एरोबिक्स एक्सरसाइज (Aerobic exercise)

एरोबिक्स वर्कआउट में हम आपने सबसे बड़े मसल्स का इस्तेमाल करते हैं। जैसे की पैरों, ग्लूट्स और कोर। एक साथ ही इन सभी मांसपेशियों के इस्तेमाल होने के कारण शरीर में एक अद्भुत तालमेल बनने लगता है, जिससे हमारी हृदय गति और सांस लेने की क्षमता भी तेजी से बढ़ने लगती है।
सभी एरोबिक एक्सरसाइज को कार्डियोवैस्कुलर एक्टिविटी माना जाता है। यही कारण है कि आप अक्सर जिम या अन्य जगहों पर एरोबिक्स की जगह कार्डियो शब्द सुन सकते हैं, लेकिन सभी कार्डियो एक्सरसाइज एरोबिक्स एक्सरसाइज नहीं होती हैं। दौड़ना, साइकिल चलाना और तेज चलना सभी एरोबिक एक्सरसाइज की लिस्ट में शामिल है।
एरोबिक्स वर्कआउट फॉलो करते हैं, तो क्या खाएं?
व्यायाम शुरू करने से पहले कम वसा वाले खाने का चयन करें। इसके साथ ही ध्यान रहे कि आपके आहार में कार्ब्स की मात्रा अधिक और प्रोटीन मध्यम होनी चाहिए। आप चाहें, तो बनाना स्मूदी का भी सेवन कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि वर्कआउट से 60 से 90 मिनट पहले आपको प्री वर्कआउट मील का सेवन करना चाहिए।
वर्कआउट पूरा होने पर अधिक कार्ब्स और प्रोटीन का सेवन करें। इस प्रकार के आहार जल्दी रिकवर होने में मदद करते हैं। आप चाहें, तो इसके लिए डार्क चॉक्लेट स्मूथी, नारियल पानी या लो फैट मिल्क का सेवन कर सकते हैं।
और पढ़ें : रीढ़ की हड्डी के लिए फायदेमंद ऊर्ध्व मुख श्वानासन को कैसे करें, क्या हैं इसे करने के फायदे जानें
पुश अप्स वर्कआउट (Push ups workout)

अपने वर्कआउट प्लान में पुश अप्स जरूर शामिल करें। कई लोगों का तो पुश अप्स व्यायाम सबसे पसंदीदा व्यायामों में से एक होता है। बिना किसी मशीन और बिना कोई खर्च किये ही इस वर्कआउट को आप अपने घर में कर सकते हैं। इस वर्कआउट से शरीर के सभी मांसपेशियों को मजबूती मिलती है और इसके साथ ही चेस्ट, बाइसेप्स और ट्राइसेप्स को भी टोन किया जा सकता है।
पुश अप्स वर्कआउट करते हैं, तो डायट में करें शामिल?
आप अपने डायट में प्रोटीन रिच खाने की चीजों को शामिल करें।