backup og meta

Stemetil MD : स्टेमेटिल एमडी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 17/09/2020

Stemetil MD : स्टेमेटिल एमडी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

जानिए मूल बातें

स्टेमेटिल एमडी (prochlorperazine maleate) का उपयोग किसके लिए किया जाता है?

स्टेमेटिल एमडी (Stemetil MD) दवा का उपयोग आमतौर पर निम्न रोगों के रोकथाम और उपचार के लिए किया जाता है:

  • जी मिचलाना
  • उल्टी
  • चक्कर आना
  • मेनियार्स सिंड्रोम
  • चिंता
  • स्किजोफ्रेनिया
  • अन्य मानसिक विकार

और पढ़ें : Glimepiride : ग्लिमेपिराइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

स्टेमेटिल एमडी (prochlorperazine maleate) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

स्टेमेटिल एमडी का इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देशों के अनुसार ही करना चाहिए। खुराक की सही मात्रा इस्तेमाल करने के लिए दवा के लेबल पर दिए गए निर्देशों की भी जांच करें।

स्टेमेटिल एमडी की खुराक आमतौर पर इंजेक्शन और टैबलेट के रूप में दी जाती है। जिसका इस्तेमाल घर, ऑफिस या अस्पताल में भी किया जा सकता है। अगर घर पर इसकी खुराक ले रहे हैं, तो कैसे इसकी खुराक लेनी है इसके बारे में अपने डॉक्टर की मदद लें। अगर इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो अपने चिकित्सक से संपर्क करें।

अगर स्टेमेटिल एमडी की पैकेजिंग खराब हो या उसके अंदर कोई कण मिले तो इसका इस्तेमाल न करें।

स्टेमेटिल एमडी से जुड़े सभी तरह के उत्पाद, सीरिंज और सुइयों को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। सुइयों, सीरिंज या अन्य सामग्रियों का इस्तेमाल दोबारा नहीं करना चाहिए। इस्तेमाल करने के बाद उन सामग्रियों का निपटान कैसे कर सकते हैं इसके बारे में अधिक जानने के लिए अपने डॉक्टर की सलाह लें।

और पढ़ें : Budesonide : बुडेसोनाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

मैं स्टेमेटिल एमडी (prochlorperazine maleate) को कैसे स्टोर करूं?

स्टेमेटिल एमडी के रख-रखाव के लिए रूम टेम्परेचर सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। स्टेमेटिल एमडी को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में स्टेमेटिल एमडी के अलग-अलग ब्रांड है, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी स्टेमेटिल एमडी खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

बिना निर्देश के स्टेमेटिल एमडी को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

और पढ़ें : Norflox TZ : नॉरफ्लोक्स टीजेड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, खुराक और सावधानियां

सावधानियां और चेतावनियां

स्टेमेटिल एमडी (prochlorperazine maleate) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

  • स्टेमेटिल एमडी का उपयोग करने से पहले इन स्थितियों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करेः
  • प्रेग्नेंट हैं या ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं, तो डॉक्टर की देख-रेख में ही इसका इस्तेमाल करें।
  • किसी इन्य दवा का सेवन करते हों।
  • स्टेमेटिल एमडी में शामिल किसी भी सामाग्री से एलर्जी हो तो।
  • किसी अन्य बीमारी, विकार या स्वास्थ्य से जुड़ी कोई परेशानी होने पर।
  • डिमेंशिया से ग्रसित लोगों को इसके इस्तेमाल से जानलेवा परिणाम भी भुगतने पड़ रहे हैं। इस स्थिति में इसके इस्तेमाल हार्ट अटैक, निमोनिया या इस तरह की अन्य संक्रमित बीमारियां हो सकती हैं।  इस दवा के इस्तेमाल से होठों, जीभ और फेस में न चाहते हुए भी हरकत कर सकते हैं।
  • और पढ़ें : Budesonide + Formoterol : बुडेसोनाइड+ फॉर्मोटेरोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान स्टेमेटिल एमडी (prochlorperazine maleate) लेना सुरक्षित है?

    प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसके इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

    और पढ़ें : Normaxin : नोर्मेक्सिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, खुराक और सावधानियां

    जानिए इसके साइड इफेक्ट्स

    स्टेमेटिल एमडी (prochlorperazine maleate) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

    नीचे स्टेमेटिल एमडी के सेवन से होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभावों की एक सूची है। अगर आपको निम्नलिखित दुष्प्रभावों में से कोई भी लक्षण नजर आए, तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और इसके इस्तेमाल को तुरंत रोक दें :

    अगर निम्न में से किसी भी दुष्प्रभाव का प्रभाव महसूस हो, तो कृपया डॉक्टर से सलाह लें।

    • कब्ज
    • चक्कर आना
    • जी मिचलाना
    • भरी नाक
    • मन का बेचैन रहना
    • बहुत नींद आना
    • बार-बार मुंह सूखना
    • डाइलेटेड प्यूपिल्स
    •  तनाव

    और पढ़ें : Calcium Pantothenate: कैल्शियम पैंटोथेनेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    स्टेमेटिल एमडी के कुछ गंभीर साइड इफेक्ट्सः

    • गंभीर एलर्जी होना (चकत्ते, खुजली, सांस लेने में कठिनाई, छाती या गले में जकड़न, मुंह, चेहरे, होंठ या जीभ में सूजन)
    • उलझन
    • बेचैनी
    • लार टपकना
    • बेहोशी
    • तेज, धीमी या अनियमित दिल की धड़कन
    • चेहरे, गर्दन या पीठ की मांसपेशियों में ऐंठन
    • मांसपेशी में कमज़ोरी
    • मानसिक समस्याएं होना
    • हाथ या पैर का सुन्न होना
    • कब्ज
    • लगातार चक्कर आना या सिरदर्द
    • हाथ, टखने, या पैरों में सूजन
    • इंफेक्शन (जैसे, बुखार, ठंड लगना, लगातार गले में खराश)

    इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें।

    [mc4wp_form id=’183492″]

    इन जरूरी बातों को जानें

    कौन सी दवाएं स्टेमेटिल एमडी (prochlorperazine maleate) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

    अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहें है तो उसके साथ स्टेमेटिल एमडी इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जानें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह के परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपकी दवा के असर को भी प्रभावित कर सकता है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।

    इन दवाओं के साथ सेवन करने से बढ़ सकता है खतराः

    क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ स्टेमेटिल एमडी (prochlorperazine maleate) का इस्तेमाल किया जा सकता है?

    अगर किसी भी दवा या एल्कोहॉल के साथ स्टेमेटिल एमडी का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।

    स्टेमेटिल एमडी (prochlorperazine maleate) से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

    स्टेमेटिल एमडी का इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें। इसका अधिक सेवन किडनी और लिवर के लिए खतरनाक हो सकता है। अगर इसके इस्तेमाल से किसी भी तरह के लक्षण नजर आते हैं, तो तुरंत इसका सेवन बंद कर दें और डॉक्टर की सलाह लें।

    और पढ़ें: AB Phylline: ए बी फाइलिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    उपलब्धता

    नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

    स्टेमेटिल एमडी (prochlorperazine maleate) कैसे उपलब्ध है?

    स्टेमेटिल एमडी निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:

    · टैबलेटः 5 मिग्रा

    इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में क्या करना चाहिए?

    इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपनी स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं।

    अगर स्टेमेटिल एमडी की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

    डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


    Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 17/09/2020

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement