और पढ़ें: Urinary Tract Infection : यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई) क्या है?
दाद के घरेलू उपचार में शामिल करें एलोवेरा (Aloe vera)
एक रिसर्च के अनुसार, एलोवेरा में एंटीसेप्टिक एजेंट्स होते हैं, जो दाद में राहत प्रदान करते हैं। इसमें कूलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो खुजली और सूजन में आराम पहुंचाता है। दिन में इसके जेल को तीन से चार बार लगाने पर कुछ दिनों में दाद दूर हो जाएगा।
दाद के घरेलू उपचार में शामिल करें टी ट्री ऑयल (Tea tree Oil)
कई बैक्टीरिया और फंगल स्किन इंफेक्शन में टी ट्री ऑयल को सालों से इस्तेमाल किया जा रहा है और लाभकारी माना जाता है। दाद के लिए टी ट्री ऑयल (Tea tree oil) एक अच्छा उपाय है। टी ट्री ऑयल को एसेंशियल ऑयल (Essential oil) औऱ कोल्ड प्रेस्ड करियर ऑयल में मिलाकर दिन में तीन बार स्किन पर लगाएं। सेंसिटिव स्किन वाले इसका इस्तेमाल करने से परहेज करें।
[mc4wp_form id=”183492″]
दाद के घरेलू उपचार में शामिल करें ओरिगेनो ऑयल (Oil of oregano)
ओरिगेनो ऑयल वाइल्ड ओरिगेनो से तैयार होता है। इसमें थाइमोल (thymol) और कारवाकोल (carvacrol) नामक दो स्ट्रांग एंटीफंगल होते हैं। कई रिसर्च के अनुसार ओरिगैनो ऑयल (Oregano oil) फंगस की ग्रोथ को रोकता है। इसके लिए इसे करियर ऑयल में मिलाकर प्रभावित जगह पर दिन में तीन बार लगाना चाहिए।
दाद के घरेलू उपचार में शामिल करें नारियल का तेल (Coconut oil)
नारियल के तेल में कुछ ऐसे फैटी एसिड होते हैं, जो सेल मेंबरेन्स को नुकसान पहुंचाकर फंगल सेल्स को डैमेज कर सकते हैं। कुछ शोध बताते हैं कि माइल्ड इंफेक्शन (Infection) वाले लोगों के लिए नारियल का तेल (Coconut oil) प्रभावी तरीका है। दाद के इलाज के लिए प्रति दिन तीन बार त्वचा पर नारियल तेल लगाने की सलाह दी जाती है। दाद के ठीक हो जाने के बाद भी नारियल तेल को मॉइस्चराइजिंग लोशन के रूप इस्तेमाल करें। इससे भविष्य में दाद संक्रमण होने से बचा जा सकता है।
और पढ़ें : जानें गुदा मैथुन कैसे करें और साथ में किन बातों का रखें ध्यान
दाद के घरेलू उपचार में शामिल करें अंगूर के बीज का अर्क (Grapefruit seed extract)
कुछ शोध के अनुसार, अंगूर के बीज का अर्क फंगल संक्रमण का इलाज कर सकता है। दाद का इलाज करने के लिए, अंगूर के बीज के अर्क की 1 बूंद को एक चम्मच पानी के साथ मिलाकर रोजाना दो बार त्वचा पर लगाने की सलाह दी जाती है।