5, मांसपेशियों (Muscles) को करें मजबूत
बॉडी बिल्डिंग करने के लिए आपको भारी वजन भी उठाना पड़ता है। अगर आपके मसल्स मजबूत नहीं होंगे, तो आप भारी वेट नहीं उठा पाएंगे। अगर आपके मसल्स कमजोर होंगे और आप वजन उठाएंगे तो आपको चोट लग सकती है। इसलिए सबसे पहले अपनी मांसपेशियों को मजबूत करने पर ध्यान दें। अगर आपकी मांसपेशियां मजबूत होंगी, तो आपको न तो दर्द होगा न ही चोट लगेगी। इससे आप आराम से कोई भी व्यायाम कर सकते हैं।
6. जिम में अपना पार्टनर चुनें
ऐसा कहा जाता है कि अगर कॉम्पिटिशन होगा, तो ही आप अच्छे से प्रदर्शन कर पाते हैं और परिणाम भी अच्छे मिलते हैं। इसलिए, अगर आप जिम जा रहे हैं, तो वहां अपने लिए कोई पार्टनर चुन लें, ताकि आप दोनों एक समान एक्सरसाइज और अन्य सावधानियां बरतें। इससे आप दोनों एक दूसरे से प्रेरणा भी ले पाएंगे और सीख भी पाएंगे। इससे आपको कम समय में अच्छे परिणाम मिलेंगे। एक स्वस्थ कॉम्पिटिशन से ही अच्छे परिणाम मिलते हैं। ये भी बॉडी बिल्डिंग टिप्स (Bodybuilding tips) में से एक अच्छा टिप है।
और पढ़ें : कार्डियो एक्सरसाइज से रखें अपने हार्ट को हेल्दी, और भी हैं कई फायदे
7. अधिक व्यायाम करने से बचें
अगर आप बॉडी बिल्डिंग में नए हैं और इसे पहली बार कर रहें हैं, तो आपको खास सावधानियां बरतनी चाहिए। तनाव (Tension) में रहकर अधिक व्यायाम करने से बचें। ऐसा करने से आपको कोई फायदा नहीं होगा। धीरे-धीरे आगे बढ़ें। पूरा आराम करें और चिंता न करें। ध्यान रखें कि शरीर से पहले दिमाग कि ट्रेनिंग आवश्यक है। इस दौरान आपके शरीर में जो भी बदलाव आते हैं उन्हें भी ध्यान में रखें। अगर आपके शरीर को आराम चाहिए, तो आराम करें लेकिन, नियमित वर्कआउट (Workout) करना न छोड़ें।
8. बॉडी बिल्डिंग के साथ ही वॉर्मअप है जरूरी
बॉडी बिल्डिंग (Bodybuilding) की शुरुआत आप स्ट्रेचिंग और वॉर्मअप से करें। इससे आपके मसल्स मजबूत होंगे और चोट लगने का भय भी नहीं रहेगा। यही नहीं, आपका शरीर भी लचीला बनेगा। कोई भी व्यायाम करने से पहले इसे करने का सही तरीका अवश्य जान लें।
9. अच्छे से खाएं
बॉडी बिल्डिंग (Bodybuilding) करने के लिए आपको एनर्जी की जरूरत है और एनर्जी के लिए आपको सही न्यूट्रिशन (Nutrition) का होना जरूरी है। इसके लिए सही और संतुलित खाएं। आपके आहार में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट्स (Carbohydrate) होने चाहिए। अपने व्यायाम से पहले और बाद के आहार को भी ध्यान में रखें। इस दौरान प्रोटीन का आपके आहार में होना आवश्यक है, जो आपको चिकन, मछली, दूध, हरी सब्जियों आदि से प्राप्त होती है। इसके साथ ही अधिक से अधिक तरल पदार्थ लें।
और पढ़ें : फिटनेस के लिए कुछ इस तरह करें घर पर व्यायाम
10. पर्याप्त नींद लें
बॉडी बिल्डिंग के दौरान ध्यान रखें कि जितना हमारा आहार और व्यायाम (Workout) जरूरी है, उतना ही जरूरी है सोना। नींद (Sleep) वो समय होता है, जब आप आने वाले दिन के लिए अपने शरीर में ऊर्जा इकठ्ठा करते हैं। एक्टिव और अच्छे से कोई भी कार्य करने के लिए अच्छे से सोना बहुत जरूरी है। यही नहीं, जब हम सोते हैं तो हमारे मसल्स बढ़ते हैं और किसी भी हानि की पूर्ति भी इसी दौरान होती है। इसलिए अगर आप अच्छे से नहीं सोते हैं तो आज से पूरी नींद लेना शुरू कर दें।
11. घावों पर ध्यान दें और ठीक होने के लिए आराम करें
आप सप्ताह में सात दिन काम नहीं कर सकते। एक दिन आराम करें। या जिस दिन आप व्यायाम (Workout) नहीं करना चाहते उस दिन ब्रेक ले लें और खुद को ठीक होने का समय दें।
बॉडी बिल्डिंग करने के लिए आपको एक स्वस्थ लाइफस्टाइल (Healthy lifestyle) अपनाने की आवश्यकता है। बॉडी बिल्डिंग करने के दौरान और बाद में आपको स्मोकिंग, एल्कोहॉल, कैफीन और ऐसी चीजों से दूर रहना चाहिए। आपके लिए रोजाना पूरा आराम करना और आठ घंटे की नींद लेना भी जरूरी है। बॉडी बिल्डिंग करने के लिए आपको पूरा समय वर्कआउट करने की जरूरत नहीं है। खुद को पूरा समय दें उसके बाद फिर से व्यायाम शुरू करें। व्यायाम करना न छोड़े। उम्मीद है आपको ये बॉडी बिल्डिंग टिप्स काम आएंगे।