एक जंगली झाड़ी का इस्तेमाल अस्थमा, गले के दर्द को ठीक करने में, अपचन को दूर करने, मसूड़ों की समस्याओं से निजात और खांसी आदि से राहत दिलाने में किया जाता है। आपको सुनकर हैरानी होगी लेकिन, यह सच बात है। अडूसा ऐसी ही एक औषधीय जड़ी बूटी है जिसे आमतौर पर वसाका या वासा या मालाबार नट्स के नाम से जाना जाता है। औषधीय गुण से भरपूर होने के कारण शरीर के लिए अडूसा के फायदे बेहिसाब हैं।