और पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्में देखने से हो सकते हैं कई फायदे, इन 5 मूवीज को न करें मिस
प्रीटर्म बर्थ (Preterm birth)
सीडीसी के अनुसार, प्रेग्नेंसी के दौरान स्मोकिंग करने से प्रीटर्म बर्थ की स्थिति हो सकती है। प्रीटर्म बर्थ से मतलब है जब बच्चा जल्दी पैदा होता है। प्रीटर्म बर्थ से जुड़े कई स्वास्थ्य जोखिम हैं, जिनमें निम्न शामिल हैं:
- दिखने या सुनने में दिक्कत होना (visual and hearing impairments)
- मेंटल डिसऑर्डर (mental disability)
- पढ़ने और व्यवहार संबंधी समस्याएं (learning and behavioral problems)
- कॉम्प्लीकेशन्स जिसमें मौत भी हो सकती है (complications that could result in death)
लो बर्थ वेट (Low birth weight)
प्रेग्नेंसी के दौरान स्मोकिंग के कारण जन्म के वक्त बच्चे का वजन कम हो सकता है। सिर्फ यही नहीं इसके साथ बच्चे में अन्य स्वास्थ्य समस्याओं और अक्षमता हो सकती है। जन्म के वक्त बच्चे का कम वजन एक गंभीर स्थिति है जिसके परिणामस्वरूप निम्न परेशानी हो सकती है:
- विकास में देरी (developmental delay)
- मस्तिष्क पक्षाघात (cerebral palsy)
- सुनाई न देना या दिखाई न देना (hearing or vision ailments)
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान कीड़े हो सकते हैं पेट में, जानें इससे बचाव के तरीके
पेसिव स्मोकिंग (Passive smoking) भी होती है खतरनाक

अमेरिकन सोसायटी फॉर रिपोडक्टिव मेडिसिन के अनुसार गर्भावस्था की पहली तिमाही के दौरान, मां या पिता में से कोई भी स्मोकिंग करता है तो इसका बच्चे पर बुरा असर होता है। यहां तक कि पेसिव स्मोकिंग भी फीटस के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। इसके अलावा शिशु को अस्थमा और फेफड़े से संबंधित बीमारी गर्भ में ही हो सकती हैं।
प्रेग्नेंसी के दौरान स्मोकिंग करने से भ्रूण (बच्चे) पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव
- प्रेग्नेंसी के दौरान स्मोकिंग (smoking during pregnancy) की वजह से अम्बिलिकल कॉर्ड (गर्भनाल) का निर्माण ठीक से नहीं हो पाता है । जिसकी वजह से शिशु तक ऑक्सीजन न पहुंचने का खतरा हो सकता है। इस कॉर्ड की ही मदद से शिशु तक पोषक तत्व भी पहुंचते हैं।
- प्रेग्नेंसी के दौरान स्मोकिंग की वजह से शरीर में निकोटिन की मात्रा ज्यादा हो जाती है जिसकी वजह से गर्भ में पल रहे शिशु को लंग्स संबंधी परेशानी हो सकती है।
- स्मोकिंग की वजह से शिशु का विकास अच्छी तरह से नहीं हो पता। ऐसे बच्चे मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से कमजोर होते हैं।
- कई बार ये भी देखा गया है की स्मोकिंग की वजह से बच्चे की सुनने की शक्ति पर भी असर पड़ता है।
- गर्भावस्था में स्मोकिंग की वजह से बच्चे के याददाश्त पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
- स्मोकिंग करने वाली गर्भवती महिला के बच्चे को जन्म के बाद दिल की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।
- स्मोकिंग आपके साथ-साथ आपके बच्चों को भी कैंसर से पीड़ित करने में बहुत हद तक जिम्मेदार साबित होगी।
- कई बार देखा गया है कि बच्चे का चेहरा भी सामान्य नहीं होता है ऐसा भी स्मोकिंग की वजह से होता है।
और पढ़ें: क्या प्रेग्नेंसी के दौरान STD के टेस्ट और इलाज कराना सही है?