
वजायनल ड्रायनेस से छुटकारा पाने के अन्य तरीके
वजायनल ड्रायनेस का उपचार इसके लक्षणों पर निर्भर करता है। लेकिन कुछ बातों का ध्यान रख कर इस समस्या से बच सकते हैं, जैसे:
रेगुलर सेक्स
एक एक्टिव सेक्शुअल लाइफ वजायनल ड्रायनेस (vaginal dryness) को दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है। इससे महिलाओ के वजायनल टिश्यूस में रक्त का प्रवाह बढ़ता है। जिससे वजायनल ड्रायनेस(vaginal dryness) दूर होती है। इसके साथ ही पर्याप्त फोरप्ले से भी ड्रायनेस कम होती है और सेक्स अधिक खुशनुमा बनता है।
कॉटन अंडरवियर का प्रयोग
सिंथेटिक अंडरगारमेंट से वजायना संबंधी परेशानियां बढ़ती है और इससे हवा का फ्लो भी सही से नहीं हो पाता। कॉटन की अंडरवियर से वजायना को पर्याप्त हवा जाती है।
फाइटोएस्ट्रोजन युक्त आहार
टोफू, बीज और ड्रायफ्रूटस में फाइटोएस्ट्रोजन की मात्रा अधिक होती है। जिससे इस समस्या को दूर करने में मदद मिलती है।
और पढ़ें : पब्लिक टॉयलेट यूज करने पर होने वाली योनि इंफेक्शन से कैसे बचें?
अन्य उपाय
- योनि के नजदीक स्ट्रांग परफ्यूम, साबुन और लोशन का प्रयोग न करें।
- सेक्स के दौरान या पहले लुब्रीकेंट या वजायनल मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें ताकि संभोग के दौरान योनि में नमी हो।
- कुछ नेचुरल आयल को भी आप वजायनल ड्रायनेस(vaginal dryness) को दूर करने के लिए प्रयोग कर सकते हैं। जैसे ग्रेप सीड, ओलिव, स्वीट आलमंड, सूरजमुखी या कोकोनट के तेल का प्रयोग आदि। इसके साथ ही सेक्स से पहले लंबे समय तक फॉरप्ले करें।
- पैल्विक फ्लोर व्यायाम से आप कमजोर योनि की मांसपेशियों को मजबूत कर सकते हैं और तंग मांसपेशियों को आराम प्रदान कर सकते हैं। इसलिए व्यायाम करें। इस स्थिति में कौन से व्यायाम करने चाहिए इसकी सलाह भी आप किसी विशेषज्ञ या डॉक्टर से ले सकते हैं।
और पढ़ें : पीरियड्स में योनि में जलन क्यों होती है? जानिए इसके कारण और इलाज
योनि में रूखापन(vaginal dryness) महिलाओं के शारीरिक, मानसिक जीवन को प्रभावित करता है। हालांकि, महिलाएं इस समस्या को अपने डॉक्टर या किसी भी अन्य व्यक्ति से शेयर नहीं करना चाहती और शेयर करने में संकोच करती हैं। लेकिन, अगर यह वजायनल ड्रायनेस (vaginal dryness) आपकी जीवनशैली खासतौर पर आपकी सेक्स लाइफ और रिश्तों को प्रभावित करती है तो अपनी डॉक्टर की अपॉइंटमेंट अवश्य लें। जिन महिलाओं को वजायनल ड्रायनेस(vaginal dryness) के सामान्य लक्षण हैं, वो वजायनल सामान्य मॉइस्चराइजिंग और लुब्रीकेंट से ही आराम पा सकती हैं। लेकिन, अगर यह आपकी जीवन को अधिक प्रभावित कर रही है तो इसका सही इलाज कराना ही एकमात्र उपाय है।