आजकल मां की जरूरतों का ख्याल रखते हुए बाजार में नर्सिंग ब्रा भी मौजूद है। यह ब्रा मां और शिशु दोनों के लिए बेहद आरामदायक होती हैं। इस ब्रा में लगे बैंड को आप अपनी सुविधानुसार एडजस्ट कर सकती हैं। इसमें सामान्य ब्रा से अधिक हुक होते हैं, जिससे आप ढीला और टाइट कर सकती हैं। स्तनपान करते समय स्तनों के आकार का बढ़ना सामान्य बात है ऐसे में नर्सिंग ब्रा (Nursing Bra) के कप साइज बड़े होते हैं। जिससे स्तनों पर दबाव नहीं पड़ता है।
फीडिंग ब्रा (Feeding Bra) से हो सकती हैं झंझट फ्री

मां की सुविधा के मद्देनजर फीडिंग ब्रा का चलन तेजी में है। ज्यादातर मांएं इस ब्रा को इसलिए भी चुनती है क्योंकि ब्रा को खोलने और बंद करने की झंझट से छुटकारा पा जाती हैं। फीडिंग ब्रा आगे की तरफ से खुल जाती हैं। जिससे बच्चे को स्तनपान कराने में आसानी होती है।
और पढ़ें : नवजात शिशु को ब्रेस्ट मिल्क फिडिंग कराने के टिप्स
पैडेड ब्रा (Padded bra) से बचा सकती हैं लीकेज के निशान से
स्तनपान के दौरान स्तनों से दूध का लीक होना एक आम बात है। साथ ही दूध लीक होने से कपड़े पर निशान भी पड़ जाते हैं। जो देखने में अच्छा नहीं लगता है। पैडेड ब्रा में अंदर पैड्स लगे रहते हैं, जो रिमूवेबल होते हैं। इन पैड्स को आप आसानी से ब्रा से अलग निकाल कर सूखा सकती हैं। पैड होने के कारण ये ब्रा लीक हो रहे दूध को सोख लेती है और कपड़ों को खराब नहीं होने देते हैं।
अंडरवायर ब्रा (Underwire bra) को कहें ‘न’
विशेषज्ञों का मानना है कि स्तनपान कराने वाली मां को अंडरवायर ब्रा कभी नहीं पहननी चाहिए। इस तरह के ब्रा से स्तनों पर दबाव पड़ता है। अंडरवायर ब्रा स्तनों में दर्द, खुजली और अन्य समस्याएं पैदा कर सकती है।
ये सभी ब्रा आपके स्तनपान के एक्सपीरिएंस को और ज्यादा सुखद बनाएंगे। कई महिलाओं का एक सामान्य सवाल होता है कि क्या वे स्तनपान के दौरान ब्रा पहने पूरे दिन रख सकती हैं। इस सवाल का जवाब है ‘हां’। ज्यादातर महिलआएं स्तनपान के दौरान ब्रा नहीं पहनती हैं। इसके पीछे का कारण बच्चे को दूध पिलाने के दौरान होने वाली असुविधा है। ब्रा ना पहनने से आपके स्तनों का शेप बिगड़ सकता है। इसलिए सुझाए गए ब्रा को आप ट्राई कर सकती हैं। ब्रा को आरामदायक बनाने के साथ आजकल उसकी खूबसूरती का भी ख्याल रखा जा रहा है। ये तो बात हो गई स्तनपान के दौरान ब्रा पहनने की, आइए अब बात करते हैं ब्रा न पहनने के फायदे के बारे में।
स्तनपान के दौरान ब्रा न पहनने से होते हैं निम्न फायदें