अच्छी आदतें
इस कैटेगरी में जानिए कैसे आपकी अच्छी आदतें अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देती हैं। साथ ही उन आदतों के बारे में भी जानिए जिन्हें आपको समय रहते छोड़ देना चाहिए। इसके साथ ही आपको यहां धूम्रपान छोड़ने, सामान्य स्वच्छता और फर्स्ट एड से संबंधित जरूरी जानकारियां और टिप्स भी मिलेंगे।
Healthy Habits: क्या जानते हैं आप इन हेल्दी हैबिट्स का महत्व?
स्वास्थ्य के लिए अच्छी आदतें (Healthy Habits) क्या हैं, हेल्दी हैबिट्स में क्या-क्या आता है, इनके लिए कौन सी चीजों को नजरअंदाज करना चाहिए,
सिगरेट पीने से रोकने वाली हेल्थ वॉर्निंग्स के बारे में इतना सब नहीं जानते होंगे आप
स्मोकिंग एक ऐसी बुरी आदत है जिससे इंसान अपने साथ ही दूसरों की भी लाइफ बर्बाद कर देता है। स्मोकिंग के दुष्प्रभाव के बारे में बताने के लिए सिगरेट के पैकेट पर चेतावनी दी जाती है। जिसे स्माेकिंग हेल्थ वाॅर्निंग कहते हैं।
चाय की चुस्की से नहीं दूध के सेवन से करें सिगरेट की आदत दूर
स्मोकिंग छोड़ने के किचन इंग्रीडिएंट्स में दालचीनी, हर्बल टी के अलावा और क्या करें शामिल? जानिए अगर आप चाय और स्मोकिंग करते हैं एक साथ, तो आज से ही इस आदत पर क्यों लगाएं रोक? kitchen ingredients to quit smoking complete information in Hindi.
क्या होता है फर्स्ट एड (first aid) जानिए फर्स्ट एड से जुड़ी पूरी जानकारी
फर्स्ट एड ((First Aid)) क्या है? क्यों जरूरत होती है इसकी, इसके प्रकारों और फर्स्ट एड किट के बारे में जानना न भूलें, First Aid in hindi
General Hygiene: सामान्य स्वच्छता क्यों है जरूरी, क्या हैं इसके लाभ?
सामान्य स्वच्छता क्या होती है और इसके प्रकार, सामान्य स्वच्छता के टिप्स और पुअर हाइजीन से होने वाले रोग, general hygiene in hindi
World Lungs Day: क्या ड्रग्स जितनी ही खतरनाक है धूम्रपान की लत?
लंग्स क्विज: धूम्रापन को छोड़ना काफी मुश्किल है, जिन लोगों को इसकी लत है वो यह बात काफी अच्छी तरह समझते होंगे। इसके अलावा, यह हेल्दी लंग्स के लिए भी नुकसानदायक है। आइए जानते हैं कि आप स्वस्थ फेफड़ों के बारे में कितना जानते हैं।
डायबिटीज और स्मोकिंग: जानें धूम्रपान छोड़ने के टिप्स
डायबिटीज और स्मोकिंग, क्यों दोनों का रिश्ता सेहत पर पड़ेगा भारी? जानें स्मोकिंग छुड़ाने के आसान टिप्स। Diabetes Smoking Cessation Tips in Hindi.
धूम्रपान छोड़ने में मदद करते हैं यह विकल्प, जानें कैसे बदलें इस आदत को
धूम्रपान छोड़ने के विकल्प कौन से हैं, धूम्रपान छोड़ने के बाद आपको क्या करना चाहिए, पाएं, इस बारे में पूरी जानकारी विस्तार से, Smoking Substitutes in hindi
Quit Smoking: बढ़ सकता है धूम्रपान छोड़ने से अवसाद का जोखिम, ऐसे करें उपाय
धूम्रपान छोड़ने से अवसाद,अवसाद के कारण,अवसाद से कैसे बचें? धूम्रपान छोड़ने के बाद टिप्स, depression after quit smoking in hindi