क्या आपको पता है कि आप जितने भी सपने देखते हैं उन सपनों में से आठ प्रतिशत सपने सेक्स ड्रीम्स से जुड़े होते हैं? पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए यह प्रतिशत समान ही है। सेक्स से जुड़े वो कौन-से सपने हैं जो आपको ज्यादातर दिखते हैं? सपने में सेक्स का होना या सेक्स से जुड़ी बातों को सपने में देखना कितना सामान्य है? हम आज आपको इसी बारे में यानी सेक्स ड्रीम्स से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें