एब्स बनाना कोई एक-दो दिन या हफ्तों का काम नहीं है। इसलिए, अगर आपको शुरुआत में अच्छे परिणाम नहीं मिल पाएं, तो निराश न हों। लगातार मेहनत करते रहें। अगर आप रोजाना व्यायाम करेंगे और खाने पीने का ध्यान रखेंगे, तो अच्छे परिणाम अवश्य मिलेंगे। यही नहीं, इनसब तरीकों से आपके जीवन में सकारात्मकता भी आएगी।

एब्स के लिए वर्कआउट के साथ-साथ डायट पर भी ध्यान देना आवश्यक है। इसलिए हेल्दी डायट के लिए निम्नलिखित खाद्य पदार्थों का सेवन करें। जैसे:
फल और सब्जियां (Fruits and vegetables)
फल और सब्जियों में न्यूट्रिशन की मात्रा ज्यादा होती हैं। वहीं इनमें कैलोरी की मात्रा कम होती हैं। हरी सब्जियों एवं फलों में एंटीऑक्सिडेंट्स, फायबर, विटामिन एवं मिनिरल की मात्रा भरपूर होने की वजह से यह सेहत के लिए लाभकारी होने के साथ-साथ अगर आप एब्स वर्कआउट कर रहें, तो इन्हें अपने डेली डायट में शामिल करना आवश्यक होता है। हरी सब्जियां एवं फल अतिरिक्त फैट को कम करने में भी मददगार होती हैं और एब्स बनाने में भी सहायक होती हैं।
और पढ़ें : एथलीट्स से जिम जाने वालों तक, जानिए कैसे व्हे प्रोटीन आपके रूटीन में हो सकता है एड
साबुत अनाज (Whole grains)
ओट्स(Oats), बार्ली (Barley), बक्व्हीट (Buckwheat) एवं क्विनोआ (Quinoa) सेहत के लिए अत्यंत लाभकारी माना जाता है। इनसभी साबुत अनाजों के सेवन से शरीर का वजन संतुलित रहता है या अतिरिक्त वजन को कम किया जा सकता है। इनमें फाइबर की मात्रा उच्च होती है, जो डायजेशन को बेहतर बनाने के साथ-साथ ब्लड शुगर लेवल को भी बैलेंस्ड रखने में मदद करता है। साबुत अनाज में विटामिन, मिनिरल एवं एंटीऑक्सिडेंट की प्रचुर मात्रा ही इसे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी बनाती है।
नट्स एवं सीड्स (Nuts and seeds)
एब्स बनाने के लिए नट्स एवं सीड्स की भी अहम भूमिका होती है। इनमें फाइबर, प्रोटीन एवं हेल्दी फैट्स की प्रचुर मात्रा उपलब्ध होती है। इसलिए रोजाना अखरोट, बादाम, ब्राजील नट्स एवं पेकन नट्स का सेवन करें। वहीं सीड्स के लिए चिया सीड्स, अलसी एवं पम्पकिन सीड्स का सेवन करना लाभकारी माना जाता है।