अक्सर महिलाएं अपनी वजायना को लेकर परेशान रहती हैं कि कहीं वजायना ढीली तो नहीं है। लेकिन कुछ महिलाएं वजायना में ज्यादा टाइटनेस से भी परेशान होती है। ये योनि का कसाव होने का कई कारण हो सकता है। आपको एक बात समझनी होगी कि महिलाओं की योनि समय के साथ बदलती रहती है। चाहे वो फर्स्ट टाइम इंटरकोर्स हो या पहली बार मां बनना हो, हर स्थिति में वजायना का आकार प्रभावित होता है। ऐसे में ज्यादातर महिलाओं की योनि ढीली हो जाती है। लेकिन कुछ महिलाओं में योनि का कसाव बना रहता है, जिससे उन्हें सेक्स के दौरान दर्द भी होता है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि टाइट वजायना होने के क्या कारण हैं? योनि में कसाव या योनि टाइट होने पर क्या करना चाहिए?
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें