हर 10 में से 8 महिला अक्सर योनि से जुड़ी किसी न किसी एक समस्या से परेशान रहती हैं। किसी को पीरियड्स के दिनों में होने वाली खुजली और दानों का डर होता है, तो कुछ महिलाओं को योनि से दुर्गंध आने की शिकायत रहती है। जानिए योनि इंफेक्शन से जुड़ी इन समस्याओं का हल।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें