सेक्स का मूड बनाने के लिए उनके कान में कहें अपने मन की बात
जरूरी नहीं कि आप इसकी शुरुआत कुछ कर के ही करें। आपका आज क्या मूड है, क्या करना चाहती हैं इसका हिंट आप उनके कान में कहकर दे सकती हैं। आप एक माहौल बनाएं और उनके कान में ‘लेट्स डू इट’ जैसे शब्द कहें। इससे आपके पार्टनर का भी मन बनेगा और आप एक बेहतर इंटिमेसी कर पाएंगे।
सेक्स का मूड बनाने के लिए उन्हें पैंपर करें
पैंप होना सभी को अच्छा लगता है। ये न सिर्फ प्यार जताने का तरीका होता है, बल्कि इससे ये भी जताया जाता है कि आप उनके लिए कितने खास हैं। तो आप अपने पार्टनर को टर्न ऑन करने के लिए अपने पार्टनर को पैंपर कर सकते हैं। ऐसा करने से भी उन्हें अच्छा महसूस होगा।
उन्हें प्यार भरे मैसेज भेजें
अगर आपके पति का ऑफिस से निकलने का टाइम हो गया है तो आप उन्हें प्यार भरे मैसेज भेज सकते हैं। इससे आपके पार्टनर को अच्छा भी महसूस होगा और वो घर आते ही आपके साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहेंगे। ऐसा करना भी काफी रोमांटिक और दिलचस्प हो सकता है।
ये सारे सुझाव किसी भी पुरुष को आपके प्रति आकर्षित करने में बहुत ही मददगार साबित हो सकते हैं लेकिन, अगर आपको और बेहतर रिजल्ट चाहिए तो आप किसी भी रिलेशनशिप एक्स्पर्ट से भी परामर्श ले सकते हैं। तो अगर आप भी अपने पार्टनर को टर्न ऑन करने के लिए कुछ नए और रोमांटिक तरीकों की तलाश में हैं, तो ये आर्टिकल आपके काफी काम आ सकता है। आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीके अपनाएं और बताएं कि ये तरीके कितने सक्सेसफुल साबित हुए। हमें यकीन है कि ये तरीके आपके रिश्ते को और भी मधुर बनाने का काम करेंगे। हालांकि, अगर आपके पास इसके अलावा भी कोई खास टिप्स हैं, तो हमारे साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
जब आप थके हुए हो तो ऐसे बनाए मूड
दिन भर काम करने के बाद ज्यादातर कपल्स थक जाते हैं। ऐसे में रोमांस के लिए एनर्जी बचा पाना काफी मुश्किन होता है, वहीं सभी कपल्स इस अवस्था में नहीं होते कि वो रोमांस कर सकें। लेकिन इसे बदला जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि आपको अपनी प्रायॉरिटी फिक्स करनी होगी कि आपके लिए क्या जरूरी है। सेक्स हमारे सर्वांगीण स्वास्थ्य के लिए काफी अहम होता है। सोने से पहले जरूरी है कि आप अपने साथी के साथ रोमांस के लिए आप समय निकालें। आप अपने पार्टनर के साथ ऐसी जगह जाएं जहां आप और वो दोनों समय बीता सकें, क्रिएटिव रह सकें।
जब आप अपने शरीर को ही पसंद न करें तो क्या करें
हम सबमें से अधिकतर चाहते हैं कि अपने शरीर के एक हिस्से को बदल दें, ऐसा वो शरीर का हिस्सा पसंद नहीं आने के कारण सोचते हैं। उदाहरण के तौर पर कोई अपना वजन नहीं घटा पाता है, जिम जाने के बावजूद मोटापे से ग्रसित होता है। इसका परिणाम यही होता है कि आप अपने शरीर को ना पसंद करने लगते हैं। ऐसे में जब आप खुद से ही प्यार नहीं करेंगे तो यह संभव है कि आप किसी दूसरे से भी प्यार न करें। ऐसे में आप इस थेरिपी को अपना सकते हैं। इसके तहत आप अपने बारे में उन चीजों को खोजने की कोशिश करें जो सेक्शुअली तौर पर आपको काफी पसंद है और उसपर ध्यान केंद्रित करें।