कैसे करें?
- पैरों को जमीन पर फ्लैट रखते हुए स्विस बॉल पर बैठें।
- फिर स्टेबिलिटी बॉल पर अपनी पीठ को रेस्ट दें। अपने सिर के किनारों पर उंगलियों को रखकर सिर और गर्दन को सहारा दें।
- अपनी पीठ को एक्सरसाइज बॉल की तरफ धकेलें। अपनी गर्दन को स्पाइन की सीध में रखें।
- अपने शरीर के ऊपरी भाग को उठाएं और क्रंच करें।
- फिर पुरानी स्थिति में वापस आएं और प्रक्रिया को दोहराएं।
और पढ़ें : महिलाएं आज ही शुरू कर दें ये एक्सरसाइज, क्रंचेस के लाभ हैरान कर देंगे
स्विस बॉल एक्सरसाइज: कैसे चुनें सही स्विस बॉल?
अल्टीमेट फिटनेस जिम एंड स्पा के मेल कोच नितिन किशोर का कहना है कि “मसल्स स्ट्रेंथनिंग, चेस्ट, बैक, बॉडी पोश्चर सहित शरीर के सभी हिस्सों को मजबूती देने के लिए स्टेबिलिटी बॉल वर्कआउट काफी उपयोगी हैं। महिलाओं में ही नहीं, बल्कि पुरुषों में भी स्विस बॉल एक्सरसाइज करने का क्रेज बढ़ रहा है। लेकिन स्टेबिलिटी बॉल को खरीदते समय यह ध्यान दें कि उसका आकार आपकी लंबाई के अनुसार ही हो। स्विस बॉल्स के आकार अलग-अलग होते हैं। अपनी हाइट के हिसाब से ही सही एक्सरसाइज बॉल चुनें।’

स्विस बॉल एक्सरसाइजेज शरीर के ऊपरी हिस्से के विकास और मजबूती के लिए बहुत ही मददगार साबित होती हैं। फैट बर्न होने के साथ ही बॉडी में फ्लेक्सिबिलिटी भी आती है। स्टेबिलिटी बॉल वर्कआउट आप जिम या घर पर कर सकती हैं। स्विस बॉल के फायदे जानकर आप भी इसे खरीदने की सोच रहे होंगे। तो हम आपको बता देते हैं कि स्विस बॉल का प्राइज 500 से शुरू होता है जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं।
हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी प्रकार की चिकित्सा और उपचार प्रदान नहीं करता है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। आप स्वास्थ्य संबंधी अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है, तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं और अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते हैं।