इस वीक फीटस लगभग 21 सेंटीमीटर की लेंथ का होता है। शिशु के कान पूरी तरह से फंक्शनल होता है और शिशु बाहर की आवाजों को सुन सकता है। इस समय अल्ट्रासाउंड में शिशु के जेनिटल्स को पहचाना जा सकता है।
प्रेग्नेंसी वीक्स (Pregnancy weeks): वीक 24 (Week 24)
चौबीस हफ्ते में शिशु की लेंथ लगभग 33 सेंटीमीटर होती है। इस समय शिशु अपनी आंखों को खोल और बंद कर सकता है। यही नहीं, शिशु लंग्स के साथ ब्रीदिंग मूवमेंट भी कर सकता है।
और पढ़ें: Uterus Pain in Early Pregnancy: जानिए प्रेग्नेंसी की शुरुआत में यूट्रस में दर्द के 4 सामान्य एवं 2 गंभीर कारणों को!
वीक 28 (Week 28)
इस समय शिशु का वजन लगभग एक किलो से डेढ़ किलो तक हो सकता है और इसकी लेंथ लगभग 25 सेंटीमीटर हो सकती है। इस दौरान शिशु के सिर का भी विकास हो चुका होता है।
वीक 32 (Week 32)
बत्तीसवें हफ्ते में शिशु अधिकतर सोता है। इस समय उसकी मूवमेंट स्ट्रांग और कोऑर्डिनेटेड होती है। इस दौरान शिशु का सिर नीचे की तरफ होता है।
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान वजन ना बढ़ने के क्या कारण हैं?
प्रेग्नेंसी वीक्स (Pregnancy weeks): वीक 36 (Week 36)
इस वीक शिशु 46 सेंटीमीटर लंबा होता है। शिशु बर्थ के लिए ऑलमोस्ट तैयार होता है। अगर इस हफ्ते शिशु जन्म ले लेता है, तो उसे सर्वाइव करने की संभावना बहुत अधिक होती है।

वीक 40 (Week 40)
चालीसवें वीक में शिशु की लंबाई 46 सेंटीमीटर होती है और वो पूरी तरह से बर्थ के लिए रेडी होता है। इसके बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं है कि लेबर की शुरुआत का क्या कारण है। इस बात की सबसे अधिक संभावना है कि ऐसा मां और बच्चे के शारीरिक, हॉर्मोनल और भावनात्मक कारकों के कॉम्बिनेशन के कारण होता है।
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी ब्लड टेस्ट (Pregnancy Blood test) कब होता है जरूरी?
यह तो थी पूरी जानकारी प्रेग्नेंसी वीक्स (Pregnancy weeks) के बारे में। इस बात का ध्यान रखें कि प्रेग्नेंसी को चालीस हफ्तों में काउंट किया जाता है। जिसकी शुरुआत मां के लास्ट मेंस्ट्रुअल पीरियड के पहले दिन से होती है। आपकी एस्टिमेटेड बर्थ डेट से आपको इसके बारे में आइडियल मिल सकता है। यही नहीं, जब कॉन्सेप्शन होता है, शिशु का जेंडर उसी दिन डिसाइड हो जाता है। अगर आपके मन में इस बारे में कोई भी सवाल है तो आप अपने डॉक्टर से उसे अवश्य पूछें। हेल्दी आहार का सेवन करें, नियमित व्यायाम करें और आराम करें, तनाव से बचें और इन नौ महीनों को पूरी तरह से एन्जॉय करें।