और पढ़ें: First time Sex: महिलाओं के पहली बार सेक्स के दौरान होने वाले शारीरिक बदलाव
पार्टनर को निप्पल ऑर्गेज्म फील कराना चाहते हैं तो इन बातों का रखें खास ख्याल
- आप फोरप्ले की शुरुआत नॉर्मल किस और टच से करें। अपने पार्टनर की कमर, आर्म्स और थाईज पर प्यार से टच करें। उनकी गर्दन पर किस करें और धीरे धीरे ब्रेस्ट की तरफ बढ़ें। (कुछ लोग सीधा ब्रेस्ट पर कूद जाते हैं, ऐसी गलती न करें। पार्टनर को पूरा कंफर्टेबल फील कराएं और धीरे धीरे आगे बढ़ें। जिस तरह अच्छी खीर को बनाने के लिए धीमी आंच की जरूरत होती है ठीक उसी तरह पार्टनर को निप्पल ऑर्गेज्म फील कराने के लिए आपको धीरे धीरे आगे बढ़ना है।)
- पार्टनर की ब्रेस्ट को टच करते वक्त उन्हें हल्की मसाज दें। ऐसा कर आप उनकी उत्तेजना को बढ़ा सकते हैं। (कुछ लोगों में यह गलतफहमी होती है कि वे जितना तेज ब्रेस्ट को प्रेस करेंगे उनका पार्टनर उतना उत्तेजित होगा। ऐसा नहीं होता है। आपका यह कदम उनके बने हुए मूड को खराब कर सकता है। इसलिए प्यार के साथ पार्टनर की ब्रेस्ट पर स्पर्श करें। इसमें आपको वाइल्ड होने की जरूरत नहीं है।)
- पार्टनर द्वारा उत्तेजित होने पर उनके निप्पल्स हार्ड हो जाएंगे। इसके बाद निप्पल्स पर किस करें। आप सकिंग भी कर सकते हैं। आप टंग से भी निप्पल्स को टच कर सकते हैं। आपके पार्टनर को इससे अच्छा फील होगा। (कुछ लोग पार्टनर के निप्पल टाइट होने पर अपने दांतों का इस्तेमाल कर बाइट करने लगते हैं। ऐसे गलती न करें। इससे उन्हें दर्द और तकलीफ हो सकती है। बेहतर होगा ऐसा करने से पहले आप अपने पार्टनर से परमिशन लें। यदि उन्हें पसंद आए तब ही आगे बढ़ें।)
- अंत में जो सबसे जरूरी बात का आपको ध्यान रखना है वो यह कि दोनों निप्पल्स को बराबर अहमियत दें। (कुछ लोग एक निप्पल पर ही सारा प्यार बरसाने में लगे रहते हैं। ऐसी गलती न करें। जब पार्टनर को ऑर्गेज्म की शुरुआत हो तो जैसे वो बोलें उस अनुसार निप्पल में प्रेशर को कम ज्यादा करें। उनकी उत्तेजना को बनाए रखने के लिए थाईड और बट पर प्यार से टच करें।)
क्या पुरुषों में भी होता है निप्पल ऑर्गेज्म?
जी हां, पुरुषों में भी निप्पल ऑर्गेज्म होता है। यदि आपके पार्टनर चाहते हैं तो अपनी टर्न के बाद आप उनके निप्पल्स के साथ खेलना शुरू करें। इसके लिए महिला अपने पार्टनर से पूछें कि वे किन तकनीकों को आजमाना चाहते हैं, जिनसे उन्हें अच्छा महसूस होता है। साथ ही अपने पार्टनर से यह भी जान लें कि आपको किन चीज़ों से बचना चाहिए। दोनों का प्रोसेस, रोमांच की भावना सब एक जैसा है। बस आप लोग इसे कैसे एक्सपलोर करते हैं रिजल्ट इस पर निर्भर करता है।