3.ऑब्लीक्स मसल्स के लिए केबल प्रेसआउट
इस एक्सरसाइज की मदद से अंदरूनी ऑब्लिक मसल्स को मजबूत बनाया जा सकता है। इसे करने के लिए केबल मशीन को ऊपर सेट करें और मशीन की तरफ दाएं हाथ करके खड़े हो जाएं। अब केबल को दोनों हांथों से पकड़ कमर की तरफ लेकर लाएं। इस एक्सरसाइज को धीरे-धीरे करें। फिर इसे दूसरी तरफ से भी ऐसे ही करें।
और पढ़ें : एक्सरसाइज से पहले क्यों जरूरी है वार्मअप? खेलें क्विज और जानिए
4.लैंडमाइन एंटी रोटेशन प्रेस
इस एक्सरसाइज से बॉडी की सभी कोर मसल्स को मजबूत बनाकर उभारती है। इसके लिए बारबेल के एक सिरे को किसी कोने में स्थित करें और दूसरे सिरे पर वेट लगाएं। अब वेट वाले सिरे को छाती के सामने लेकर आएं और वेट को दाएं तरफ कमर तक लेकर जाएं। फिर चेस्ट के सामने लाते हुए बाईं ओर लेकर जाएं।
5.सिंगल आर्म ओवरहैड प्रेस
ऑब्लीक्स मसल्स के लिए सिंगल आर्म ओवरहैड प्रेस को वर्कआउट में शामिल करें। इस वर्कआउट को करने के लिए एक हांथ में डंबल लें और पैरों के बीच थोड़ा सा गैप बनाकर सीधे खड़े हो जाएं। अब अपने ग्लूटस को भीतर भीचें और कोर को मजबूत करें, जैसे कि कोई आपके गट (आंत) को पंच मारने वाला हो। और फिर डंबल को सर के ऊपर उठाएं। वापस से इसी मूवमेंट को करते हुए पहले की पॉजिशन में आ जाएं। अब दूसरे हांथ से भी इसे करें।
और पढ़ें : एथलीट्स से जिम जाने वालों तक, जानिए कैसे व्हे प्रोटीन आपके रूटीन में हो सकता है एड
6. ऑब्लीक्स मसल्स के लिए बाइसिकल क्रंचेज (bicycle crunches)
ऑब्लिक्स पर मेहनत करनी है या सिक्स पैक बनाने हैं तो आपके लिए बाइसिकल क्रंच जरूर करें। आमतौर पर अन्य तरह के क्रंचेज एब्स के किसी एक हिस्से पर ही काम करते हैं, जबकि बाइसिकल क्रंच एक साथ सिक्स पैक पर काम करते हैं। इसके लिए सबसे पहले जमीन पर पीठ के बल लेट जाएं और दोनों हाथों को सिर के नीचे लगा लें। इसके बाद पैरों से हवा में साइकिल चलाने की कोशिश करें। अपने शरीर के ऊपरी भाग को इसी स्थिति में ऊपर उठाएं, ऐसे में कोहनी से घुटने छूने चाहिए। तीन मिनट तक इसे करें दिन में कम से कम दो बार इसे कर सकते हैं।
और पढ़ें : प्रोटीन सप्लीमेंट (Protein Supplement) क्या है? क्या यह सुरक्षित है?
ऑब्लीक्स मसल्स बनाने के लिए कैसी हो आपकी डायट?
प्रोटीन
ऑब्लीक्स मसल्स बनाने के लिए प्रोटीन की जरुरत होती है। इसे पचाने में भी एनर्जी खर्च होती है। जिम जाने वालों को प्रति किलो वजन के हिसाब से एक से दो ग्राम के बीच प्रोटीन लेना चाहिए। मसलन अगर वजन 60 किलो तो पूरे दिन भर में प्रोटीन 60 से 120 ग्राम लें।
कार्बोहाइड्रेट
यह हमें काम करने की ऊर्जा देता है। प्रोटीन और फैट के मुकाबले यह बहुत जल्दी ग्लूकोज में बदल जाता है। अब आपको कितना कार्ब्स चाहिए ये डिपेंड करता है कि आपको कितनी कैलोरी चाहिए। अगर आपको रोज दो हजार कैलोरी चाहिए तो 250 ग्राम कार्बोहाइड्रेट लेना होगा।
कैलोरी
आपको दौड़ने-भागने से लेकर सांस लेने तक में कैलोरी की जरुरत होती है। इसके लिए अगर आपका वजन 100 किलो है तो आपको 100 गुणा 30 मतलब 3000 कैलोरी तक लेना होगा। अपने वजन को 30 से गुणा कर मात्रा तय कर लें।
और पढ़ें : लो कैलोरी एल्कोहॉलिक ड्रिंक्स के साथ सेलिब्रेट करें यह दीपावली
डाइट में क्या और कितना लें?
- 45 प्रतिशत कार्बोहाइड्रेट
- 15 प्रतिशत फैट
- 40 प्रतिशत प्रोटीन
इस बात का ध्यान रखें कि यह एक बेसलाइन है। जो कि शरीर की जरूरत के हिसाब से कम ज्यादा होना लाजमी है। वजन घटाने (weight loss) या बढ़ाने के लिए अपनी डाइट और वर्कआउट तय करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।