क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
फॉलिक एसिड, जो कि फोल्विट 5 एमजी टैबलेट का प्राइमरी एलिमेंट है, शरीर में कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को बनाए रखने के लिए विटामिन बी का एक नेचुरल फॉर्म है। इसका उपयोग फोलिक एसिड की कमी के कारण होने वाले एनीमिया के कुछ रूपों के इलाज के लिए एक दवा के रूप में किया जाता है। यह लाल रक्त कोशिकाओं (red blood cells) के निर्माण में मदद करता है। इसके साथ ही गर्भावस्था के दौरान कम फोलेट लेवल को मेंटेन रखता है और कुछ इंटेस्टिनल समस्याओं (intestinal problems) में भी यह मददगार साबित होती है।
शरीर में फोलिक एसिड की कमी के लिए आरडीए (Recommended Dietary Allowance) के अनुसार सामान्य वयस्क खुराक 400 mcg हर दिन है।
इस दवा के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
फोल्विट 5 एमजी टैबलेट (Folvite 5 mg) की खुराक अगर गलती से छूट जाए या उसका समय मिस हो जाए तो जितनी जल्दी आपको याद आए, वैसे ही आपको दवा का सेवन कर लेना चाहिए। लेकिन, यदि आपके अगली डोज का समय हो गया है तो मिस हुई डोज को छोड़ दें। लेकिन दवा का डबल डोज एक साथ ना लें। इससे आपकी हेल्थ को नुकसान हो सकता है।
और पढ़ें : Librium 10: लिब्रियम 10 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
अगर गलती से आपने इस टैबलेट का ओवर डोज ले लिया है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। ओवरडोज की स्थिति में मेडिकल इमरजेंसी की जरुरत पड़ सकती है। दवा के ओवरडोज के लक्षणों में सुन्नता और झुनझुनी, मुंह या जीभ में दर्द, कमजोरी और एकाग्रता में कठिनाई आदि शामिल हो सकते हैं।
फोल्विट 5 एमजी टैबलेट (Folvite 5 mg) दवा का सेवन भोजन के साथ या बिना भोजन के साथ किया जा सकता है। टैबलेट को तोड़े या कुचले नहीं, इसे सीधा निगल जायें। टैबलेट को अपने डॉक्टर के परामर्श के अनुसार पानी के साथ ले सकते हैं। दवा के डोज को लेते समय ध्यान रखिए कि डोज न कम और न ही ज्यादा हो। वहीं टैबलेट का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह से बंद भी ना करें। दवा का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए इसे एक ही निर्धारित समय पर लें।
इसके आवश्यक प्रभावों के साथ, फोलिक एसिड के कुछ अवांछित दुष्प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं। फोल्विट 5 एमजी टैबलेट लेते समय निम्न में से कोई भी दुष्प्रभाव होने पर जल्द से जल्द अपने चिकित्सक से सलाह लें:
यह दवा गर्भवती महिलाओं में उपयोग के लिए निर्देशित है। हालांकि, इस दवा का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
फोलिक एसिड स्तनपान के दौरान ब्रेस्ट मिल्क के जरिए एक शिशु तक पहुंच सकता है। हालांकि, यह सेफ है लेकिन स्तनपान कराने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
[mc4wp_form id=”183492″]
सभी दवाएं हर व्यक्ति से अलग-अलग इंटरैक्ट करती हैं। किसी भी दवा को शुरू करने से पहले आपको अपने डॉक्टर के साथ सभी संभावित इंटरैक्शन की जांच करनी चाहिए। यह टैबलेट नीचे लिखी इन दवाओं के साथ रिएक्ट कर सकती है। जैसे-
और पढ़ें : Saridon: सेरिडॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
यह टैबलेट फूड या शराब के साथ रिएक्ट करती है या नहीं, अभी तक इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
फोल्विट 5 एमजी टैबलेट (Folvite 5 mg) को कमरे के सामान्य तापमान में ही रखें, कोशिश करें कि उसे डायरेक्ट सन लाइट और नमी वाली जगहों पर में ना रखें। सेफ्टी के लिए इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। टैबलेट के एक्सपायर होने के पहले ही इसका सेवन कर लें। डेट एक्सपायर हो जाने पर उसे कैसे डिस्पोज करना है इस बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।
और पढ़ें : Acemiz Plus: एसमीज प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
यह दवा टैबलेट, कैप्सूल और इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध है।
उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
folic acid- folic acid tablet. https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/drugInfo.cfm?setid=e2caab63-1e0d-44e8-b9a8-bdfb59ce1288. Accessed On 06 July 2020
Folic Acid. https://www.cdc.gov/ncbddd/folicacid/data.html. Accessed On 06 July 2020
Folic acid. https://www.drugbank.ca/drugs/DB00158. Accessed On 06 July 2020
Folic acid Side Effects. https://www.drugs.com/sfx/folic-acid-side-effects.html. Accessed On 06 July 2020
Folvite. https://www.drugs.com/mmx/folvite.html. Accessed On 06 July 2020