स्मोकिंग बुरी आदत है और हम में से कई लोग ऐसे हैं, जो स्मोकिंग (Smoking) करते भी नहीं हैं। लेकिन अगर कोई आपको कहे कि स्मोकिंग नहीं करते या स्मोकिंग जोन से भी परहेज करते हैं, तो भी आप स्मोकिंग से होने वाली बीमारियों के शिकार हो सकते हैं, तो आप क्या कहेंगे? अगर आपका जवाब ना है, तो गलत है और इसका जवाब छिपा है थर्ड हैंड स्मोक (Third Hand Smoke) में। अब शायद आप सोच रहें हों कि स्मोकिंग (Smoking) और पैसिव स्मोकिंग (Passive smoking) जैसे शब्दों से तो आप परिचित हैं, लेकिन ये थर्ड हैंड स्मोक (THS) कौन सी बला है और इसका सेहत से क्या संबंध है? … तो अब प्लीज आप अपनी टेंशन ना बढ़ाएं, क्योंकि आपकी टेंशन बढ़ाने नहीं, बल्कि थर्ड हैंड स्मोक (Third hand Smoke) से आपको परिचय करवाते हैं, जिससे आप रह सकें हेल्दी और थर्ड हैंड स्मोक से दूर। तो चलिए जानते हैं-