और पढ़ें : सेकेंड बेबी की प्लानिंग करते समय ध्यान रखें ये बातें
स्तनपान के फायदे बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए
अपना ध्यान रखना, सफल स्तनपान को बढ़ावा देने की दिशा में एक लंबा रास्ता तय कर सकता है। एक स्वस्थ आहार खाएं, बहुत सारे तरल पदार्थ पीएं और जितना संभव हो उतना आराम करें।
अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए, जितना हो सके आप स्तनपान कराएं। पर्यावरण को शांत और तनावमुक्त रखें। समर्थन के लिए अपने साथी और अन्य प्रियजनों को देखें। मदद के लिए पूछने से डरें मत। जिन दोस्तों ने सफलतापूर्वक स्तनपान कराया है वे जानकारी का एक अच्छा स्रोत हो सकते हैं। कई अस्पतालों और क्लीनिकों में स्तनपान सलाहकार उपलब्ध हैं। आपके बच्चे के डॉक्टर भी मदद करने में सक्षम हो सकते हैं।
और पढ़ें : बच्चों के लिए सिंपल बेबी फूड रेसिपी, जिन्हें सरपट खाते हैं टॉडलर्स
क्या मैं स्तनपान और फार्मूला-फीडिंग को मिला सकती हूं?
जन्म के बाद पहले छह महीनों के लिए विशेष स्तनपान की सलाह दी जाती है। स्तनपान के फायदे इतने है कि यह आहार ही बच्चे को सबसे अच्छा पोषण प्रदान करता है। फॉर्मूला स्तनपान को बाधित कर सकती है और साथ ही दूध की आपूर्ति को भी प्रभावित कर सकती है। हालांकि, कुछ माताएं स्तनपान और फॉर्मूला-फीडिंग को संयोजित करने में सक्षम हैं। जो महिलाएं स्तनपान के साथ फॉर्मूला फीडिंग कराती है वह यह दोनों चीजें मैनेज कर लेती हैं। महिलाएं समय के साथ यह मैनेज करना सिख लेती है। शुरूआत में महिलाओं को इसमें परेशानी हो सकती है लेकिन धीरे-धीरे उन्हें इसकी आदत हो जाती है।
और पढ़ें : जानिए शिशु को स्तनपान या बोतल से दूध पिलाने के फायदे और नुकसान
कुछ मामलों में हर मां शारीरिक रूप से अपने बच्चे को स्तनपान कराने में सक्षम नहीं होती है। दूध की कमी, शिशु के वजन में कमी, बीमारी, गोद लेने, सरोगेसी, और इसके अलावा बहुत से कारणों से एक मां स्तनपान नहीं कर सकती है। शिशुओं के जीवन के पहले साल के दौरान मां का दूध बेहतर होता है। यह भी ध्यान रखना जरुरी है कि बेबी फॉर्मूला को अलग-अलग तरह से तैयार किया जाता है और फॉर्मूला चुनने से पहले माता-पिता को उसके बारे में रिसर्च कर लेनी चाहिए। स्तनपान के फायदे बच्चे की सेहत पर नजर आता है। मां का दूध बच्चे के पोषण का पहला और सबसे जरूरी सामान है।