क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
यदि आप हफ्तों, महीनों या सालों तक अधिक शराब पीते हैं तो शराब का सेवन पूरी तरह बंद करने या इसकी मात्रा कम करने से आपको कुछ मानसिक और शारीरिक समस्याएं होती है जिसे एल्कोहल विड्रॉल कहा जाता है। डेलिरियडम ट्रेमेन्स एल्कोहल विड्रॉल का सबसे गंभीर रुप है। जिसके कारण अचानक मस्तिष्क और नर्वस सिस्टम में गंभीर समस्याएं पैदा हो जाती है। अगर समस्या बढ़ जाती है तो आपके लिए गंभीर स्थिति बन सकती है । इसलिए इसका समय रहते इलाज जरूरी है। इसके भी कुछ लक्षण होते हैं ,जिसे ध्यान देने पर आप इसकी शुरूआती स्थिति को समझ सकते हैं।
डेलीरियम ट्रेमेंन्स एल्कोहल विड्रॉल का गंभीर रुप है। ये महिला और पुरुष दोनों में सामान प्रभाव डालता है। एल्कोहल की लत वाले 50 प्रतिशत लोगों में शराब पीना बंद करने के बाद एल्कोहल विड्रॉल के लक्षण नजर आते हैं। इनमें से 3 से 4 प्रतिशत लोग चक्कर और कन्फ्यूजन का अनुभव करते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
ये भी पढ़ें : हल्दी दूध (Turmeric Latte) पीने के क्या फायदे हैं?
एल्कोहल विड्रॉल शरीर के कई सिस्टम को प्रभावित करता है। एल्कोहल विड्रॉल से पीड़ित व्यक्ति में प्रायः एल्कोहल छोड़ने या कम करने के तीन दिनों के अंदर ही लक्षण नजर आने लगता है। जबकि कुछ लोगों में कुछ हफ्तों में ये लक्षण सामने आने लगते हैं :
कभी-कभी कुछ लोगों में इसमें से कोई भी लक्षण सामने नहीं आते हैं और मांसपेशियों में अकड़न, जी मिचलाना, बुरे सपने, चक्कर, पेट में दर्द, अचानक मूड बदलना और लाइट, साउंड और स्पर्श के प्रति संवेदनशीलता का अनुभव होता है।
एल्कोहल का सेवन बंद करने के लगभग 6 घंटे बाद विड्रॉल के निम्न हल्के लक्षण नजर आने लगते है:
ऊपर बताएं गए लक्षणों में किसी भी लक्षण के सामने आने के बाद आप डॉक्टर से मिलें। हर किसी के शरीर पर एल्कोहल विड्रॉल अलग प्रभाव डाल सकता है। इसलिए किसी भी परिस्थिति के लिए आप डॉक्टर से बात कर लें।
एल्कोहल विड्रॉल डेलिरियम ट्रिमेन्स आमतौर पर उन्हीं लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है जो अधिक मात्रा में शराब पीते हैं। इसके अलावा अचानक एल्कोहल छोड़ने, तेजी से एल्कोहल की मात्रा घटाने, एल्कोहल छोड़ने के बाद पौष्टिक भोजन न लेने, सिर में चोट लगने, बीमार पड़ने या इंफेक्शन होने के कारण भी एल्कोहल विड्रॉल की समस्या होती है।
इसके साथ ही अधिक एल्कोहल का सेवन करने से नर्वस सिस्टम पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। यदि आप रोजाना एल्कोहल पीते हैं तो आपका शरीर एल्कोहल पर निर्भर हो जाता है और अचानक से एल्कोहल छोड़ने पर नर्वस सिस्टम इसे स्वीकार नहीं कर पाता है।
ये भी पढ़ें : जानें ऑटोइम्यून बीमारी क्या है और इससे होने वाली 7 खतरनाक लाइलाज बीमारियां
एल्कोहल विड्रॉल से व्यक्ति को गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। शराब का सेवन बंद करने के बाद चक्कर आने से गिरने के कारण चोट लग सकती है और मानसिक संतुलन खराब हो सकता है या कन्फ्यूजन और डेलिरियम हो सकता है। सिर्फ यही नहीं हार्ट बीट भी इरेगुलर हो सकता है जिससे जीवन को खतरा हो सकता है। इसके साथ ही लंबे समय तक एल्कोहल का सेवन करने से मस्तिष्क और तंत्रिका डैमेज हो सकता है जिससे झुनझुनी, सुन्नता और मांसपेशियों में परेशानी हो सकती है। एल्कोहल का सेवन करने से लिवर से जुड़ी बीमारियां भी हो सकती हैं।अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
ये भी पढ़ें : Erectile Dysfunction : स्तंभन दोष क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
यहां प्रदान की गई जानकारी को किसी भी मेडिकल सलाह के रूप ना समझें। अधिक जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
एल्कोहल विड्रॉल का पता लगाने के लिए डॉक्टर शरीर की जांच करते हैं और मरीज का पारिवारिक इतिहास भी देखते हैं। इस बीमारी को जानने के लिए कुछ टेस्ट कराए जाते हैं :
कुछ मरीजों में डॉक्टर अधिक पसीना आने, हार्ट बीट बढ़ने, आंख की मांसपेशियों में परेशानी,मांसपेशियों में कंपकंपी सहित अन्य लक्षणों से जुड़े सवाल पूछते हैं और एल्कोहल विड्रॉल का निदान करते हैं।
एल्कोहल विड्रॉल को इलाज से ठीक किया जा सकता है। कुछ थेरिपी और दवाओं से व्यक्ति में एल्कोहल विड्रॉल के असर को कम किया जाता है। एल्कोहल विड्रॉल के लिए कई तरह की मेडिकेशन की जाती है :
इसके अलावा कुछ मरीजों में एल्कोहलिक कार्डियोमायोपैथी, एल्कोहलिक लिवर डिजीज, एल्कोहलिक न्यूरोपैथी का भी उपचार किया जाता है। एल्कोहल विड्रॉल से पीड़ित व्यक्ति को शांत जगह और सॉफ्ट लाइट में रखा जाता है और कम लोगों से मिलने के लिए कहा जाता है। साथ ही पूरे दिन अधिक मात्रा में फ्लुइड दिया जाता है।
ये भी पढ़ें : गर्मियों में कैसे करें अपनी त्वचा की देखभाल
अगर आपको एल्कोहल विड्रॉल डेलिरियम टेमेन्स है तो आपके डॉक्टर अधिक मात्रा में विटामिन, मिनरल के साथ ही थायमिन, जिंक, फॉस्फेट, मैग्नीशियम और फोलेट लेने की सलाह देंगे। इसके साथ ही पर्याप्त पानी पीना चाहिए और अधिक मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए। निम्न फूड्स में फॉस्फेट और मैग्नीशियम की अधिक मात्रा पाई जाती है:
इस संबंध में आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें। क्योंकि आपके स्वास्थ्य की स्थिति देख कर ही डॉक्टर आपको उपचार बता सकते हैं।
हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है, अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
https://www.health.harvard.edu/a_to_z/alcohol-withdrawal-a-to-z Accessed 20 February,2020
https://medlineplus.gov/ency/article/000764.htm Accessed 20 February,2020
https://www.healthline.com/health/alcoholism/withdrawal Accessed 20 February,2020
https://www.webmd.com/mental-health/addiction/alcohol-withdrawal-symptoms-treatments#1 Accessed 20 February,2020