कम्पेटिबिलिटी
सभी थेरेपिस्ट्स यूनिक होते हैं। सफल थेरेपी काफी हद तक इस बात पर निर्भर करती है कि आप अपने थेरेपिस्ट से कितनी अच्छी कम्युनिकेशन करते हैं। साथ ही आप उनके द्वारा दिए गए गाइडेंस पर कितना भरोसा करते हैं। इसलिए, अगर आप ट्रीटमेंट के दौरान किसी भी पॉइंट सेक्स थेरेपिस्ट के साथ कम्फर्टेबल महसूस नहीं करते हैं, तो आपको किसी दूसरे थेरेपिस्ट को ढूंढ़ना चाहिए।
नोट : याद रखें, प्रभावी सेक्स थेरिपी के लिए आपके चिकित्सक के साथ विश्वास और अच्छे संचार की आवश्यकता होती है। यदि आप अपने सेक्स थेरेपिस्ट के बारे में कम्फर्टेबल या भरोसेमंद नहीं हैं, तो थेरिपी सेशन में इन चिंताओं पर चर्चा करें।
और पढ़ें : युगल सेक्स के बारे में जानिये कुछ दिलचस्प और रोमांचक बातें
सोलो वर्सस कपल
आपको अपने पार्टनर को सेक्स थेरेपी सेशन में लाने की जरूरत नहीं है। कुछ व्यक्तियों के लिए, सोलो सेक्स थेरिपी ही यौन संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए पर्याप्त होती है। वहीं, कुछ कपल्स में थेरेपी सेशन के दौरान उनके पार्टनर की मौजूदगी से एक मजबूत रिलेशनशिप बनाने में मदद मिल सकती है। यदि आप साथी को शामिल करना चाहते हैं, तो उनसे पहले से ही पूछें।
और पढ़ें : ओरल सेक्स क्या है? युवाओं को क्यों है पसंद?
लॉजिस्टिक्स
सेक्स थेरेपिस्ट का चुनाव करते समय यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि थेरेपिस्ट का ऑफिस कहां लोकेट है और वहां पहुंचना आपके लिए कितना आसान है। क्योंकि आप लंच के समय, काम के बाद, या किसी भी दिन जब आप फ्री हों तो वहां आसनी से जा सकें। कुछ सेक्स थेरेपिस्ट टेलीहेल्थ सेशन भी देते हैं, इसलिए आप अपने घर में आराम से उनसे ऑनलाइन मदद ले सकते हैं। यह सुनिश्चित करें कि थेरेपिस्ट तक पहुंचना सुविधाजनक हो।
और पढ़ें : ये 7 बातें बताती हैं सेक्स की लत के शिकार हैं आप
ट्रीटमेंट प्लान
आपकी पहली अपॉइंटमेंट के दौरान, थेरेपिस्ट संभवतः आपको प्रारंभिक उपचार योजना के बारे में बताएं। अधिकांश लोगों और कपल्स के लिए, शुरुआत में कई सेशंस की आवश्यकता होती है। हालांकि, एक बार जब ट्रीटमेंट से स्थिति में अंतर आ जाता है और थेरेपिस्ट को लगता है कि आप भविष्य की चुनौतियों से निपट सकते हैं, तो वे सेशन को आगे ले जाते हैं।
और पढ़ें : जिंदगी भर बना रहेगा रोमांस, कपल्स अपनाएं बस ये 7 रोमांटिक बेडरूम टिप्स
इंसोरेंस और फीस
हर प्रकार का हेल्थ इंसोरेंस मनोचिकित्सा को कवर नहीं करता है। इसलिए, अपने अपॉइंटमेंट से पहले अपनी बीमा कंपनी के साथ इंसोरेंस डिटेल्स के बारे में पूछें। साथ ही आप थेरेपिस्ट से पूछें कि वे हर सेशन के लिए कितना चार्ज लेते हैं? आपको फीस पूरी एक साथ जमा करनी होगी या इंस्टॉलमेंट में। इस बारे में भी जानकारी लें।
अपॉइंटमेंट के दौरान बताएं ये बातें
थेरेपिस्ट से सेशन के दौरान ये सभी बातें अपने डॉक्टर से जरूर शेयर करें जैसे-
- आपको यौन संबंधी समस्या कब शुरू हुई या हमेशा से ही मौजूद थी या कभी सेक्शुअल प्रॉबल्म महसूस होती है या कभी खुद ही समस्या दूर हो जाती है। इस बारे में पूरी डिटेल्स शेयर करें।
- आपने पहले किसी डॉक्टर से इस बारे में मदद या उपचार लिया है, तो वह भी बताइए।
- प्रमुख व्यक्तिगत जानकारी, जिसमें आपकी मेडिकल कंडीशन या हाल ही में हुआ कोई ट्रॉमा भी शामिल है।
- सभी दवाएं जो आप ले रहे हैं, जिनमें ओवर-द-काउंटर ड्रग्स, विटामिन, अन्य सप्लीमेंट्स या हर्बल प्रोडक्ट्स के बारे में बताइए।
- यौन चिंताओं के बारे में थेरेपिस्ट से प्रश्न पूछें।
एक फुलफिलिंग सेक्स लाइफ आपके स्वास्थ्य के लिए कई कारणों से महत्वपूर्ण है। हेल्दी सेक्स लाइफ के कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं, जिनमें ब्लड प्रेशर कंट्रोल, बेहतर हार्ट हेल्थ और तनाव में कमी शामिल है। सेक्स जीवन का एक स्वाभाविक हिस्सा है। हालांकि, कुछ लोगों के लिए, सेक्स चिंता का एक सोर्स है। यौन रोग संबंधी जटिलताएं, आत्मविश्वास में कमी और कई अन्य नकारात्मक प्रभावों को जन्म दे सकती हैं। सेक्स थेरिपी एक इंटरगेटिव एप्रोच है जो अंतर्निहित समस्याओं का इलाज करने में मददगार साबित हो सकती है। ये समस्याएं शारीरिक और मानसिक दोनों ही हो सकती हैं। चिंता, तनाव और आत्मविश्वास की कमी जैसी मनोवैज्ञानिक चिंताएं भी इस थेरिपी से दूर हो सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इससे जुड़ा यदि कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स के जरिए आप हमसे पूछ सकते हैं