दालचीनी को लोग सिर्फ एक मसाले के रूप में ही जानते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है इंडियन डिशेस का जायका बढ़ाने वाली दालचीनी के फायदे स्वास्थ्य के लिहाज से भी काबिल-ए-तारीफ हैं। क्या आपको पता है? दालचीनी के औषधीय गुण पीसीओडी (PCOD), अर्थराइटिस (arthritis), डायबिटीज (diabetes) जैसी तमाम गंभीर बीमारियों से आपको सुरक्षित रखता है। दालचीनी को इंग्लिश में सिनेमन (cinnamon) के नाम से भी जानते हैं। दालचीनी की चाय, सिनेमन ऑइल (cinnamon oil) और दालचीनी का चूर्ण (cinnamon powder) सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं। “हैलो स्वास्थ्य” के इस आर्टिकल में दालचीनी के फायदे बताए गए हैं। साथ ही दालचीनी का उपयोग कैसे करें? इस बारे में भी बताया गया है।