प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्में देखें तो ‘माई’ को न भूलें
इस फिल्म की कहानी कुछ नई तो नहीं है, लेकिन इसमें मां बेटी के खूबसूरत रिश्ते को दिखाया गया है। एक मां जो अपनी सारी उम्र अपने बच्चों की परवरिश में बिता देती है, बुढ़ापे में उसके अपने बेटे ही उसका सहारा नहीं बनते, सिर्फ बड़ी बेटी ही उसका साथ देती है। सब बच्चे जब उसे छोड़ जाते हैं तो बड़ी बेटी मां को अपने घर लाकर उसका ख्याल रखती है। इस फिल्म में मां-बेटी के खूबसूरत रिश्ते को दिखाने के साथ ही यह भी बताने की कोशिश की गई है कि एक मां के सारे बच्चे भले ही उसके लिए सैक्रिफाइज न करें, मगर उनमें से कोई एक होता है जो हमेशा मां के साथ खड़ा रहता है।
यह भी पढ़ें- ब्रेन एक्टिविटीज से बच्चों को बनाएं क्रिएटिव, सीखेंगे जरूरी स्किल्स
प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्में देखें तो इंगलिश-विंग्लिश को न भूलें
एक टिपिकल हाउसवाइफ के किरदार में इस फिल्म में श्रीदेवी ने जान डाल दी थी। फिल्म में वह ऐसी महिला के किरदार में है जिसे अंग्रेजी न आने के कारण बच्चे और पति के ताने सुनने पड़ते हैं और वह हमेशा मजाक का पात्र बन जाती है। इसलिए एक दिन वह इंग्लिश स्पीकिंग क्लास जॉइन कर लेती है ताकि अंग्रेजी सीख सके। एक साधारण हाउसवाइफ जब जीवन में कुछ करने और खुद को साबित करने की ठान लेती है तो यकीनन उसे सफलता मिलती है।
हर हाउसवाइफ के लिए जरूरी है कि परिवार के साथ ही खुद अपना और अपने सपनों का भी ख्याल रखें और खुद के लिए कुछ करने से झिझके नहीं। तो आप भी यदि अपने लिए कुछ करना चाहती हैं या अपना कोई शौक पूरा करना चाहती हैं तो बेझिझक उसे पूरा करें, आपको आत्मसंतुष्टि मिलेगी। प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्में किस तरह की देखनी यह यकीनन आपको तय करना है। कॉमेडी और प्रेरणादायी फिल्में देखना अच्छा होता है।
इसके अलावा अगर आपको हॉलीवुड फिल्में देखना पसंद हैं तो आप What to Expect When You’re Expecting (2012), Away We Go (2009), Baby Mama (2008), Maybe Baby (2000), Baby Boom (1987) जैसी फिल्में देख सकती हैं।
साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्में देखें तो हॉरर मूवीज से परहेज करें क्योंकि इनकी वजह से गर्भवती महिला को स्ट्रेस हो सकता है जिसका असर हॉर्मोन चेंजेस पर होता और यह मां और गर्भ में पल रहे बच्चे को प्रभावित कर सकता है। इसी तरह प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्में देखने के शौकीन लोगों को होम थियेटर का उपयोग कर तेज साउंउ वाली एक्शन फिल्में देखने की भी सलाह नहीं दी जाती।
प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्में देखें क्योंकि यह आपका मनोरंजन करने के साथ ही आपको रिलैक्स रखने में मदद करता है। साथ ही प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्में देखना खाली समय में खुद को व्यस्त रखने का भी एक अच्छा तरीका है। प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्में देखकर आप अपना अकेलापन भी दूर कर सकते हैं, बशर्ते फिल्म अच्छी होनी चाहिए। हम उम्मीद करते हैं कि प्रेग्नेंसी में फिल्में देखें विषय पर लिखा आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्में देखना तनाव को कम कर सकता है। इसलिए प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्में देखें और ऊपर बताई गई फिल्मों को जरूर देखें। ।
और पढ़ें:
प्रेग्नेंसी के दौरान मुंहासे हैं तो घबराएं नहीं, अपनाएं इन घरेलू नुस्खों को
प्रेग्नेंसी के दौरान अनिद्रा (इंसोम्निया) से राहत दिला सकते हैं ये उपाय
प्रेग्नेंसी में यीस्ट इंफेक्शन के कारण और इसको दूर करने के 5 घरेलू उपचार
प्रेग्नेंसी में ब्राउन डिस्चार्ज क्यों होता है?