपयोग एक्सपर्ट द्वारा लेबलिंग नहीं किए गए हैं, लेकिन इसका उपयोग करने के लिए आप अपने एक्सपर्ट से बात कर सकत हैं।
इस दवा का उपयोग रोजेसिया (मुंहासों के कारण चेहरे पर होने वाली परेशानी) के इलाज के लिए भी किया जा सकता है।
और पढ़ें : Telma 40 : टेल्मा 40 क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
डॉक्सीसाइक्लिन (Doxycycline) को हमेशा खाली पेट खाना चाहिए। इसे खाने के 1 से 2 घंटे बाद ही कुछ खाना चाहिए। आमतौर पर दिन में 1 से 2 बार इसके सेवन कर सकते हैं या फिर अपने डॉक्टर के बताएं अनुसार भी इसे खा सकते हैं। एक गिलास पानी (240 मिली) के साथ डॉक्सीसाइक्लिन को खा सकते हैं। अगर पेट में कोई खराबी है तो इसे दूध या खाने के साथ भी खा सकते हैं। हालांकि, दूध या खाने के साथ इसका सेवन करने से इसका असर कम हो सकता है। इसलिए इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर से पूछ कर ही करें। साथ ही डॉक्सीसाइक्लिन खाने के बाद 10 मिनट तक लेटें नहीं।
एल्यूमीनियम, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम या जिंक जैसे किसी भी खाद्य पदार्थ का सेवन करने से 2 या 3 घंटे पहले डॉक्सीसाइक्लिन को सेवन कर सकते हैं। एंटासिड, विटामिन खनिज, डेयरी उत्पाद (जैसे दूध, दही) या कैल्शियम जैसे उत्पाद डॉक्सीसाइक्लिन के साथ काम नहीं करते हैं।
अगर मलेरिया के उपचार में डॉक्सीसाइक्लिन का उपयोग कर रहें को एक दिन में इसका एक ही बार सेवन करें। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से बात करें।
अगर आप डॉक्सीसाइक्लिन का इस्तेमाल लिक्विड के तौर पर कर रहें हैं तो इसे पीने से पहले अच्छी तरह से मिला लें। बताए गए नियमों के अनुसार ही दवा की मात्रा लें। दवा की मात्रा कितनी लेनी है इसके लिए मापने वाले चम्मच का ही इस्तेमाल करें।
इसके खुराक का सेवन आपके स्वास्थ्य के अनुसार तय किया जाता है। बच्चों के लिए इसका इस्तेमाल उनके वजन के अनुसार ही किया जाना चाहिए।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।