backup og meta

Nexito Plus : नेक्सिटो प्लस क्या है?

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 25/08/2020

Nexito Plus : नेक्सिटो प्लस क्या है?

नेक्सिटो प्लस (Nexito Plus) का उपयोग किसके लिए किया जाता है?

नेक्सिटो प्लस (Nexito Plus) में सक्रिय अवयव पाए जाता है जिसे ऐसकीटालोप्राम (Escitalopram) कहा जाता है। जिसका उपयोग तनाव, चिंता और घबराहट जैसी स्थितियों के इलाज के लिए किया जाता है। ऐसकीटालोप्राम दवा सेल्क्टिव सेरोटोनिन रीपटेक इनहिबिटर (एसएसआरआई) (Selective Serotonin Reuptake Inhibitors) के वर्ग में आता है। यह मस्तिष्क में मौजूद प्राकृतिक पदार्थ सेरोटोनिन की मात्रा को बढ़ाने का काम करता है जो मानसिक संतुलन बनाए रखने में मदद करता है।

ऐसकीटालोप्राम के अलावा नेक्सिटो प्लस में क्लोनाजेपम (Clonazepam) की भी मिश्रित मात्रा पाई जाती है। जो जो असामान्य और बहुत ज्यादा सक्रिय तंत्रिका कोशिकाओं की गतिविधि को शांत करता है। 

नेक्सिटो प्लस का उपयोगः

  •   मन में डर जैसी स्थिती बने रहने पर (Panic disorder)
  •   घबराहट (Anxiety disorder)
  •   मानसिक विकार (Mental Disorder)
  •   डिप्रेशन (Depression)
  •   मिर्गी (Epilepsy)
  •   शराब की लत (Alcohol Withdrawal)
  •   किसी घाव को लेकर चिंतित होना (Post-traumatic stress)
  •   भय (Phobia)
  •   सनकीपन (Obsessive-compulsive disorder)
  •   नींद संबंधी विकार (Sleep disorders)

बताए गए निम्न लक्षणों के अलावा अन्य उपयोगों के लिए भी नेक्सिटो प्लस निर्धारित की जा सकती है, अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

और पढ़ें: Stemetil MD : स्टेमेटिल एमडी क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

नेक्सिटो प्लस (Nexito Plus) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

नेक्सिटो प्लस (Nexito Plus) का इस्तेमाल रोगी के स्वास्थ्य अवस्था को देखते हुए निर्धारित की जाती है। अगर नेक्सिटो प्लस में मिश्रित किसी भी तत्व से रोगी को एलर्जी होती है तो डॉक्टर इसके इस्तेमाल की सलाव नहीं देते हैं। साथ ही जो महिलाएं प्रेग्नेंट होती हैं उन्हें भी इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर इसकी खुराक लें रहें हैं तो सिर्फ उतनी ही मात्रा लेनी चाहिए जितनी की आपके डॉक्टर ने निर्धारित की होती है।

इसकी खुराक भोजन के साथ और बिना भोजन के लिया जा सकता है। दवा का असर 30 से 40 मिनट में शुरू हो जाता है। जो अघले 6 से 8 घंटों तक रहती है। पहली बार दवा की खुराक लेने से पहले इसके पैकेट में दिए गये लीफलेट को पढ़ना चाहिए। अगर आप इसकी खुराक लेना भूल जाते हैं या खुराक लेने में देरी करते हैं या खुराक लेने के बाद उल्टी हो जाती है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें। अगर अगले 6 घंटे में दवा की खुराक लेना भूल गए हैं तो पिछले खुराक का सेवन न करें और निश्चित किए गए समय पर अपनी अगली खुराक जारी रखें।

मैं नेक्सिटो प्लस (Nexito Plus) को कैसे स्टोर करूं?

मार्केट में नेक्सिटो प्लस के अलग-अलग ब्रांड है जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। नेक्सिटो प्लस के रखरखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। नेक्सिटो प्लस को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। जब भी नेक्सिटो प्लस खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। 

बिना निर्देश के नेक्सिटो प्लस को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। 

और पढ़ें: Terbutaline : टेरबूटलिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानियां और चेतावनियां

नेक्सिटो प्लस (Nexito Plus) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

नेक्सिटो प्लस का उपयोग करने से पहले इन स्थितियों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करेः

  •       नेक्सिटो प्लस या इससे शामिल किसी भी रसायन से एलर्जी होने पर
  •       लीवर या किडनी की बीमारी
  •       अगर आधे घंटे से एक घंटे के अंदर दर्द या बुखार से राहत नहीं मिलती है, तो तुरंत डॉक्टर से बात करें।
  •       बिना डॉक्टर की सलाह के किसी दूसरे रोगी को इसकी खुराक नहीं देनी चाहिए।
  •       हमेशा पैकेजिंग पर एक्सपायरी की जांच करनी चाहिए।
  •       दवा के पैकेज पर लिखे लीफलेट को पढ़ना चाहिए।
  •       जो महिलाएं प्रेग्नेंट हैं प्रेग्नेंट होने की योजना बना रहीं हैं उन्हें इसके इस्तेमाल से पहले अफने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
  •       ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान नेक्सिटो प्लस (Nexito Plus) लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान नेक्सिटो प्लस के इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। अगर दवा इस दौरान दवा की खुराक लेनी आवश्यक हो, तो केवल अपने विशेषज्ञ या चिकित्सक की सलाह लें। 

और पढ़ेंः बच्चे की मिट्टी खाने की आदत छुड़ाने के उपाय

जानिए इसके साइड इफेक्ट्स

नेक्सिटो प्लस (Nexito Plus) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

नीचे नेक्सिटो प्लस के सेवन से होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभावों की लिस्ट है। अगर आपको निम्नलिखित दुष्प्रभावों में से कोई भी लक्षण नजर आए तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और इसका सेवन तुरंत रोक देः

  •   जी मिचलाना
  •   वजन कम होना या बढ़ना
  •   कब्ज
  •   खुजली
  •   एलर्जी
  •   चिड़चिड़ापन
  •   दस्त
  •   घबराहट
  •   सिर दर्द
  •   बार-बार मुंह सूखना
  •   एनीमिया
  •   उलझन
  •   सांसों की कमी
  •   सिर चकराना
  •   मूत्र मार्ग में संक्रमण
  •   कम यौन इच्छाशक्ति
  •   मांसपेशियों में दर्द
  •   भूलने की समस्या होना
  •   पेट दर्द

इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें। 

इन जरूरी बातों को जानें

कौन सी दवाएं नेक्सिटो प्लस (Nexito Plus) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहें है तो उसके साथ नेक्सिटो प्लस इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जानें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह की परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपके दवा के असर को भी प्रभावित कर सकती है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें। 

  •   एल्कोहॉल (Alcohol)
  •   एस्पिरिन (Aspirin)
  •   एंटीऑक्सीडेंट एजेंट (Antianxiety agents)
  •   बार्बीचुरेट्स (Barbiturates)
  •   एंटीकॉन्वेलसेंट ड्रग्स (Anticonvulsant drugs)
  •   लिथियम (Lithium)
  •   सिमेटेडाइन (Cimetidine)
  •   CYP2C19 Inhibitors
  •   CYP450 inducers
  •   ट्रिपटन्स (Triptans)
  •   कीटालोप्राम (Citalopram)
  •   डेसीपरमिने (Desipramine)

और पढ़ेंः क्या है टीबी का स्किन टेस्ट (TB Skin Test)?

क्या भोजन या अल्कोहल के साथ नेक्सिटो प्लस (Nexito Plus) का इस्तेमाल किया जा सकता है?

अगर किसी भी भोजन या अल्कोहल के साथ नेक्सिटो प्लस का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।

नेक्सिटो प्लस (Nexito Plus) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

नेक्सिटो प्लस का इस्तेमाल आपके सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें। इसका अधिक सेवन किडनी और लीवर के लिए खतरनाक हो सकता है। अगर किसी भी तरह के लक्षण या बीमारी की स्थिती है तो आपने डॉक्टर से संपर्क करें। 

  •   ग्लूकोमा
  •   पेट में अल्सर
  •   हाईपोनाट्रेमिया
  •   गुर्दे की बीमारी
  •   फेफड़ों की बीमारी
  •   दिल से जुड़ी बीमारी
  •   हाल ही में कोई सर्जरी करवाई हो तो

इमरजेंसी या ओवरडोज़ होने की स्थिती में क्या करना चाहिए?

इमरजेंसी या ओवरडोज़ होने की स्थिती में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं। अगर ओवरडोज की कुछ ही समय में लिया हो तो रोगी को तुरंत उल्टी करने का प्रयास करना चाहिए।

क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?

अगर नेक्सिटो प्लस की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। 

[mc4wp_form id=’183492″]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 25/08/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement