आजकल वातावरण इतना प्रदूषित है कि इसके चलते लोगों को न केवल आंतरिक बल्कि त्वचा संबंधी भी कई प्रकार की बीमारियां होने का जोखिम बढ़ गया है। त्वचा की तमाम बीमारियां हर दूसरे व्यक्ति की समस्या बनी हुई है। इन्हीं बीमारियों में शामिल है हर्पीस ये एक लंबे समय तक रहने वाला संक्रमण है। कुछ लोगों को हर्पीस के बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन जिन लोगों को हर्पीस के बारे में जानकारी होती है वो इसका नाम सुनकर ही घबरा जाते हैं। हर्पीस एक वायरस है। जो हर्पीस सिंप्लेक्स वायरस के कारण होता है। हर्पीस एचएसवी ( हर्पीस सिंप्लेक्स वायरस) के कारण होने वाला संक्रमण है। यह शरीर के कई हिस्सों में हो सकता है। कई बार यह आपके चेहरे पर,एनल और जननांग के हिस्सों में हो सकता है। यह त्वचा पर फफोले के रूप में होता है। जो देखने में बहुत भद्दा दिखाई देता है। वैसे तो आमतौर पर इसका इलाज नहीं है। लेकिन हर्पीस के घरेलू उपाय है जिनसे हर्पीस के कष्ट से राहत पायी जा सकती है। अब हर्पिस के बारे में विस्तार से जानते हैं।