बार-बार अपने एक्स-साथी के साथ सेक्स ड्रीम्स
ऐसे सपने आना इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने पुराने साथी के साथ कितने ज्यादा जुड़े थे और आपका ब्रेअकप कितने समय पहले हुआ है?हालांकि, अगर आपके ब्रेकअप को कई महीने या साल बीत चुके हैं और आप अभी भी अपने एक्स के साथ सेक्स के सपने देख रहे हैं, तो हो सकता है कि इस रिश्ते से जुदा कोई गंभीर दुःख आप भुला नहीं पा रहे हों। आप किसी थेरेपिस्ट की भी मदद ले सकते हैं।
अपने स्टूडेंट या टीचर के साथ सेक्स ड्रीम्स
यह सपना एक ऐसे व्यक्ति की तरफ इशारा करता है जो बहुत ही आकर्षक है पर आप उसके साथ किसी प्रकार का भी रिश्ता कायम कर पाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। इसी वजह से बार-बार आपको इस प्रकार के सपने आते हैं। ऐसे मामलों में आपको किसी प्रोफेशनल थेरेपिस्ट की मदद लेनी चाहिए।
सेलेब्रिटी के साथ सेक्स ड्रीम्स
किसी सेलेब्रिटी के साथ सेक्स का सपना देखने का मतलब है कि आप इस प्रसिद्ध व्यक्ति के प्रति कुछ ज्यादा ही पैशनेट हैं। कहीं ना कहीं ये इस बात का भी संकेत देता है कि आप भी उस सेलेब्रिटी के जैसे कभी ना कभी बड़ा बनना चाहते हैं।
और पढ़ें : गर्भधारण के लिए सेक्स ही काफी नहीं, ये फैक्टर भी हैं जरूरी
ओरल सेक्स ड्रीम्स
इस सपने का मतलब यह हो सकता है कि आपके मन में कहीं न कहीं ओरल सेक्स को लेकर घृणा थी पर उसके बावजूद आप मन ही मन इसकी इच्छा रखते हैं। आप अपने साथी से इसके बारे में खुलकर बातचीत कर सकते हैं।
अगर आपको सेक्स से जुड़े सपने बहुत परेशान करते हैं तो आप अपने साथी या परिवार के किसी करीबी सदस्य से बात कर सकते हैं। अगर फिर भी आपको कोई हल नहीं मिलता तो आप किसी प्रोफेशनल डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
और पढ़ें : नशे में सेक्स करना कितना सही है? जानिए स्मोक सेक्स और ड्रिंक सेक्स में अंतर
पुरुषों को ही नहीं महिलाओं को भी आते हैं सेक्स ड्रीम्स
अक्सर पुरुष कहते हैं कि उन्हें सुबह सेक्स ड्रीम्स आते हैं, ऐसा नॉक्चर्नल पेनाइल ट्यूमेसेंस के कारण होता है। नॉक्चर्नल पेनाइल ट्यूमेसेंस रात में लगभग तीन से पांच बार पुरुषों का पेनिस इरेक्ट पुजिशन में कर देता है। कभी-कभी ये इरेक्शन 30 मिनट तक रहता है। वहीं, महिलाओं को आने वाले सेक्स ड्रीम्स को वेट ड्रीम्स कहते हैं। जिसमें महिलाओं में कामोत्तेजना के कारण वजायनल सिक्रिशन होता है। सेक्सुअल ड्रीम्स से महिलाओं को ऑर्गेजम भी होता है।