के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist
Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 14/07/2020
इबुगेसिक प्लस (Ibugesic Plus) एक मिश्रित दवा है, जिसका उपयोग दर्द और सूजन के उपचार के लिए किया जाता है। महिलाओं के मासिक धर्म के दर्द, गठिया से जुड़े दर्द, सिरदर्द, दांत दर्द, मांसपेशियों में दर्द या पीठ दर्द से जुड़े दर्द से राहत पाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।इस दवा के मुख्य इंग्रीडिएंट्स इबूप्रोफेन (Ibuprofen) और पैरासिटामोल (Paracetamol) हैं। इसका उपयोग अस्थायी रूप से बुखार के दौरान भी किया जा सकता है। साथ ही इसका सेवन वयस्कों के साथ-साथ छह महीने या उससे बड़ी उम्र के बच्चे भी कर सकते हैं।
और पढ़ें : Pulmoclear: पलमोक्लिअर क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इबुगेसिक प्लस (Ibugesic Plus) का उपयोगः
बताए गए लक्षणों के अलावा अन्य समस्याओं के लिए भी इबुगेसिक प्लस का उपयोग किया जा सकता है, अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ेंः Propranolol : प्रॉप्रैनोलॉल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इबुगेसिक प्लस टैबलेट, सिरप और सस्पेंशन के रूप में मिलती है। अगर टैबलेट का सेवन कर रहे हैं, तो गोली को कुचलें या चबाएं नहीं बल्कि पानी के साथ इसे पूरा निगल लें। वहीं अगर सिरप का सेवन कर रहें हैं, तो खुराक से पहले दवा की शीशी को अच्छे से हिलाना चाहिए। पहली बार दवा की खुराक लेने से पहले इसके पैकेट में दिए गये लीफलेट को पढ़ना चाहिए। ध्यान रखें कि इसकी खुराक का सेवन हमेशा डॉक्टर की देखरेख में ही करें।
अगर आप इसकी खुराक लेना भूल जाते हैं, खुराक लेने में देरी करते हैं या खुराक लेने के बाद उल्टी हो जाती है, तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें। अगर दवा की खुराक लेना भूल गए हैं और इसे कुछ घंटे बीत गए हैं, तो निश्चित किए गए समय पर अपनी अगली खुराक जारी रखें।
मार्केट में इबुगेसिक प्लस के अलग-अलग ब्रांड हैं, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। इबुगेसिकप्लस के रख-रखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। इबुगेसिक प्लस को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। जब भी इबुगेसिक प्लस खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें।
बिना निर्देश के इबुगेसिक प्लस को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है, तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं और याद रखें कि इसकी खुराक रोगी की सेहत, आयु और रोगी के चिकित्सा स्थिती के आधार पर तय की जा सकती है।
इबुगेसिक प्लस दवा सिपला फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा बनायीं और बिक्री की जाती है। जिसमें दो दवाओं आइबूप्रोफेन (Ibuprofen) और पैरासिटामोल (Paracetamol) का मिश्रण होता है।
इबूप्रोफेन एक गैर-रासायनिक दवा है, जो सूजन को कम करती है। बुखार कम करने और गठिया, सिरदर्द, दांत दर्द, पीठ दर्द, मासिक धर्म की ऐंठन और मामूली चोटों जैसी कई बीमारियों के कारण होने वाले दर्द या सूजन के इलाज में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
पैरासिटामोल एनाल्जेसिक (दर्दनिवारक) और एंटीप्रेट्रिक (बुखार कम करना) दवा है। इसका उपयोग पीठ दर्द, अस्थिसंधिशोथ, सिरदर्द, मासिक धर्म की अवधि, दांत दर्द, सर्दी, फ्लू से राहत पाने के लिए किया जाता है।
इबुगेसिक प्लस का उपयोग करने से पहले इन स्थितियों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करेः
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इबुगेसिक प्लस के इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं, इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। अगर इस दौरान दवा की खुराक लेनी आवश्यक हो, तो केवल अपने विशेषज्ञ या चिकित्सक की सलाह लें।
नीचे इबुगेसिक प्लस के सेवन से होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभावों की लिस्ट है। अगर आपको निम्नलिखित दुष्प्रभावों में से कोई भी लक्षण नजर आए तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और इसका सेवन तुरंत रोक देः
इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं, तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं, तो उसके साथ इबुगेसिक प्लस इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जान लें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह की परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपकी दवा के असर को भी प्रभावित कर सकती है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।
अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ इबुगेसिक प्लस का सेवन किया जाए, तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें। इस दवा का सेवन खाने के साथ या खाना खाने के पहले भी किया जा सकता है। लेकिन, पेट में परेशानी से बचने के लिए अच्छा है कि आप इसका सेवन खाने के साथ ही करें।
इबुगेसिक प्लस का इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें। इसका अधिक सेवन किडनी और लिवर के लिए खतरनाक हो सकता है। अगर इसके इस्तेमाल से किसी भी तरह के लक्षण नजर आते हैं, तो तुरंत इसका सेवन बंद कर दें और डॉक्टर की सलाह लें।
दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपनी स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं। अगर ओवरडोज को लिए कुछ ही समय हुआ हो, तो रोगी को तुरंत उल्टी करने का प्रयास करना चाहिए।
ओवरडोज होने के लक्षणः
अगर इबुगेसिक प्लस की खुराक लेना भूल जाते हैं, तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो, तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
[mc4wp_form id=”183492″]
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Ibuprofen. https://www.medicineindia.org/medicine-brand-details/1219/ibugesic-plus. Accessed on 21 May, 2020.
Ibuprofen. https://www.healthychildren.org/English/safety-prevention/at-home/medication-safety/Pages/Ibuprofen-for-Fever-and-Pain.aspx. Accessed on 21 May, 2020.
Ibuprofen. https://www.rch.org.au/kidsinfo/fact_sheets/Pain_relief_for_children_-_Paracetamol_and_Ibuprofen/. Accessed on 21 May, 2020.
Ibuprofen. https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a682159.html. Accessed on 21 May, 2020.
Paracetamol and Ibuprofen for the Treatment of Fever in Children: The PITCH Randomised Controlled Trial. https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/19454182/. Accessed on 21 May, 2020.
Current Version
14/07/2020
Ankita mishra द्वारा लिखित
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी
Updated by: Nidhi Sinha