गर्भावस्था के दौरान पेट में कसाव होना ( Stomach tightness during pregnancy) आम है क्या? यह सवाल अधिकतर प्रेग्नेंट महिलाओं के मन में होता है। गर्भावस्था के दौरान पेट में कसाव होना कई अलग-अलग स्थितियों का संकेत हाे सकता है। पेट में कसाव के साथ आपको कई तरह के दर्द, और अन्य संवेदनाएं हो सकती हैं, जिनमें पेट का टाइट होना भी शामिल है। क्योंकि जैसे-जैसे आपका गर्भाशय का आकार बढ़ता है। पेट में टाइटनेस भी बढ़ने लगती है। प्रेग्नेंसी के पहली तिमाही से पेट टाइट जैसा महसूस हो सकता है। शुरुआत के हफ्तों में संभावित गर्भपात का संकेत हो सकता है। तो यहां आपको बताया जा रहा है कि प्रेग्नेंसी के अलग-अलग तिमाही में गर्भावस्था के दौरान पेट में कसाव होना ( Stomach tightness during pregnancy) किस बात का संकेत है।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें