अगर किसी तरह के घरेलू नुस्खे या बिना डॉक्टर की देख-रेख में काउंटर पर मिलने वाली दवाइयों का सेवन कर रहें तो अपने डॉक्टर से इसकी जानकारी साझा करें।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान विटामिन बी 6 (पाइरिडोक्सिन) लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसके इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
विटामिन बी 6 (पाइरिडोक्सिन) के क्या साइड इफेक्ट हो सकते हैं?
कुछ लोगों को विटामिन बी 6 (पाइरिडोक्सिन) का इस्तेमाल करने के बाद मतली, उल्टी, पेट में दर्द, भूख न लगना, सिरदर्द, झुनझुनी, नींद आना जैसी चीजें महसूस होती है। ऐसी स्थिति में तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें।
कौन सी दवाएं विटामिन बी 6 (पाइरिडोक्सिन) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?
कुछ दवाओं के साथ इसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। अगर आप पहले से ही किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें। साथ ही अगर किसी तरह के घरेलू नुस्खे या बिना डॉक्टर की देख-रेख में काउंटर पर मिलने वाली दवाइयों का सेवन कर रहें तो अपने डॉक्टर से इसकी जानकारी साझा करें। डॉक्टर के निर्देश के बिना किसी भी दवा की खुराक को घटाएं या बढ़ाए नहीं और ना ही किसी दवा का सेवन पूरी तरह से बंद करें।
विटामिन बी 6 (पाइरिडोक्सिन) और एस्पिरिन, एंटीकोआगुलंट्स (“ब्लड थिनर’) के साथ वार्फरिन या हेपरिन, क्लोपिडोग्रेल जैसे एंटी-प्लेटलेट ड्रग्स और नॉन-स्टेराॅइडल एंटी इंफ्लमेटरी दवाएं जैसे कि आईबूप्रोफेन या नेप्रोक्सन लेने से आपको ब्लीडिंग का खतरा हो सकता है।
विटामिन बी 6 (पाइरिडोक्सिन) ब्लड शुगर लेवल को प्रभावित कर सकता है। इस दवा का इस्तेमाल करने के दौरान कई तरह की सावधानियां बरतने के लिए कहा जाता है, जो ब्लड शुगर को प्रभावित कर सकती हैं।
विटामिन बी 6 (पाइरिडोक्सिन) लो ब्लड प्रेशर का कारण बन सकता है। इस दौरान किसी भी ब्लड प्रेशर कम करने वाली दवा का इस्तेमाल सावधानी से करें।
Amiodarone के साथ विटामिन B6 (पाइरिडोक्सीन) लेने से सनबर्न, ब्लिस्टरिंग या चकत्ते होने संभावना ज्यादा रहती है।
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ विटामिन बी 6 (पाइरिडोक्सिन) का इस्तेमाल किया जा सकता है?
अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ विटामिन बी 6 (पाइरिडोक्सिन) का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।
यह कुछ खाद्य पदार्थों जैसे अनाज, बीन्स, सब्जियां, मांस, और अंडे में पाया जा सकता है।
विटामिन बी 6 (पाइरिडोक्सिन) vitamin B6 (pyridoxine) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?