माइल्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें (should use soft cleanser)
माइल्ड क्लीन्जर स्किन को एलर्जी से बचाने के साथ त्वचा में मौजूद अतिरिक्त तेल, पसीना और बैक्टीरिया को हटाने में मदद कर सकता है। अपनी स्किन को अच्छा बनाए रखने के लिए ऐसे क्लीन्जर के इस्तेमाल से बचें, जिनमें अल्कोहल या परफ्यूम हो। ये तत्व त्वचा में जलन पैदा कर सकते हैं। यदि आपको पहले से ही कोई स्किन प्रॉब्लम हो, तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें। यदि आप दिनभर हैवी मास्क पहने हैं, तो आप पेरोक्साइड या सैलिसिलिक एसिड के साथ मेडिकेटिड क्लीन्जर का प्रयोग करें। यदि आपके पास संवेदनशील त्वचा है, तो अपनी त्वचा के लिए अपने डॉक्टर या त्वचा विशेषज्ञ से सबसे अच्छे प्रकार के मेडिकेटेड क्लींजर के बारे में पूछें।
और पढ़ें: चेहरे के जरिए हो सकता है इंफेक्शन, कोरोना से बचने के लिए चेहरा न छूना
मेकअप से ब्रेक लें

जब आप मास्कने का इलाज कर रहे हों तो मेकअप छोड़ दें। फाउंडेशन, कंसीलर और ब्लश जैसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपके छिद्रों को बंद कर लंबे समय तक ठीक कर सकते हैं। इन सबके इस्तेमाल से आपके चेहरे की समस्याएं और भी ज्यादा बढ़ सकती है। कई बार मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल आपके चेहरे पर एलर्जी को और भी बढ़ा सकता है। अपनी स्किन काे जितना फ्री रखेंगे, उतना अच्छा है।
हर इस्तेमाल के बाद फैब्रिक मास्क धोएं (Wash fabric mask after use)
चेहरे को किसी भी प्रकार की स्किन प्रॉब्लम बचाने के लिए जरूरी है कि रोजाना इस्तेमाल के बाद आप अपने मास्क को जरूर धोएं। यह हेल्थ और स्किन दोनों के लिए अच्छा है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (CDC) की सलाह के अनुसार मास्क को रोज धोना आवश्यक है। बाहर से आने के बाद आप मास्क तो यूं ही बिना धोए न रखें। इससे स्किन में प्रॉब्लम (skin problems) नहीं होगी। मास्क में पसीना काफी एब्जॉर्ब हो चुका होता है, जोकि कई बार स्किन इंफेक्शन (skin infection) का कारण हो सकता है। एक मास्क को दोबारा इस्तेमाल के बाद आपको रैशेज या गंभीर एलर्जी हो सकती है।
और पढ़ें : नाक में पिंपल बन सकता है कई बीमारियों का कारण, कैसे पाएं इससे निजात?
[mc4wp_form id=”183492″]
हर 4 घंटे में अपना मास्क निकालें

अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एसोसिएशन हर 4 घंटे में 15 मिनट के लिए अपने मास्क को हटाने की सलाह दी है। यह आपकी त्वचा को आराम देने में मदद करेगा। बाहर तभी आप अपना मास्क उतारें, जब आप सोशल दूरी बनाकर रखें।
मास्क पहनने से पहले मॉश्चराइजर लगाएं
यदि आपकी त्वचा शुष्क हो जाती है, तो मास्क आपकी स्किन में जलन पैदा कर सकता है। एक नॉनपोजेनिक मॉश्चराइजर (Moisturizer) लगाने से आपकी त्वचा को हायड्रेट करने में मदद मिल सकती है। एक मॉश्चराइजर आपकी त्वचा और मास्क के बीच एक बाधा के रूप में भी काम कर सकता है।
सही मास्क चुनें
त्वचा की समस्याओं से बचने के लिए, आपके द्वारा पहने जाने वाले मास्क के प्रकार से भी सावधान रहें। ऐसा फेस मास्क पहनने की कोशिश करें ,जो कि चुस्त भी न हो ज्यादा और पहनने में फिट भी हो। सिंथेटिक कपड़े, नायलॉन या रेयान से बने मास्क से बचें। इस तरह के मास्क से पसीना भी अधिक आता है और स्किन प्रॉब्ल भी और बढ़ सकती है।