सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि मैनीक्योर (Manicure) क्या है?

मैनीक्योर (Manicure) नाखूनों और हाथों के लिए एक कॉस्मेटिक ब्यूटी ट्रीटमेंट है जो घर पर या सैलून में किया जाता है। इस प्रोसेस में नाखून की सफाई, उनको प्रॉपर और मन चाहा आकर (राउंड या स्क्वेर) देना, नाखून और हाथों को स्क्रब और मसाज करना शामिल होता है और अंत में पसंदीदा नेल पेंट लगाया जाता है।
मैनीक्योर (Manicure) कितने तरह का होता है?
मैनीक्योर एक प्रकार का नहीं होता है। इसे कई प्रकार से किया जा सकता है। आपके हाथों की स्किन कैसी है या फिर आपके हाथों को कैसा रिलेक्स चाहिए, ये इस बात पर निर्भर करता है। जानिए मैनीक्योर के प्रकार के बारे में।
बेसिक मैनीक्योर (Basic Manicure)
अगर पहली बार मैनीक्योर (Manicure) करने की सोच रहे हैं तो शुरुआत बेसिक मैनीक्योर से कर सकते हैं। बेसिक मैनीक्योर (Manicure) में क्यूटिकल्स पर लोशन, ऑयल या क्रीम लगाकर हाथों को थोड़ी देर गुनगुने पानी में डुबोकर रखते हैं और इसके बाद इसे बाहर निकालकर क्यूटिकल्स को साफ कर हाथों को अच्छी तरह से साफ करते हैं। इसके बाद नाखूनों को अच्छा शेप देते हैं और नेल पेंट का बेस कोट, मेन कोट और टॉप कोट लगाते हैं।
और पढ़ें : पेपर टॉवेल (टिश्यू पेपर) या हैंड ड्रायर्स: कोरोना महामारी के समय हाथों को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
पैराफिन मैनीक्योर (Paraffin Manicure)
यह ड्राई हाथों (नमी कम) के लिए अच्छा हो सकता है, क्योंकि इस मैनीक्योर (Manicure) में हाथों को सॉफ्ट बनाया जाता है। इसमें हाथों का काफी अच्छी तरह से मसाज भी किया जाता है। यह पैराफिन वैक्स की मदद से किया जाता है। जिस तरह से शरीर के लिए फुट मसाज रिलैक्सिंग होता है ठीक वैसे ही पैराफिन मैनीक्योर हाथों को आराम पहुंचाने के साथ-साथ हाथों की खूबसूरती बनाये रखने में मददगार होता है।
फ्रेंच मैनीक्योर (French Manicure)