हमें बताएं, क्या गलती थी.
हमें बताएं, क्या उपलब्ध नहीं है.
हम निजी हेल्थ सलाह, निदान और इलाज नहीं दे सकते, पर हम आपकी सलाह जरूर जानना चाहेंगे। कृपया बॉक्स में लिखें।
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई) ऐसा इंफेक्शन यानी संक्रमण है जो मनुष्य की मूत्रप्रणाली के किसी भी हिस्से में हो सकता है जैसे किडनी, मूत्रवाहिनी, मूत्राशय और मूत्रमार्ग। इस संक्रमण का मूत्राशय या मूत्रमार्ग में होना सबसे सामान्य है। यही नहीं, पुरुषों की तुलना में महिलाओं में यह समस्या अधिक देखी जा सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार, दो में से एक महिला और दस में से एक पुरुष में यह समस्या होने की संभावना होती है। इस रोग के इलाज के लिए डॉक्टर एंटीबायोटिक्स देते हैं, लेकिन खुद कुछ आसान तरीकों और घरेलू उपायों को अपना कर इस संक्रमण से राहत मिल सकती है। जानिए इस रोग के बारे में विस्तार से।
और पढ़ें – Vaginal yeast infection: वजायनल यीस्ट इंफेक्शन क्या है? जानें इसके लक्षण और उपचार
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई) के लक्षण इस चीज पर निर्भर करते हैं कि आपको यह समस्या शरीर के किस भाग में है।
इस समस्या के कुछ आम लक्षण इस प्रकार हो सकते हैं:
किडनी इंफेक्शन होने पर आपको यह लक्षण दिखाई दे सकते हैं
मूत्राशय (सिस्टिटिस) संक्रमण के लक्षण
मूत्रमार्ग संक्रमण के लक्षण
यूटीआई (UTI) की समस्या सेल्फ मेडिकेशन की वजह से भी हो सकती है।
और पढ़ें – Frequent Urination: बार बार पेशाब आना क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
इसके अलावा यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई) की समस्या इन कारणों से भी हो सकती है:
और पढ़ें – Urine Test : यूरिन टेस्ट क्या है?
निम्नलिखित स्थितियों और लोगों में यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन होने का जोखिम बढ़ जाता है:
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन होने की स्थिति में डॉक्टर सबसे पहले आपसे इसके लक्षणों के बारे में जानेंगे। डॉक्टर आपकी शारीरिक जांच करेंगे और उसके बाद आपको यूरिन टेस्ट के लिए कहा जाएगा। इसके लिए रोगी को अपने मूत्र का नमूना देना होगा। आपको निम्नलिखित टेस्ट कराने के लिए कहा जा सकता है।
मूत्र-विश्लेषण (Urinalysis): यह टेस्ट शरीर में वाइट ब्लड सेल्स, रेड ब्लड सेल्स, बैक्टीरिया आदि की जांच के लिए कराया जाता है।
क्लीन-कैच यूरिन कल्चर: यह टेस्ट बैक्टीरिया की जांच करने और उपचार के लिए सबसे अच्छी एंटीबायोटिक के बारे में जानने के लिए किया जाता है।
ब्लड टेस्ट: ब्लड काउंट और ब्लड कल्चर के लिए ब्लड टेस्ट कराया जा सकता है।
इसके अलावा इन टेस्टस को भी कराया जा सकता है
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का मुख्य कारण बैक्टीरिया है और इसका उपचार एंटीबायोटिक्स से किया जा सकता है। हालांकि, एंटीबायोटिक्स के कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं। यह दुष्प्रभाव हैं रिएक्शन, रेशेस होना या कोई अन्य गंभीर समस्या । अगर आपको एंटीबायोटिक्स से अगर कोई दुष्प्रभाव हो तो तुरंत डॉक्टर को बताएं। डॉक्टर आपको आपके लक्षणों और समस्या के अनुसार एंटीबायोटिक्स दे सकते हैं जैसे:
कई बार यौन संचारित रोगों के लक्षण भी यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन जैसे हो सकते हैं। इसलिए उपचार से पहले डॉक्टर से जानें कि आपको क्या समस्या है । कुछ लोगों में यूटीआई की समस्या ठीक नहीं होती और उन्हें यह रोग बार-बार होता है, इसे गंभीर यूटीआई कहा जाता है। अगर आपको गंभीर यूटीआई की समस्या है, तो आपको डॉक्टर लंबे समय तक एंटीबायोटिक्स दे सकते हैं।
और पढ़ें – Urinalysis : पेशाब की जांच क्या है?
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई) से राहत पाने के लिए इन घरेलू उपायों को अपनाएं:
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Urinary Tract Infection https://medlineplus.gov/ency/article/000521.htm Accessed 20 March, 2020
Urinary Tract Infection https://www.plannedparenthood.org/learn/health-and-wellness/urinary-tract-infections-utis Accessed 20 March, 2020
Urinary Tract Infection https://www.webmd.com/women/guide/your-guide-urinary-tract-infections#1 Accessed 20 March, 2020
Urinary Tract Infection https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/urinary-tract-infection/symptoms-causes/syc-20353447 Accessed 20 March, 2020
Urinary Tract Infection https://www.healthline.com/health/urinary-tract-infection-adults Accessed 20 March, 2020
Urinary Tract Infection https://www.cdc.gov/antibiotic-use/community/for-patients/common-illnesses/uti.html