लो कैलोरी डाइट प्लान (Very Low Calorie Diet – VLCD), यह प्रोफेशनल डॉक्टरों की देखरेख बनाई गई डाइट है, जिसमें कोई व्यक्ति एक दिन में 800 कैलोरी या उससे कम एनर्जी का भोजन कर सकता हैं। इस डाइट में आमतौर पर कम कैलोरी वाले शेक, सूप, दलिया या दूध वाले उत्पादों के साथ सामान्य हल्का भोजन किया जाता है। यह डाइट आमतौर पर उन लोगों के लिए हैं, जो मोटापे से ग्रस्त हैं।