डिलिवरी के बाद मां बच्चे को स्तनपान (Breastfeeding) कराती है। लेकिन, साथ में उसे यह भी चिंता लगी रहती है कि वह अब अपने स्तनों का ध्यान कैसे रख पाएगी। इसके लिए स्तनपान कराने वाली महिला को ठीक तरह की ब्रा (Bra) पहननी चाहिए। जिससे उसे ना तो स्तनपान कराने में समस्या न हो और स्तनों का आकार भी ठीक रहे। हैलो स्वास्थ्य औपको बताएगा कि आप किस तरह की ब्रा स्तनपान के दौरान कैसी ब्रा (Bra During Breastfeeding) पहन सकती हैं।