इन साइड इफेक्ट्स के अलावा वयस्कों में थर्ड हैंड स्मोक की वजह से कफ (Cough) की समस्या भी सामान्य से ज्यादा हो सकती है।
और पढ़ें : अपनी 70 साल की उम्र को भी नहीं आने दिया कैंसर के सामने, हिम्मत से किया पार: लंग कैंसर वॉरियर, नरेंद्र शर्मा
थर्ड हैंड स्मोक के कारण गर्भवती महिलाओं पर होने वाले साइड इफेक्ट्स क्या हैं? (Third Hand Smoke effects in pregnant women)
थर्ड हैंड स्मोकिंग का असर गर्भवती महिलाओं (Pregnant women) पर पड़ने के साथ-साथ गर्भ में पल रहे शिशु पर भी पड़ना तय माना जाता है। दरअसल सिगरेट में मौजूद केमिकल्स के संपर्क में आने कारण ऐसा होता है। एक रिसर्च के अनुसार थर्ड हैंड स्मोक (Third Hand Smoke) की वजह से गर्भ में पल रहे शिशु के लंग्स (Lungs) के विकास में बाधा पहुंच सकती है। वहीं नवजात के जन्म के बाद शिशु को सांस संबंधी बीमारियों (Respiratory Illnesses) का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए यह प्रेग्नेंट लेडी (Pregnant women) और फीटस (Fetus) दोनों के लिए नुकसानदायक होता है।
और पढ़ें : प्रेग्नेंसी के दौरान स्मोकिंग करने से बच्चा हो सकता है बहरा
अगर आप स्मोकिंग नहीं छोड़ पा रहें हैं, तो किन-किन बातों का ध्यान रखें?
निम्नलिखित बातों का ध्यान अवश्य रखें। जैसे:
- नवजात शिशु, बच्चे, गर्भवती महिलाओं, घर में और कार में स्मोकिंग ना करें।
- स्मोकिंग के बाद हाथों को अच्छी तरह से क्लीन करें और आपने कपड़ों को एंटीसेप्टिक लिक्विड या डिटर्जेंट से जरूर साफ करें।
- स्मोकिंग करने के दौरान अन्य लोगों से डिस्टेंस मेंटेन करें, जिससे धुएं का शिकार कोई अन्य ना हो।
- स्मोकिंग के लिए स्मोकिंग जोन में जायें।
- सिगरेट के पैकेट को भी कहीं भी ना रखें और बच्चों की पहुंच से दूर ही रखें।
इन ऊपर बताई 5 बातों को जरूर ध्यान रखें। इससे कुछ हद तक स्मोकिंग की वजह से होने वाली परेशानियों या बीमारियों से बचने में मदद मिल सकती है।
और पढ़ें : ऐसे जानें आपका नवजात शिशु स्वस्थ्य है या नहीं? जरूरी टिप्स
थर्ड हैंड स्मोकिंग से खुद को कैसे बचाएं? (How to Protect Against Thirdhand Smoke)

थर्ड हैंड स्मोक से बचने और अपनी फैमिली को इससे बचाने का सबसे अच्छा तरीका स्मोकिंग को छोड़ना ही होगा। यदि आप स्मोक नहीं करते, तो इससे बचने के लिए आपको ऐसे घरों और कॉमन एरियाज जहां लोग स्मोक करते हैं, उनकी पूरी तरह अवॉइड करना होगा। दुर्भाग्य से, थर्ड हैंड धुएं को कार या घर से “बाहर” तक ही आसानी से नहीं छोड़ा जा सकता है। खिड़कियों को खुला रखने या अपने पंखे को चालू रखने से सतहों से रासायनिक अवशेष नहीं हटेंगे। आप किसी क्षेत्र के एक हिस्से में धूम्रपान करके ऐसी उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि अवशेष इस तक ही सीमित रहेंगे। अवशेष आपके कपड़ों और अन्य सतहों से घर के अन्य हिस्सों में फैल सकते हैं।
यदि आप या आपका घर सिगरेट के धुएं के संपर्क में आया है, तो ऐसे कुछ कदम हैं जो आप उस अवशेष से छुटकारा पाने के लिए उठा सकते हैं:
- अपने सारे कपड़े धो लो।
- बेडशीट धो लें।
- घर के फर्श और दीवारों को पोंछ लें।
- अपने कालीनों को अच्छी तरह से साफ करें।
- सभी खिलौनों को साफ करें।
- फर्नीचर सहित अपने घर के अन्य सभी कपड़ों को धो लें।
- यदि घर में धुएं की तरह गंध आ रही है, तो संभवतः सतहों पर अवशेष रह गए हैं और पूरी तरह से सफाई की आवश्यकता है।
थर्ड हैंड स्मोक के अवशेषों को दूसरों तक फैलने से रोकने का एक अन्य तरीका यह सुनिश्चित करना है कि धूम्रपान करने वाले अपने कपड़े बदल लें और अक्सर अपने हाथ धोते रहें। बच्चों और शिशुओं के संपर्क से पहले यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।
थर्ड हैंड स्मोकिंग से बचाव के लिए निम्नलिखित टिप्स भी फॉलो किये जा सकते हैं। जैसे:
- अपने घर (Home) या अपनी गाड़ी (Car) में किसी को भी स्मोक करने की इजाजत ना दें।
- अपने बच्चों, बुजुर्गों या अपने पास स्मोकिंग (Smoking) नहीं करने दें। यही नहीं अगर आपके पास पैट है, तो उसके सामने भी स्मोकिंग करने नहीं दें।
- ई-सिगरेट (E-cigarette) की भी इजाजत किसी को ना दें।
और पढ़ें : लंग्स को हेल्दी रखने में मदद कर सकती हैं ये आसान ब्रीदिंग एक्सरसाइज
थर्ड हैंड स्मोक (Third Hand Smoke) से जुड़ी 5 महत्पूर्ण बातें-
- थर्ड हैंड स्मोक से कैंसर (Cancer) का खतरा होता है।
- थर्ड हैंड स्मोकिंग की वजह से डीएनए (DNA) पर नेगेटिव प्रभाव पड़ता है।
- स्मोकिंग की वजह से बचे हुए अवशेष से कार्सिनोजेन्स (carcinogens) का निर्माण हो सकता है।
- बच्चों पर सबसे ज्यादा थर्ड हैंड स्मोकिंग (Third Hand Smoke) का प्रभाव पड़ता है।
- सिगरेट के अवशेषों को हटाना अत्यधिक कठिन कार्य होता है। इसलिए हमेशा एश ट्रे का ही इस्तेमाल करें।
ये हुईं तरह हैंड स्मोकिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां। अब आगे जानते हैं स्मोकिंग की लत से बचने के लिए क्या हैं उपाय।
और पढ़ें : धूम्रपान से दांतों को नुकसान: स्मोकिंग की लत दांतों को कर सकती है धुआं-धुआं
कैसे दूर करें स्मोकिंग की लत?
न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन (New England Journal of Medicine) में पब्लिश्ड एक रिपोर्ट के मुताबिक निकोटिन (Nicotine) की मदद से सिगरेट की लत को धीरे-धीरे कम करने में मदद मिल सकती है। वहीं मार्केट में ऐसे पैच भी उपलब्ध हैं, जिससे स्मोकिंग की लत से छुटकारा मिल सकता है।
स्मोकिंग की लत से कैसे बचें? जानने के लिए खेलें ये क्विज
और पढ़ें : पुरुषों की स्मोकिंग की वजह से शिशु में होने वाली परेशानियां
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के मुताबिक स्मोकिंग से जुड़े फैक्ट्स जरूर जानने चाहिए। जैसे:
- धूम्रपान से बीमारी और विकलांगता होती है और शरीर के लगभग हर अंग को नुकसान पहुंचता है।
- पूरे विश्व में हर दिन तकरीबन 1600 युवा वर्ग स्मोकिंग की शुरुआत करते हैं।
- कई स्मोकर्स स्मोकिंग की लत से बचने की कोशिश भी करते हैं।
- दुनिया भर में तंबाकू का उपयोग प्रति वर्ष 7 मिलियन से अधिक मौतों का कारण है। वहीं यदि दुनिया भर में धूम्रपान का पैटर्न नहीं बदलता है, तो साल 2030 तक तंबाकू के उपयोग से होने वाली बीमारियों से एक वर्ष में 8 मिलियन से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो सकती है।
- पुरुषों में होने वाली बीमारी इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Erectile Dysfunction) का मुख्य कारण स्मोकिंग होता है।
- स्मोकिंग की वजह से कैंसर (Cancer), हार्ट डिजीज (Heart disease), स्ट्रॉक (Stroke), लंग डिजीज (Lung diseases) एवं क्रोनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) होने की संभावना ज्यादा होती है।
- नॉन स्मोकर्स की तुलना में स्मोकिंग करने वाले लोगों की उम्र 10 साल कम हो जाती है।
अगर आप पथर्ड हैंड स्मोक (Third Hand Smoke) या स्मोकिंग से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।