सोकर उठने के बाद ऑर्गेज्म महसूस होना
कुछ लोग सेक्स से जुड़े सपने (सेक्स ड्रीम्स) देखने के बाद परेशान हो जाते हैं। वे ऑर्गेज्म महसूस करते हैं। उनकी दिल की धड़कन बढ़ी हुई होती है और उन्हें लगता है कि जैसे सच में सेक्स करके उठे हों। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सपना देखने दौरान ही उनका शरीर एक्टिव हो जाता है और सपने में दीख रही चीजें सच महसूस होने लगती हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपको सेक्स से जुड़े सपने (सेक्स ड्रीम्स) न आएं तो सोने से पहले सेक्स से जुड़ी फिल्में या किताबें न पढ़ें।
और पढ़ें: युगल सेक्स के बारे में जानिये कुछ दिलचस्प और रोमांचक बातें
सेक्स से जुड़े सपने (सेक्स ड्रीम्स) आने पर पार्टनर से बात करें
कुछ लोग सपने में खुद को ओरल सेक्स करते हुए देखते हैं। ऐसे में आप अपने पार्टनर से बात कर सकते हैं। सेक्स ड्रीम के बारे में बात करने पर धीरे-धीरे ये सपने आना बंद हो जाते हैं। कुछ स्टूडेंट अपने टीचर के साथ सेक्स से जुड़े सपने (सेक्स ड्रीम्स) देखते हैं। ऐसे में आपको ये देखने की जरूरत है कि उस टीचर के साथ आपका रिश्ता कैसा है। कहीं आप उनकी ओर आकर्षित तो नहीं हो रहे। इस बारे में आप अपने दोस्तों से भी बात कर सकते हैं।
मास्टरबेट करने से भी आते हैं सेक्स ड्रीम
अक्सर लोग सोने से पहले मास्टरबेट करते हैं। ऐसा करते समय वे किसी के भी बारे में सोचते हैं। अपने कलीग, पार्टनर या किसी सेलेब्रिटी के बारे में भी सोच सकते हैं। मास्टरबेट करने के बाद सो जाते हैं तो आप सपने में भी उन्हीं लोगों के साथ सेक्स से जुड़े सपने (सेक्स ड्रीम्स) देख सकते हैं। कुछ लोग सपने मे खुद को किसी अंजान जगह या बाथटब में सेक्स करते हुए देखते हैं। यह भी मास्टरबेट करने की वजह से हो सकता है। क्योंकि लोग मास्टरबेट करते समय ऐसी चीजों के बारे में सोचते हैं जो वे असल में करना चाहते हैं। अगर आप सेक्स ड्रीम से बचना चाहते हैं तो मास्टरबेट करना कम कर दें।
और पढ़ें: Oral Sex: ओरल सेक्स के दौरान इन सावधानियों को नजरअंदाज करने से हो सकती है मुश्किल
सेक्स ड्रीम के अलावा कुछ ऐसे सपने भी करते हैं परेशान
सेक्स ड्रीम के अलावा कुछ लोग ऐसे सपने देखते हैं जो उन्हें परेशान कर सकते हैं। जैसे कि सपने में पार्टनर को धोखा देते हुए देखना। ऐसा तब होता है जब आपको सच में लग रहा होता है कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है। तब आप दिन-रात इसी के बारे में सोचते हैं और फिर यही विचार सपने का रूप ले लेते हैं। अगर ऐसा है तो आपको अपने पार्टनर से बात करने की जरूरत है। सेक्स ड्रीम न आएं, इसके लिए आपको अपने विचार पर काबू करना जरूरी है। हालांकि सेक्स से जुड़े सपने (सेक्स ड्रीम्स) आना बहुत आम बात है और इससे कोई परेशानी नहीं होती है। कुछ समय बाद लोग ये सपने भूल जाते हैं और फिर सबकुछ ठीक हो जाता है।