मर्दों की सेक्स ड्राइव बढ़ाने के लिए जिस तरह से बाजार में वियाग्रा उपलब्ध है, वैसे ही महिलाओं के लिए सेक्स वियाग्रा बाजार में मौजूद है। इस वियाग्रा का नाम है फ्लिबनसेरिना पिल। इस दवा को FDA ( फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन) से अप्रूवल मिला हुआ है। हालांकि फ्लिबनसेरिना पुरुषों की वियाग्रा से अलग है। लो सेक्स ड्राइव वाली महिलाओं के लिए यह सेक्स वियाग्रा गोली बहुत काम की हैं, लेकिन उसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें