ये भी पढ़ेंः बादाम, अखरोट से काजू तक, गर्भावस्था के दौरान बेदह फायदेमंद हैं ये नट्स
मोटापा अर्थराइटिस (गठिया) के कारणों को प्रभावित करता है। मोटापा आपके जोड़ों पर अतिरिक्त भार,दर्द और परेशानी का कारण बन सकता है। लेकिन शायद इससे भी अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि फैट में मिलने वाले तत्व सूजन पैदा करने का कारण बनते हैं और यह पैर के दर्द में बड़ी भूमिका निभाते हैं। ऑस्टियोअर्थराइटिस हाथों, घुटनों, कूल्हों, पीठ और गर्दन में लक्षणों के साथ सबसे आम बीमारी है। स्पष्ट रूप से, अधिक वजन होने से घुटने के जोड़ों पर पड़ने वाला भार बढ़ जाता है, जिससे घुटनों में तनाव बढ़ता है। उदाहरण के लिए, यह अनुमान लगाया जाता है कि किसी व्यक्ति के शरीर का लगभग तीन से छह गुना तक चलते समय घुटनों पर वजन पड़ता है; शरीर का वजन बढ़ना उस दबाव को और बढ़ाता है।
ये भी पढ़ेंः मोटापा छुपाने के लिए पहनते थे ढीले कपड़े, अब दिखते हैं ऐसे
मोटापा और अर्थराइटिस एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। अतिरिक्त वजन बढ़ने से आपके जोड़ों पर अधिक तनाव पड़ता है और अर्थराइटिस यानि की घुटनों में दर्द की परेशानी शुरु हो सकती है। लेकिन फिजिकल एक्सरसाइज वजन घटाने के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन अर्थराइटिस (गठिया) से जुड़े जोड़ों का दर्द उस बढ़े हुए वजन को घटाना और भी मुश्किल बना सकता है। अर्थराइटिस के साथ एक्सरसाइज संभव है, लेकिन आपको इसके लिए एक प्रोफेशनल ट्रेनर या फिडिकल थेरेपिस्ट की मदद की जरुरत हो सकती है।
आपके शरीर का वजन आपके जोड़ों पर कितना दबाव डालता है, इससे आप आश्चर्यचकित हो सकते हैं। जॉन्स हॉपकिंस अर्थराइटिस सेंटर के अनुसार, आपके द्वारा लिए जाने वाले हर 10 किलो अतिरिक्त वजन के लिए, हर एक कदम के साथ 30 से 60 किलो का अतिरिक्त बल आपके घुटनों पर पड़ता है। इसी स्रोत का कहना है कि सामान्य वजन वाले पुरुषों के मुकाबले अधिक वजन वाले पुरुषों को घुटने के अर्थराइटिस विकसित होने की संभावना पांच गुना ज्यादा है।वहीं अधिक वजन वाली महिलाओं को घुटने का दर्द विकसित होने की संभावना चार गुना ज्यादा होती है।