बार बार पेशाब आना या फ्रिक्वेंट यूरिनेशन (frequent urination) कोई बीमारी नहीं है। लेकिन, ये स्थिति किसी को भी परेशान कर सकती है। फ्रिक्वेंट यूरिनेशन में पेशाब आने पर उसे रोकना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। कुछ लोगों को यह परेशानी बढ़ती उम्र की वजह से होती है, तो वहीं कुछ लोगों को यह परेशानी होने के कई अन्य कारण भी हैं। ब्लैडर में इंफेक्शन, प्रेग्नेंसी, ज्यादा पानी पीने के कारण भी बार-बार पेशाब करने की समस्या हो सकती है। फ्रीक्वेंट पेशाब आना कोई गंभीर बीमारी तो नहीं है, पर ये आपकी दिनचर्या को बिगाड़ सकती है। अगर ये ब्लैडर में इंफेक्शन से है, तो चिंता की बात है क्योंकि, इंफेक्शन के कारण बार-बार पेशाब जाने पर दर्द और जलन होती है। अगर यह बढ़ जाए, तो ब्लड तक आ सकता है। इसलिए आइए बात करते हैं इसके उपचार के लिए कुछ घरेलू नुस्खों की।
और पढ़ें : दाद (Ringworm) से परेशान लोगों के लिए कमाल हैं ये घरेलू उपाय